Windows 10 में New User Account कैसे बनाये

इसलिए एक में आप जानेंगे, Windows 10 में New User Account कैसे बनाये पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था Google Chrome पर Multiple New profiles कैसे बनाएं, कंप्यूटर में लोकल यूजर भी उसी प्रकार से काम करता है, जिस प्रकार से गूगल क्रोम ब्राउजर में न्यू प्रोफाइल, जिस प्रकार से गूगल क्रोम ब्राउजर में प्रोफाइल बनाने के बाद उस यूजर को एक अलग क्रोम ब्राउज़र यूज करने के लिए मिल जाता है, उसी प्रकार कंप्यूटर में लोकल यूजर को भी एक अलग कंप्यूटर यूज करने के लिए मिल जाता है।

कहने का मतलब लोकल यूजर किसी भी दूसरे यूजर के पर्सनल डाटा को Access नहीं कर पाएगा, यदि आपके परिवार में चार पांच सदस्य हैं, और सभी एक ही कंप्यूटर को यूज करते हैं तो उनके लिए आप अलग अलग लोकल यूजर अकाउंट बना सकते हैं, और उसको सौंप सकते हैं, जिससे यह होगा कि कोई भी एक दूसरे के डाटा से छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा।

कंप्यूटर में लोकल यूजर बनाने का एक फायदा यह भी है, मान लीजिये आपके कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर, फायरफॉक्स ब्राउजर, ओपेरा ब्राउजर को एक कंप्यूटर यूजर यूज करता है, तो जब आप दूसरा लोकल अकाउंट बनाएंगे तो वह भी अपने अकाउंट में इन ब्राउजर को यूज कर सकता है, क्योंकि किसी भी एक अकाउंट की पर्सनल डिटेल दूसरे अकाउंट में नहीं रहती है।

लोकल यूजर बनाने के बाद कंप्यूटर उसी प्रकार से ओपन होगा, जिस प्रकार से हम विंडोज इंस्टॉल करके कंप्यूटर को पहली बार ओपन करते हैं, और उसमें कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं रहता है, तो अब आप जान गए है, लोकल यूजर बनाने के क्या फायदे हैं और यह कैसे काम करता है।

Windows 10 में New User Account कैसे बनाये

Windows 10 में New User Account कैसे बनाये

विंडोज 10 में लोकल यूजर अकाउंट बनाने के 2 तरीके है, पहला तरीका कंप्यूटर मैनेजमेंट के द्वारा और दूसरा तरीका विंडोज सेटिंग के द्वारा, हम आपको दोनों तरीके बता रहे हैं।

Computer Management से लोकल यूजर अकाउंट कैसे बनाएं

  1. सबसे पहले Start बटन पर जहां पर विंडोज का आइकन दिखाई दे रहा है उस पर राइट क्लिक कीजिए।
  2. फिर Computer Management ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  3. अब एक न्यू विंडो ओपन होगी उसमें आपको Local user and Groups पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद users पर क्लिक करना है।
  5. उसके बाद आपके कंप्यूटर में जितने भी users है सब आपको दिखाई देंगे, अब New User बनाने के लिए सफेद खाली जगह पर राइट क्लिक कीजिए।
  6. उसके बाद New User… ऑप्शन पर क्लिक कीजिए या फिर आप User ऑप्शन पर राइट करके भी लोककल यूजर बना सकते है।
  7. फिर यूजरनाम टाइप करें, फुल नाम टाइप करें, डिस्क्रिप्शन के अंदर आप कुछ डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं, नहीं तो इसको खाली भी छोड़ सकते हैं, इसी प्रकार आप पासवर्ड लगाना चाहते हैं तो अपना पासवर्ड टाइप करें, नहीं तो इसको खाली भी छोड़ सकते हैं, उसके बाद नीचे Create बटन पर क्लिक करें।

कंप्यूटर में लोकल यूजर अकाउंट बनाने का दूसरा तरीका

  1. सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करके Settings के आइकन पर क्लिक कीजिए।
  2. उसके बाद विंडोज 10 की सेटिंग ओपन हो जाएगी अब आपको Accounts ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद family & other users पर क्लिक करे।
  4. अब add someone else to this pc आप्शन पर क्लिक करे।
  5. उसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा, आपको ईमेल और फोन नंबर डालने के लिए बोला जाएगा, लेकिन यहां पर आपको कुछ नहीं डालना है, आपको नीचे वाले ऑप्शन I don’t have this person’s sign-in information पर क्लिक कर देना है।
  6. उसके बाद फिर एक न्यू पेज ओपन होगा, यहां पर भी आपको कुछ नहीं डालना है, आप को सबसे नीचे वाले Add a user without a Microsoft account ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  7. अब एक न्यू पॉपअप विंडो ओपन होगा, जिसमें अपना यूजर नेम टाइप करें, अपने अकाउंट के पासवर्ड लगाना चाहते हैं तो अपना पासवर्ड टाइप करें, नहीं तो इसको खाली भी छोड़ सकते हैं, फिर नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, इतना करते ही आपके कंप्यूटर में न्यू यूजर अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

कंप्यूटर, लैपटॉप में न्यू यूजर अकाउंट कैसे बनाएं वीडियो

कंप्यूटर लैपटॉप में न्यू लोकल अकाउंट बनाने के लिए हमने आपको 2 तरीके बताएं है। यदि कोई बात समझ में नहीं आई है तो हमने इसके उपर वीडियो भी बनाया है, आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर समझ सकते हैं, विंडोज कंप्यूटर में लोकल यूजर अकाउंट कैसे बनाते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए हैं, Windows 10 में New User Account कैसे बनाये, यदि आपके परिवार में कई सदस्य हैं और सभी एक ही कंप्यूटर को यूज करते हैं तो आप उन सब के लिए अलग-अलग लोकल यूजर अकाउंट बना सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपके लिए यह जानकारी मददगार साबित होगी, यदि हां तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleSystem Restore Point क्या है – विंडोज 10 में रिस्टोर पॉइंट कैसे बनाएं
Next articleWindows 10 मैं बैकग्राउंड डाटा ऑफ कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।