Windows 10 मैं बैकग्राउंड डाटा ऑफ कैसे करें

अगर आप अपने सिस्टम में Window 10 यूज कर रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको Windows 10 मैं बैकग्राउंड डाटा ऑफ कैसे करें, बताने जा रहे हैं, Window का बैकग्राउंड डाटा ऑफ करके आप फालतू के इंटरनेट डाटा को खर्च होने से बचा सकते हैं, यानी अपने इंटरनेट डाटा को सेव कर सकते हैं।

Windows 10 मैं बैकग्राउंड डाटा ऑफ क्यों करे?

अगर आप Limit Internet Data Plan यूज़ करते हैं तो आपके लिए Windows 10 में Restricted Data On करना फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि Window 10 में बहुत सी ऐसी सर्विस होती हैm जो बैकग्राउंड में अपने आप चलती रहती है, बैकग्राउंड में चलने के कारण यह इंटरनेट डाटा को भी खर्च करती रहती है, जिसके कारण हमारा इंटरनेट डाटा बहुत ही जल्दी समाप्त हो जाता है।

Windows 10 मैं बैकग्राउंड डाटा ऑफ कैसे करें

Windows 10 मैं बैकग्राउंड डाटा ऑफ कैसे करें

Window 10  में Metered Connection का ऑप्शन दिया हुआ है, जिसको ऑन करके आप फालतू के इंटरनेट डाटा को खर्च होने से बचा सकते हैं, Metered Connection on करने के बाद कम इंटरनेट डाटा में ही आप अधिक से अधिक इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं, क्योंकि उसके बाद आपका बैकग्राउंड डाटा खर्च नहीं होगा।

बहुत से कंप्यूटर यूजर को विंडो टेन के इस फीचर्स के बारे में मालूम नहीं होने के कारण उनका फालतू का इंटरनेट डाटा खर्च होता रहता है और इसकी वजह से उन्हें इंटरनेट की स्पीड भी पूरी नहीं मिल पाती है अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आज के बाद आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

इससे पहले मैंने आपको बताया था Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare Ya Windows 10 Me Auto Update Band Kaise Kare अगर आपने इस पोस्ट को रीड नहीं किया है तो एक बार इसको रीड जरूर करें, लेकिन अगर आप अपने सिस्टम में Windows 7 Window 8 यूज करते हैं तो Windows 7/8 Me Auto Update Off Kaise Kare Ya Windows 7/8 Me Automatic Update Band Kaise Kare आप इस पोस्ट को रीड  करें।

Window 10 का Metered Connection on एक ऐसा पिक्चर है जिसको ऑन करके हम कम इंटरनेट डाटा में ही अधिक से अधिक इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं और हमारे फालतू के इंटरनेट डाटा खर्च होने से बचा सकते हैं, दूसरी बात इस को ऑन करने से Computer Me Internet Ki Speed भी बढ़ जाएगी, अब आप समझ गए होंगे Metered Connection क्या है।

आप ये भी पढ़े 

Windows 10 में Metered Connection On कैसे करे

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था Window 10 में बैकग्राउंड डाटा को बचाने के लिए Metered Connection On करना पड़ेगा, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप Metered Connection Enable कर सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करें।

स्टेप 2: अब आपको Network Setting में जाना है Network Setting में जाने के लिए Setting पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Network & internet  पर क्लिक करें, फिर Advanced options पर क्लिक करे।

Metered Connection On

स्टेप 4: अब यहां पर आपको Metered Connection Off दिखाई देगा बटन पर क्लिक करके Metered Connection On कर देना है सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें।

अब आपके कंप्यूटर में Metered Connection Enable हो गया है, अब आप इंटरनेट सर्फिंग करेंगे तो आपका फालतू का इंटरनेट डाटा खर्च नहीं होगा,और कम इंटरनेट डाटा में अधिक से अधिक इंटरनेट सर्फिंग कर पयोगे, दोस्तों इस प्रकार से आप window 10 में internet data save कर सकते हो।

Previous articleWindows 10 में New User Account कैसे बनाये
Next articleAI से वीडियो कैसे बनाते हैं: Free ai video generator
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।