System Restore Point क्या है – विंडोज 10 में रिस्टोर पॉइंट कैसे बनाएं

विंडोज 10 में System Restore Point बहुत ही कमाल का फीचर है, लेकिन बहुत ही कम लोग इसके बारे में जानते हैं, Restore Point क्या है, आज हम इसी पर विस्तार से चर्चा करेंगे, System Restore Point क्या है, Windows 10 में System Restore Point कैसे बनाये, और जरूरत पड़ने पर System Restore Point का उपयोग कैसे करें।

इससे पहले हमने आपको बताया था, Windows 10 Active Hours क्या है और इसे कैसे यूज़ करे, यह भी विंडोज 10 का बहुत ही कमाल का फीचर है, इस फीचर के द्वारा काम करते समय आप विंडो 10 को ऑटोमेटिक अपडेट होने से रोक सकते हैं, इसके अलावा Windows 10 में New User Account कैसे बनाये, के बारे में हम आपको बता चुके हैं। अब जानते हैं विंडो 10 में System Restore Point क्या है और यह कैसे काम करता है।

System Restore

System Restore : कभी-कभी अचानक से हमारे सिस्टम में खराबी आ जाती है, सिस्टम हैंग हो जाता है, वह चाहिए किसी भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने से हो, या फिर कंप्यूटर में वायरस आ जाने से, ऐसी स्थिति में हम सिस्टम को रिस्टोर कर सकते हैं, लेकिन रिस्टोर करने से सिस्टम वापस उसी स्थिति में आ जाता है, जिस स्थिति में हमने विंडोज इंस्टॉल किया था, इससे कंप्यूटर की स्पीड तो बढ़ जाती है, लेकिन वह सभी सॉफ्टवेयर डिलीट हो जाते हैं जो विंडोज इंस्टॉल करने के बाद स्थापित किया था।

System Restore Point क्या है?

System Restore Point क्या है - विंडोज 10 में रिस्टोर पॉइंट कैसे बनाएं

System Restore Point आपको उसी स्थिति में वापस जाने की अनुमति देता है, जिस स्थिति में आपने System Restore Point Create किया था । चलिए System Restore Point कैसे काम करता है, इसको विस्तार से समझते हैं।

मान लीजिए आपने अभी कंप्यूटर पर विंडोज इंस्टॉल किया है, और उसमें अपने जरूरी सॉफ्टवेयर, ड्राइवर सब इंस्टॉल कर लिया है, अब आपका कंप्यूटर अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है, कंप्यूटर काफी अच्छी स्पीड है और बहुत ही अच्छे से काम कर रहा है, इस स्थिति में आप एक System Restore Point बना सकते हैं।

उसके बाद कभी भी कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते समय या फिर किसी भी कारण से, विंडोज में खराबी आ जाती है, सिस्टम हैंग हो जाता है, तो आप System Restore Point को रिस्टोर करके वापस उसी स्थिति में लौट सकते हैं, जिस स्थिति में आपने Restore Point Create किया था। Restore Point मैं सॉफ्टवेयर, ड्राइवर और सिस्टम की सेटिंग शामिल होती है।

तो अब आप समझ गए होंगे, विंडोज 10 में रिस्टोर पॉइंट कैसे काम करता है और यह आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है, चलिए अब जानते हैं विंडोज 10 पर रिस्टोर पॉइंट बनाकर कैसे यूज़ करें।

Windows 10 Free Activate Kaise Kare Without Product Key

Windows 10 में Restore Point कैसे बनाये

स्टेप 1 – सबसे पहले taskbar पर नीचे की तरफ सर्च बार में create a restore point टाइप करें, फिर ऊपर की तरफ create a restore point पर क्लिक करें ।

स्टेप 2 – अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगा, protection settings बॉक्स में C- Drive को select करके Configure पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अब एक न्यू पॉपअप ओपन होगा, Turn on system protection को टिक मार्क करके Apply फिर OK पर क्लिक करें।

स्टेप 4 – अब Configure के नीचे Create बटन पर क्लिक करें, फिर एक पॉपअप ओपन होगा अपने restore point का नाम टाइप करें, और फिर से Create बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – अब कुछ ही देर में आपका सिस्टम रिस्टोर प्वाइंट बन जाएगा, अब जो विंडो खुला है उसको Close करके OK बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Windows 10 Me Local User Account Ko Remove/Delete Kaise Kare

विंडोज 10 में Restore Point का उपयोग कैसे करें

ऊपर बताए गए स्टेप्स का पालन करके आपने Restore Point तो बना लिया है, अब बात आती है Restore Point का उपयोग कैसे करें, जब भी आपके सिस्टम में कोई भी खराब हो जाती है, आप चाहते हैं आपका कंप्यूटर वापस उसी स्थिति में आ जाए जिस स्थिति में आपने Restore Point Create किया था, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

स्टेप 1 – ऊपर बताए गए अनुसार Taskbar के सर्च बॉक्स में create a restore point टाइप करके restore point को ओपन करें।

स्टेप 2 – अब जो पॉपअप विंडो ओपन हुआ है, उसमें System Restore पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अब NEXT बटन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 4 – अब आपने जितने भी Restore point बनाए हैं, वह सब आपको दिखाई देंगे, किसी भी point को select करे, Scan for affected programs पर क्लिक करके आप जान सकते हैं, इस सेटिंग को रिस्टोर करने से, आपके कौन कौन से programs affected होंगे, यानी कौन-कौन से प्रोग्राम डिलीट हो जाएंगे, उसके बाद NEXT बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – उसके बाद Finish button पर क्लिक कर दीजिए, अब एक पॉपअप ओपन होगा जिसमें restore point confirm करने के लिए बोला जाएगा, YES बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होगा और उसी स्थिति में आ जाएगा, जिस स्थिति में restore point create किया था।

विंडोज 10 में रिस्टोर पॉइंट कैसे बनाएं वीडियो

तो मुझे उम्मीद है अब आप, जान गए हैं और सीख चुके हैं, System Restore Point क्या है – Windows 10 में Restore Point कैसे बनाये और इसका उपयोग करे, Restore Point आपको पुरानी स्थिति में लौटने की अनुमति प्रदान करता है, कंप्यूटर को पूरी तरह से सेटअप करने के बाद, Settings का Restore Point जरूर बनाना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर कभी भी इसको Restore कर सके।

Previous articleWindows 10 logIn Pin or Password Kaise Hataye Ya Remove Delete Kare
Next article5 Best Mobile Hacking Apps Hindi 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT