Feedburner Kya Hai Blog Subscribe Ke Liye Feedburner Account Kaise Banaye Banaye

Hello Everyone आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे Feedburner Kya Hai Blog Subscribe Ke Liye Feedburner Account Kaise Banaye Banaye? सबसे पहले में आप को बता देता हु Feedburner Google की ही  फ्री सर्विस है, Feedburner Account बनाके हम अपने ब्लॉग का Traffic Increase कर सकते है इसके लिए सबसे पहले हमे Feedburner पर Account बनाना पड़ेगा, अकाउंट बनाने के बाद हमे अपने ब्लॉग में Subscribe Widget लगाना पड़ेगा।

उसके बाद कोई भी Visitors हमारे Blog आयेगा और उसको हमारा ब्लॉग पसंद आया तो हमारे Blog Subscribe करेगा. Subscribe करने के बाद जब भी हम कोई पोस्ट Publish करेगे तो उसको एक Notifications जायेगा, Notifications जाने से वो हमारे Blog पर visit करेगा.जिससे हमारे Blog का Traffic बढेगा , Blog Subscribe Ko  Short Post Send Kaise Kare इसके लिए आप इस पोस्ट को रीड करे।

Feedburner Kya Hai

Live Chat Widget Blogspot Blog Me Kaise Add Kare Ya Lagaye दोस्तों Blog के Traffic कितना जरूरी है इस बात को आप अछे तरीके से जानते है.अपने Blog को पोपुलर बनाने के लिए हमे बहुत मेहनत करनी पडती है.इस लिए आज हम आप को बताएँगे Blog पोस्ट की Email डिलीवरी के Feedburner Account Kaise बनाते है अगर आपने अभी Feedburner पर Register नहीं किया है या Feedburner खाता नहीं बनाया तो बना लीजिये क्युकी ये Google की Free Service है.और Google खास कर Blog के लिए ही इसे बनाया है।

अब आप समझ गये होंगे Feedburner Kya Hai और आप ये भी समझ गये होंगे अपने Blog के लिए Feedburner पर Account बनाके Subscribe Widget लगाना कितना जरूरी है चलिए अभी सीखते है, फीडबर्नर खाता कैसे बनाएं Feedburner पर Register करना बहुत ही आसन है बस आप निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहले आप Feedburner पर जाये।

स्टेप 2: बॉक्स में अपने Blog का लिंक डाले फिर Nex पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अगले स्टेप में एक न्यू पेज ओपने होगा उसमे पहले वाले को सेलेक्ट करे

स्पेप 4: फिर Next पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अगले पेज में आप अपना Feedburner नाम Change कर सकते हो अपना Feedburner एड्रेस सेट कर सकते हो, सब सेट करने के बाद Next पर क्लिक करे।

स्टेप 6: अब फिरसे Next पर क्लिक करे।

स्टेप 7: अब भी आप को Next पर क्लिक करना है।

स्टेप 8: अगले स्टेप में अगर आप जानना चाहते हो हमारे Feed पर कितने क्लिक हो रहे है तो इन को टिक मार्क करे वरना इसे ऐसे ही रहने दे फिर Nex पर क्लिक करे।

स्टेप 9: अब आपका Feedburner अकाउंट बन गया है. और  Successfully का मेसेज आप को दिखाई देगा.
Feedburner Account बनाने के बाद Feed को अपने ब्लॉग में अड़ करना पड़ता है.तो आइये Feedburner के फीड को Blog में कैसे अड़ करते है।

Feedburner Feed Blog Me Kaise Add KARE 

स्टेप 1: सबसे पहले अपना Feedburner Url कॉपी करे, कॉपी करने के लिए अपने Feedburner पर क्लिक करे।

फिर Edit Feed Details पर क्लिक करके कॉपी करले.सहायता के लिये स्क्रीन शॉट देखे

स्टेप 2: अब अपने के Dashboard में जाये।

स्टेप 3: Settings पर क्लिक करे फिर Other पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Post Feed Redirect URL के सामने अपनी Feed Url Past करके Save Settings पर क्लिक करे।

Feedburner Feed को Blog में Add करने के बाद Subscribe Widget Blog में Add करना पड़ता है.तभी रीडर आप ले ब्लॉग को Subscribe कर सकेगा.तो आइये अभी आगे बढ़ते है और सिख लेते है Subscribe Widget Blog में कैसे ऐड करे।

 Blog Subscribe Ke Liye Subscribe Widget Blog Me Kaise Lgaye 

स्टेप 1: Layout पर क्लिक करे।

स्टेप 2: Add a Gadget क्लिक करे।

स्टेप 3: अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी उसमे Follow By Email पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब इसे Save पर क्लिक करके Save करदे।

आप ये भी पढ़े 

Previous articleTop 9 Shortener Websites Online Paise Kamane Ke liye
Next articleGoogle Account क्या है पूरी जानकारी 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here