Windows 10 को Windows 7, 8 में कैसे बदले

Hello Everybody इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे, Windows 10 को Windows 7, Windows 8 में कैसे बदले, Windows 10 एक Powerful operating System है Window 10 को लॉन्च करने के बाद इसमें बहुत से अपडेट किए गए हैं अब Windows 10 ऐसा Powerful operating System बन गया है जिसमें बहुत से काम बिना किसी Third-Party Software इंस्टॉल किए बिना कर सकते हैं।

Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download Kaise Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं अगर आप अपने सिस्टम में Windows 10 ओरिजिनल इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें और हम आपको यह भी बता चुके हैं Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare और Windows 7/8 में Auto Update Off कैसे करे आप इन्हें पढ़ सकते हैं।

जैसा कि मैंने आपको बताया विंडोज 10 एक पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है आप विंडोज 7 यूज कर रहे हैं तो windows 7 को windows 10 में अपडेट कर सकते हैं और windows 8 को windows 10 में अपडेट कर सकते हैं।

अपडेट करने के बाद अगर आप Window 10 यूज़ करना नहीं चाहते हैं या फिर आपको विंडोज 7 या विंडोज 8 ही पसंद है तो Windows 10 को uninstall करके Windows 7, Windows 8 को फिरसे रिकवर कर सकते हैं, अब आप को बताते है Window 10 को Windows 7, Windows 8 में Recover कैसे करे।

आप यह भी पढ़ें:

Windows 10 को Windows 7, Windows 8 में Change करने की शर्तें

Window 10 को Windows 7, Windows 8 में Recovery करने के लिए हमने नीचे कुछ पॉइंट्स बताए हैं अगर आप इन प्वाइंट्स को फॉलो करते हैं तो आप विंडोज 10 को विंडोज 7, 8 में चेंज कर सकते हैं।  

  1. विंडोज 7 को विंडोज 10 अपग्रेड करने के बाद 30 दिन के अंदर फिर से उसको विंडोज 7 में रिकवर कर सकते हो, उसके बाद रिकवर नहीं किया जा सकता।
  2. विंडोज 8 को विंडोज 10 अपग्रेड करने के बाद 30 दिन के अंदर फिर से उसको विंडोज 8 में रिकवर कर सकते हो उसके बाद रिकवर नहीं किया जा सकता।
  3. अगर आपने अपने सिस्टम में विंडोज 10 ही इंस्टॉल किया है तो उसको आप विंडोज 7, विंडोज 8 मैं चेंज नहीं कर सकते।
  4. विंडोज 7 को विंडोज 10 में अपडेट किया है तो उसको आप windows 7 में ही चेंज कर सकते हैं।
  5. विंडोज 8 को विंडोज 10  में अपडेट किया है तो उसको विंडोज 8 में ही चेंज कर सकते हैं।

Windows 10 को Windows 7, Windows 8 में कैसे बदले

  अगर ऊपर बताए गए पॉइंट्स को आप फॉलो करते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और सीख लेते हैंWindows 10 को Windows 7, Windows 8 में कैसे बदले, विंडोज 7 और विंडोज 8 दोनों का तरीका एक ही है, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1 सबसे पहले स्टार्ट पर क्लिक करके Settings में जाए।

स्टेप 2 अब Update & Security पर क्लिक करें।

स्टेप 3 अब Recovery ऑप्शन पर क्लिक करें ।

स्टेप 4 अब Go Back To Windows 7 ऑप्शन के नीचे get started पर क्लिक करें, अगर आपने Windows 8 को अपडेट किया है तो यहां पर आपको Go Back To Windows 8का ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप 5 get started पर क्लिक करने के बाद इंतजार करें क्योंकि विंडोज 10 अनइनस्टॉल होने में टाइम लगेगा इस प्रक्रिया में 30 मिनट के लगभग समय लग सकता है उसके बाद आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होयेगा और आप देखेंगे विंडोज 7 में बदल गया है।

आप यह भी पढ़े:

इस प्रकार से आप Window 10 को uninstall करके फिर से Window 7 को रिकवर कर सकते हो, उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे,  विंडो 10 को विंडोज 7 कैसे बनाये, Windows 10 को Windows 7 में रिकवरी कैसे करे, विंडो 10 को अनइंस्टाल कैसे करे, विंडोज 10 को डिलीट कैसे करे की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, विंडोज 10 को विंडोज7 कैसे बनाएं की जानकारी पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleFacebook Profile/Page को Twitter से  Link कैसे करे
Next articleगूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग को सबमिट कैसे करे पूरी जानकारी
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. Sir mene lenove ka i3 7 gen ka new leprop liya he lekin bhuat slow wark kr rha he hang ho rha he our internet cantect karne ke bad kuch proceees naho ho rha

  2. नया लैपटॉप लिया है फिर भी हैंग क्यों हो रहा है यदि आपने कोई हेवी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है तो उस को अनइंस्टाल करें और कभी भी 2 एंटीवायरस यूज ना करें, यदि आप विंडोज 10 यूज कर रहे हैं तो इसमें आपको थर्ड पार्टी एंटीवायरस यूज करने की जरूरत ही नहीं है, इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें DNS Server Se Computer Me Internet Speed Kaise Badhaye