Facebook Profile/Page को Twitter से  Link कैसे करे

 नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं, Facebook Profile/Page को Twitter से  Link कैसे करे या फेसबुक प्रोफाइल पेज को ट्विटर अकाउंट से कैसे कनेक्ट करें How to link Facebook profile / page to Twitter और इसकी जानकारी आपको हिंदी में बताएंगे।

अपने Facebook profile/page को Twitter account से connect करके आप अपने समय की बचत कर सकते हो कैसे हम आपको बताते है फेसबुक पेज और फेसबुक प्रोफाइल को ट्विटर अकाउंट से लिंक करने के बाद जब भी आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर या फिर अपने फेसबुक पेज पर कोई भी पोस्ट शेयर करेंगे तो वह है ऑटोमेटिक ही Twitter timeline पर भी दिखाई देने लगेगी इस प्रकार से आप facebook post को twitter feed मैं बिना शेयर किए दिखा सकते हो, उसके बाद आपको अपने टि्वटर अकाउंट में लॉगिन करने की भी जरूरत नहीं है।

Facebook Profile/Page को Twitter से Link कैसे करे

अपने फेसबुक प्रोफाइल और पेज को ट्विटर अकाउंट से कनेक्ट, लिंक करने के बाद कभी भी आप उसको अनलिंक कर सकते हैं,  इसलिए इस पोस्ट में हम आपको यह तीनों तरीके बताएंगे सबसे पहले हम फेसबुक प्रोफाइल को ट्विटर से लिंक करेंगे उसके बाद फेसबुक पेज को ट्विटर से लिंक करेंगे और फिर आपको यह भी बताएंगे फेसबुक पेज और प्रोफाइल को टि्वटर से अनलिंक कैसे करें।

आप यह भी पढ़ें:

Facebook Profile को Twitter से Link कैसे करे

स्टेप 1: सबसे पहले https://www.facebook.com/twitter पर जाएं, अब अगर आप अपने टि्वटर अकाउंट में लॉगिन नहीं है तो आपको लॉग इन करने के लिए बोला जाएगा, अपना ट्विटर यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।

स्टेप 2: अब link my profile to Twitter पर क्लिक करें।

स्टेप 3: उसके बाद आपसे Authorize के लिए पूछा जाएगा Authorize app पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब एक न्यू विंडो ओपन होगी उसमें आप सेलेक्ट कर सकते हो आप Twitter Account पर क्या क्या शेयर करना चाहते हैं state updates, photos, links, video, notes, events उसके बाद Save Changes पर क्लिक कीजिए Congratulation अब आपका फेसबुक प्रोफाइल टि्वटर अकाउंट से कनेक्ट हो गया है।

Facebook Page को Twitter से Link कैसे करे

अगर आप अपने फेसबुक पेज को भी टि्वटर अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं तो आप निम्न इस टेप को फॉलो करें उसके बाद आप जो भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर करेंगे वो  ट्विटर की टाइमलाइन पर ऑटोमेटिक ही शेयर हो जाएगा।

स्टेप 1: सबसे पहले आप https://www.facebook.com/twitter/  लिंक पर फिर से जाए ।

स्टेप 2: अब आपकी प्रोफाइल पहले से ही कनेक्ट है वह भी आपको यहां पर दिखाई देगी और आप के जितने भी फेसबुक पेज है सभी आप को दिखाई देंगे जिस भी पेज को आप टि्वटर अकाउंट से कनेक्ट करना चाहते हैं उसके सामने link to Twitter पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब फिरसे आपसे Authorize के लिए पूछा जाएगा Authorize app पर क्लिक करें ।

स्टेप 4: अब फिर एक न्यू विंडो ओपन होगी आप Twitter timeline पर क्या-क्या शेयर करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें फिर Save Changes पर क्लिक करें, लीजिए हो गया आपका फेसबुक पेज भी टि्वटर अकाउंट से जुड़ गया है अब आप जो भी अपने फेसबुक पर शेयर करेंगे Automatic टि्वटर की टाइमलाइन पर शेयर हो जाएगा।

Facebook Profile/Page को Twitter से unlink कैसे करे

unlink करना भी बहुत ही आसान है अगर आप फेसबुक प्रोफाइल को unlink करना चाहते हैं तो फेसबुक प्रोफाइल के नाम के नीचे unlink from Twitter पर क्लिक करें इसी प्रकार अगर आप फेसबुक पेज को अनलिंक करना चाहते हैं तो फेसबुक पेज के नाम के नीचे unlink from Twitter पर क्लिक करें।

इस प्रकार से आप अपने फेसबुक पेज और फेसबुक प्रोफाइल को ट्विटर अकाउंट से जोड़कर सकते और जब चाहे ट्विटर अकाउंट को हटा सकते हैं।

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे फेसबुक पेज और फेसबुक प्रोफाइल को अपने टि्वटर अकाउंट से कैसे लिंक किया जाता है, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous article2024 में Email Id कैसे बनाएं – मोबाइल से Gmail ID बनाना सीखे
Next articleWindows 10 को Windows 7, 8 में कैसे बदले
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here