2024 में Android से Voice Message कैसे Send करे

इस पोस्ट में आप सीखेंगे Android से Voice Message कैसे Send करे यदि आप whatsapp यूज करते हैं तो whatsapp voice message के बारे में जरूर जानते होंगे, लेकिन क्या आपको मालूम है Android text message में voice recording Send कैसे करे।

जिस प्रकार से Whatsapp voice recording send करते हैं उसी प्रकार से आप Android text message मैं भी voice recording Send कर सकते है Android Text Message Me Image Send Kaise Kare इसके के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है

और हम आपको यह भी बता चुके हैं Android Text Message Me Location Share Kaise Kare

Voice Message क्या है?

2024 में Android से Voice Message कैसे Send करे

voice message मतलब आप अपनी आवाज रिकॉर्ड करके voice send कर सकते हैं, टेक्स्ट मैसेज में आप लिखने के बजाय अपनी बातें बोल कर कह सकते है इसे ही voice message, voice SMS, audio message कहते है।

voice message टेक्स्ट मैसेज से भिन्न होता है text message में हम मोबाइल में टाइप करते हैं और फिर किसी को भेजते हैं लेकिन Mobile voice message मैं लिखने के बजाय बोलना होता है आप अपनी आवाज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं।

voice message करने के फायदे

  • Voice message करने के कई फायदे हैं वॉइस मैसेज करके आप अपने चाहने वाले को अपनी आवाज सुना सकते हैं और उसकी आवाज सुन सकते हैं।
  • वॉइस मैसेज करने का दूसरा फायदा यह भी है सामने वाले से फास्ट बात कर सकते हैं क्योंकि मोबाइल के कीपैड से टाइप करने में बहुत समय लग जाता है।लेकिन Voice record करके फटाफट बातें कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी को कॉल करना चाहते हैं और किसी कारणवश उसका फोन नहीं लग रहा है तो उस समय Voice message काम का साबित होता है आप अपनी आवाज रिकॉर्ड करके उसके मोबाइल पर Voice message छोड़ सकते हैं।

Android से Voice Message कैसे Send करे

Android mobile में voice sms करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कोई भी Third party application download करने की जरूरत नहीं है voice recording का ऑप्शन एंड्राइड मोबाइल में ही दिया हुआ है how to send voice message इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: अपने Android mobile में Messages App को ओपन करें, Messages App एंड्राइड मोबाइल में पहले से दिया हुआ होता है यदि आपका मोबाइल ओल्ड वर्जन है तो आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2: ओपन करने के बाद Start Chat के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब जिसको भी वॉइस मैसेज भेजना है अपने मोबाइल से उस नंबर को सेलेक्ट करें।

स्टेप 4: नंबर सेलेक्ट करने के बाद Text message box के बाजू में + प्लस के आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: + के आइकन पर क्लिक करने के बाद mic के ऑप्शन पर क्लिक करें, जब पहली बार इसको यूज़ करेंगे तो आप से परमिशन मांगेगा permission allow करें।

अब Voice record करने के लिए अंगुली से माइक को दबाकर रखें और अपने मुंह से जो भी बोलना चाहते हैं बोले जैसे ही आप माइक से अंगुली हटा लेंगे Voice recording save हो जाएगा।

स्टेप 6: अब Voice recording send करने के लिए MMS बटन पर क्लिक करें, सफलतापूर्वक आपकी voice message send हो जायेगा।

आप यह भी पढ़ें:

इस प्रकार से आप मोबाइल में लिखने की बजाय अपनी आवाज रिकॉर्ड करके भेज सकते है इसके लिए आपको कोई भी voice message app डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है voice message का आप्शन एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही दिया हुवा है।

अब आप समझ गए होगे इस पोस्ट में आप सीखेंगे voice message text message कैसे Send करे Android में पोस्ट पसंद तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous article2024 में Jio Phone में Video Call कैसे करे
Next articleWindows 10 Active Hours क्या है और इसे कैसे यूज़ करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here