2024 में Email Id कैसे बनाएं – मोबाइल से Gmail ID बनाना सीखे

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको Email Id कैसे बनाये – मोबाइल से जीमेल आईडी बनाने का तरीका बताउगा, आज के टाइम में email id होना बहुत जरूरी हो गया है Email id के बिना हम इन्टरनेट की सुविधा का  लाभ नही ले सकते.आज कल Email id स्कुल कॉलेज, ऑफिस, ऑनलाइन शॉपिंग, BANK  इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट की सुविधा प्राप्त करने के लिए यानी किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए ईमेल आईडी बहुत ही जरूरी है।

Email Id कैसे बनाये?

Email Id कैसे बनाएं - मोबाइल से Gmail ID बनाना सीखे

Email id, Microsoft. Yahoo. Gmail इन सभी पे बनाई जाती है, लेकिन इनमें से गूगल की जीमेल आईडी का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है इसलिए इस पोस्ट में आपको Gmail ID banane ka tarika बताएंगे, जिसमे हमे बहुत सारी शुविधा फ्री मिलती है, यूट्यूब चैनल बनाना ब्लॉग स्पॉट पर फ्री में वेबसाइट बनाना, अगर आप एंड्राइड यूजर है तो भी गूगल की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास जीमेल आईडी होना बहुत ही जरूरी है जीमेल आईडी के बिना आप गूगल की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते और ना ही गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और ना ही अपने मोबाइल की एप को अपडेट कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव  में 15 Gb फ्री मिलता है जिसमे हम  कोई भी डाटा सेव करके रख सकते है, जेसे फोटो  विडियो सॉफ्टवेर डोकोमेंट .जिसका उपयोग हम कभी भी कहीसे भी कर सकते है और इन के अलावा भी बहुत सी सुविधा गूगल फ्री में देता है, अब आप समझ गये है Gmail पर Email बनाना सबसे बेस्ट है. तो चलिए बिना टाइम बेस्ट किये जान लेते है Email Id कैसे बनाते है, आप को स्टेप बाई स्टेप समझाने की में पूरी कोशिस करुगा बस मेरे स्टेप को फॉलो करे।

आप ये भी पढ़े

मोबाइल से Gmail ID बनाने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप  https://gmail.com पर जाये।


स्टेप 2: अब  एक फॉर्म आप के सामने आएगा, निचे आप देख सकते है .यह फॉर्म आप को भरना है इसके बारे में में आप को निचे बता रहा हु।

Gmail ID kaise banaye
  1. में आप को अपना फर्स्ट नाम डालना है।
  2. में आप को अपना लास्ट नाम डालना है।
  3. में वह नाम डाले जिस नाम से आप email id बनाना चाहते है, जेसे आप बनाना चाहते है Example@gmail.com अगर यह नाम उप्लब्ध नही है तो आप को अपने नाम के आगे या पीछे कुछ बदलाव करना पड़ेगा जेसे Example234@gmail .com 
  4. में पासवर्ड डाले।
  5. में फिरसे पासवर्ड डाले .पासवर्ड हार्ड होना चाहिए, जेसे सभी को मिला के 231cxdg#.4  
  6. में अपने जन्म तिथि डाले।
  7. gender सलेक्ट करेपुरुष या महिला{Male or female}
  8. में अपना मोबाइल डाले जिस नम्बर से आप email बनाना चाहते है।
  9. में अगर आप के पास कोई email id है तो वो डाले वरना इसको खली भी छोड़ सकते है।
  10. में अपना  देश सलेक्ट कारे जिस भी देस से आप है।
  11. में next step पे क्लीक करे।

स्टेप 3: privacy and Terms को स्वीकार करने के लिए  I Agree बटन पर क्लिक करें।

Email Id Kaise Banana hai kaise bnaye YA Gmail ID kaise banaye

स्टेप 4। अब आप को अपना मोबाइल नम्बर वेरीफाई करने लिए कहा जायेगा निचे स्क्रीन शॉट में आप देख सकते है, अपना मोबाइल नम्बर चेक करे आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, text message या voice call कोई भी एक को टिक लगाये फिर continue पर क्लिक करे।

email ID kaise banaya jata hai

स्टेप 5: अब जो कोड आप के मोबाइल पे आया है वो डाले फिर continue पर क्लिक करे, निचे स्क्रीन शॉट में आप देख सकते है।


स्टेप 6
: अब आप का Gmail id बन गया है अगले स्टेप में आप का welcome किया जाये गा क्युकी आप यहा पे पहली बार आये है फिर continue पे क्लिक करे।

successfully create Gmail ID

स्टेप 7: अब आप का  Gmail Id तेयार हो गया  निचे स्क्रीन शॉट आप देख सकते है Google Gmail की और से आप के Email Id पे एक mail आया है।

उम्मीद करता हूं अब आप जान गए है Email Id कैसे बनाये और आपने अपना मोबाइल से जीमेल आईडी सफलतापूर्वक बना लिया होगा, गूगल अकाउंट अकाउंट कैसे बनाये, पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous article2000+ Latest Facebook Stylish Names List (Girls & Boys) Cool FB names 2024
Next articleFacebook Profile/Page को Twitter से  Link कैसे करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here