गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग को सबमिट कैसे करे पूरी जानकारी

hello everybody इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग को सबमिट कैसे करे पूरी जानकारी, यह हमारी अपडेट पोस्ट है और आप लोगों को बताएँगे New Google Search Console Me Blog Ko Submit कैसे किया जाता है।

वेबमास्टर टूल में blog website को ऐड करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब तक हम अपने Blog website को वेबमास्टर टूल में सबमिट नहीं करते हैं तब तक हमारा blog website सर्च इंजन में नहीं आता है, Webmaster tool me Blog को ऐड करके सर्च इंजन को हम यह बता देते हैं कि हमारा भी एक ब्लॉग वेबसाइट है और फिर वेबमास्टर टूल की मदद से सर्च इंजन हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में दिखाता है।

Google search engine विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन है सबसे ज्यादा ट्रैफिक Google search engine से ही आता है उसके बाद दूसरा नंबर Bing search engine का है, इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं 2019 Me Blog Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare अगर अभी तक आप ने अपने ब्लॉग को Bing Webmaster tool में सबमिट नहीं किया है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने blog को Bing Webmaster tool में सबमिट कर सकते हैं और गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग को सबमिट कैसे करे, इसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बता ही रहे हैं।

अगर आप रशिया कंट्री में बसे भारतीयों तक अपने ब्लॉग को पहुंचाना चाहते हैं तो आप Yandex Webmaster Tool में ब्लॉग को Submit जरूर करें, Yandex Webmaster Tool मैं ब्लॉग को ऐड करने के लिए आपके पास Yandex Mail ID होना जरूरी है जिस प्रकार से गूगल की सर्विस को यूज करने के लिए हमें जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार Yandex की सर्विस को यूज करने के लिए हमें Yandex Mail Account की जरूरत पड़ती है।

न्यू ब्लॉग बनाने के बाद हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है Blog पर Seo Friendly Blog Template अपलोड करना Blog Ki Basic Settings करना Blog Ki SEO Friendly Setting करना, Blogspot Blog Ko Seo Friendly Kaise Banaye जरूर पढ़ें।

गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग को सबमिट कैसे करे इसके बारे में हम बहुत पहले पोस्ट लिख चुके थे, लेकिन समय के साथ-साथ हर चीज में बदलाव आता है उसी प्रकार Google Search Console Update होने के साथ साथ पोस्ट को अपडेट करना भी बहुत ही जरूरी है, इसलिए हम इस पोस्ट को अपडेट कर रहे हैं और आप बताने जा रहे है।

गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग को सबमिट कैसे करे

गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग को सबमिट कैसे करे पूरी जानकारी
गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग को सबमिट कैसे करे

अगर अभी अभी आपने न्यू ब्लॉग बनाया है और अपने ब्लॉग को Google search console me Summit करना चाहते हैं यानी Google search console में Add करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले https://search.google.com/search-console/about पर जाएं, अगर आप अपने ब्राउज़र में गूगल जीमेल आईडी से लॉगिन नहीं है आपको लॉगइन करना पड़ेगा।

स्टेप 2: अब Start Now बटन पर क्लिक करें ।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी इसमें आप दो तरह से अपने ब्लॉग को ऐड कर सकते हो।

Google Search Console Me Blog Ko Submit Kaise Kare Puri Janakari

स्टेप 4: आपको URL prefix अपने ब्लॉग का लिंक ऐड करके Continue बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: उसके बाद आपको वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा, आप अपने ब्लॉग को कई तरह से वेरीफाई कर सकते हैं लेकिन हम आपको सलाह देते हैं, आप HTML tag को अपने ब्लॉग में ऐड करके वेरीफाई करें, यह बहुत ही सिंपल और सरल तरीका है।

HTML tag: पर क्लिक करें, उसके बाद आपको एक कोड मिलेगा, उसको आप अपने ब्लॉक की Theme के <head> सेक्शन में ऐड करके वेरीफाई कर सकते हैं, या फिर आप वर्डप्रेस है तो SEO Plugin में इस कोड को पेस्ट करके वेरीफाई कर सकते हैं ।

वर्डप्रेस ब्लॉग को वेरीफाई करने का तरीका:

वर्डप्रेस पर Yoast Seo Plugin में ऐड करने के लिए:

  • Yost Seo Plugin>Dashboard> Webmaster Tools फिर Google verification code: वाले बॉक्स में कोर्ट को पेश करके Settings को सेव करें ।
  • फिर Google Search Console में जाकर Verify बटन पर क्लिक करें।

वर्डप्रेस पर Rank Math के लिए:

  • Rank Math पर क्लिक करें, General Settings पर क्लिक करें, उसके बाद Webmaster Tools पर क्लिक करके सबसे ऊपर Google Search Console वाले बॉक्स के अंदर कोड को पेस्ट करके सेटिंग को सेव करें ।
  • फिर Google Search Console में जाकर Verify बटन पर क्लिक करें।

थीम के अंदर कोड पेस्ट करने का तरीका:

  • Appearance> Theme File Editor > Theme Header मैं कोड को पेस्ट करके सेटिंग को सेव करें।
  • फिर Google Search Console में जाकर Verify बटन पर क्लिक करें।

ब्लॉगर ब्लॉग को वेरीफाई करने का तरीका

आपका ब्लॉग blogger.com पर है तो हेड सेक्शन में HTML tag को पेस्ट करके अपनी ब्लॉग वेरीफाई कर सकते हैं ।

स्टेप 1: सबसे पहले HTML tag पर क्लिक करके कोड को कॉपी करें ।

स्टेप 2: अब अपने blogger.com के ब्लॉग में लॉगिन करें

स्टेप 3: अब Theme पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Customize पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक करे।

Blogger Blog Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare

स्टेप 4: अब box के अंदर कही पर भी क्लिक करे और अपने Key Bord से CTRL +F दबाये।

स्टेप 5: अब सर्च बॉक्स में <head> टाइप करके इंटर दबाएं, वैसे आप देखेंगे तो theme के अंदर<head> ऊपर ही होता है, लेकिन बताएं गए अनुसार आप उसको सर्च कर सकते हैं, जब आपको <head> मिल जाए तो उसके नीचे कॉपी किए गए कोड को पेस्ट करके Settings को सेव करें ।

स्टेप 6: फिर Google Console में जाकर Verify बटन पर क्लिक करें।

तो इस प्रकार से आप Google Console के अंदर अपने ब्लॉग वेबसाइट को सबमिट करके वेरीफाई कर सकते हैं, मैंने आपको वर्डप्रेस और ब्लॉगर के blog को वेरीफाई करने का तरीका बताया है, आपका ब्लॉग चाहे वर्डप्रेस पर है या फिर ब्लॉगर पर आप इस प्रकार से अपने ब्लॉग को Submit करके गूगल को यह बता सकते हैं, कि मेरे पास भी एक वेबसाइट है, उसके बाद आपकी वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में आने लग जाएगी ।

Previous articleWindows 10 को Windows 7, 8 में कैसे बदले
Next articleमोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप में नेट कैसे चलाएं
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here