क्योरिटी के लिए हम अपने सिस्टम में लॉगइन पासवर्ड लगाकर रखते हैं, ताकि कोई भी हमारी परमिशन के बिना कंप्यूटर को ऑन ना कर सके, लेकिन कभी-कभी हमें कंप्यूटर को दिन में कई बार रीस्टार्ट करने की जरूरत पड़ जाती है, अब कंप्यूटर को फिर से ऑन करने के लिए हम जितनी बार कंप्यूटर को रीस्टार्ट करेंगे, उतनी बार हमें लॉगइन पासवर्ड या पिन डालना पड़ेगा, तभी हमारा कंप्यूटर ऑन होगा।
अगर हम कंप्यूटर में लॉगिन पासवर्ड लगाकर नहीं रखते हैं, तो कंप्यूटर अपने आप रीस्टार्ट हो जाता है, लेकिन Windows 10 में logIn Pin लगा कर रखने पर कंप्यूटर को ऑन करते समय हमें logIn Pin या Password डालने का इंतजार करना पड़ता है, कि कब कंप्यूटर में लॉगइन पासवर्ड डालने का ऑप्शन आए और हम कंप्यूटर में अपना पासवर्ड डालकर ऑन करें, इससे हमारा टाइम भी खराब होता है।
जब हमें कंप्यूटर को कई बार रीस्टार्ट करना पड़ जाता है, तब हमें गुस्सा भी आता है, तब हमारे दिमाग में एक ही बात आती है, कंप्यूटर में लॉगिन पासवर्ड को कैसे हटाए, कंप्यूटर में लॉगिन पासवर्ड को डिलीट कैसे करें, कंप्यूटर में लॉगिन पासवर्ड को रिमूव कैसे करें, और लॉगिन पिन पासवर्ड भूल जाने पर तो बहुत ही बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है।
इस प्रकार की समस्या का सामना करते हुए भी बहुत से कंप्यूटर यूजर जानकारी नहीं होने की वजह से कंप्यूटर में Windows password लॉगिन पासवर्ड को नहीं हटा पाते हैं, इस पोस्ट में आपको windows 10 का logIn Pin और Password कैसे हटाये या Windows password कैसे तोड़े की पूरी जानकरी दी जा रही है।
Windows 7, Windows 8 में लॉगिन पासवर्ड डिलीट करने का आप्शन कुछ अलग हो सकता है, मैंने यह प्रयोग Windows 10 में टेस्ट किया है, इसलिए मैं आपको विंडोज 10 logIn Pin or Password हटाने के बारे में बता रहा हु।
इससे पहले भी हम आपके साथ विंडोज कंप्यूटर के बारे में बहुत सी पोस्ट शेयर कर चुके हैं, Windows 10 Tips And Tricks 2019 {Windows 10 Hidden Features} अगर आप अपने सिस्टम में Windows 10 यूज करते हैं, तो इस पोस्ट को आप को जरूर पढ़ना चाहिए, यह पोस्ट आपको विंडोज 10 को यूज करने में बहुत ही मददगार साबित हो सकती है, अगर आप Windows 10 के ऑटोमेटिक अपडेट से परेशान है तो आप इस पोस्ट को रीड करें, विंडोज 10 में ऑटोमेटिक अपडेट कैसे बंद करें ।
अगर आप विंडोज 7, विंडोज 8 यूजर है तो Windows 7/8 Me Auto Update में ऑटोमेटिक अपडेट कैसे बंद करें, इस पोस्ट को रीड करें, अगर आप विंडोज 10 को जेनुइन तरीके से फ्री में एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती है, तो आप इस पोस्ट को भी पढ़ें, विंडोज 10 को फ्री में एक्टिवेट कैसे करें.
Windows 10 का logIn Pin Password क्यों हटाये?
- अगर आप घर पर कंप्यूटर या लैपटॉप यूज़ करते हैं, और आपके घर पर कंप्यूटर को छेड़छाड़ करने के लिए कोई भी नहीं है, तो आपको अपने कंप्यूटर में लॉगिन पासवर्ड को हटा कर ही रखना चाहिए, क्योंकि कंप्यूटर में विंडोज लॉगइन पासवर्ड तभी लगाना चाहिए, जब कोई हमारे कंप्यूटर को छेड़छाड़ करने वाला हो या छेड़छाड़ करता है।
- कंप्यूटर में विंडोज लॉगइन पासवर्ड कंप्यूटर की सिक्योरिटी के लिए लगाया जाता है, लेकिन अगर आप कभी लॉगइन पासवर्ड भूल जाते हैं, और आपको पासवर्ड रिसेट करना नहीं आता है तो ऐसी कंडीशन में आपको विंडोस को फॉर्मेट भी करना पड़ सकता है।
- कंप्यूटर में विंडोज लॉगइन पासवर्ड लगाकर रखने से कंप्यूटर रीस्टार्ट होने में भी अधिक समय लेता है इसलिए अगर आप कंप्यूटर को फास्ट रीस्टार्ट या ऑन करना चाहते हैं, तो आपको अपने कंप्यूटर में लॉगिन पासवर्ड को हटा देना चाहिए।
- विंडोज लॉगइन पासवर्ड व पिन लगाकर रखने से जितनी बार हम कंप्यूटर को रीस्टार्ट या ऑन करते हैं, उतनी बार ही अपना लॉगइन पासवर्ड व पिन डालना पड़ता है, जिसकी वजह से हमारा टाइम भी खराब होता है।
आप ये भी पढ़े
- कंप्यूटर में किसी भी Software या Program को लॉक कैसे करे
- Pendrive {SD Card/Memory Card} Lock Kaise Kare?
- Computer Ya Laptop Ko Pendrive Se Lock Or Unlock Kaise Kare
- Computer Se Virus Ko Kaise Hataye Ya Nikale.Delete Remove Virus Permanently
- Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare
Windows 10 logIn Pin or Password Kaise Hataye Ya Remove Delete Kare
Windows 10 में लॉगिन पासवर्ड हटाना बहुत ही सरल है, इसके लिए मैंने एक वीडियो भी बनाया है जिसको मैंने पोस्ट के लास्ट में ऐड किया है, आप हमारे वीडियो को देखकर भी Windows 10 में लॉगइन पासवर्ड को रिसेट, डिलीट रिमूव कर सकते हैं, इसके लिए आप निम्न Steps को फॉलो करें।
कंप्यूटर लैपटॉप का लोगों पिन पासवर्ड कैसे हटाए इसके 3 तरीके – कंप्यूटर का पासवर्ड कैसे तोड़े
यदि आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप का लॉगिन पासवर्ड हटाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें, जिसके अंदर मैंने 3 तरीके बताएं है, आप किसी भी एक को आजमा कर अपने कंप्यूटर का लॉगिन पासवर्ड डिलीट कर सकते हैं।
कंप्यूटर का पासवर्ड डिलीट कैसे करें, इसके लिए हमने वीडियो भी बनाया है, आप नीचे दिए गए वीडियो को देख कर भी सकते हैं।
Windows 10 का logIn Pin और Password कैसे हटाए या रिमूव करें पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप बेझिझक कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे, हम आपके लिए रोज ऐसी ही इंटरेस्टिंग पोस्ट लिखते रहते हैं, इसलिए आप हमारे ब्लॉग व युटुब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें, ताकि हम जो भी पोस्ट वीडियो डालें उसकी नोटिफिकेशन आपको मिलती रहे, और आप हमारी पोस्ट, वीडियो सबसे पहले पढ़ पाए और देख पाए।
यह तरीका विंडोज 10 के लिए है
Mere lactop ka nahi hat raha hai