Vivo Mobile Ko Hard Reset Kaise Kare

यदि आप वीवो मोबाइल यूजर है और अपने मोबाइल को रीसेट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको Vivo Mobile Ko Hard Reset Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

आपके पास Vivo का चाहे कोई भी मॉडल है, हमारे बताए गए तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने वीवो मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कर पाएंगे, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है की मोबाइल को रिसेट करने से मोबाइल के सभी डाटा डिलीट हो जाते हैं, और मोबाइल उसी स्थिति में आ जाता है जिस स्थिति में आपने उसको खरीदा था।

कहने का मतलब आपने जो भी एप्लीकेशन इंस्टॉल किए हैं, वह सभी डिलीट हो जाएगी, मोबाइल के कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाएंगे, मोबाइल की कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी, इसलिए अपने मोबाइल को हार्ड रिसेट करने से पहले, उसका बैकअप लेना बहुत ही जरूरी है।

Android मोबाइल का Data Backup कैसे ले इसकी पूरी जानकारी यहां पर दी गई है।

Vivo Mobile Ko Hard Reset Kaise Kare

स्टेप 1: उसके बाद Vivo फोन को स्विच ऑफ करें।

स्टेप 2: फिर Volume Up +Power button कुछ सेकंड तक दबाए रखें। जब Vivo दिखाई दे तो सभी बटन छोड़ देना।

Recovery mode

स्टेप 3: उसके बाद Recovery mode सेलेक्ट करने के लिए वॉल्यूम बटन का उपयोग करें, और फिर OK करने के लिए पावर बटन दबाए।

Clear data

स्टेप 4: अब Clear data को सेलेक्ट करे।

स्टेप 5: अब Clear All data सेलेक्ट करके नीचे की तरफ OK बटन दबाए।

स्टेप 6: उसके बाद, आपने पैटर्न लॉक लगा के रखा था उसको अनलॉक करें या पासवर्ड लगा कर रखा है तो अपना पासवर्ड एंटर करें ।

स्टेप 7: उसके बाद कुछ ही देर में आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा, मोबाइल रिसेट हो जाने के बाद आपको बैक आना है और Restart को सेलेक्ट करके OK बटन दबाना है आपका मोबाइल स्विच ऑफ होकर फिर से चालू होगा, अब आप अपने मोबाइल को फिर से सेटअप कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: मोबाइल फोन में SIM PIN ON|OFF कैसे करें

किसी भी वीवो मोबाइल को रिसेट कैसे करें वीडियो

वीवो मोबाइल को रिसेट करने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं, इस वीडियो में हमने वीवो मोबाइल को रिसेट करके, उसको फिर से सेटअप करने का पूरा तरीका बताया है, यदि मोबाइल को रिसेट करने के बाद आपको मोबाइल को फिर से सेटअप करने में प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।

तो अब आप जान चुके हैं, Vivo Mobile Ko Hard Reset Kaise Kare इस प्रकार से आप किसी भी वीवो मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं, यदि आपके मोबाइल में यह तरीका काम नहीं कर रहा है और Volume Up +Power button बटन दबाने से Recovery mode दिखाई नहीं देता है तो आपको Volume Down + Power button का उपयोग करना है।

Previous articleAndroid मोबाइल का Data Backup कैसे ले 2024
Next articleAapka FB Account Kaun Chala Raha Hai Kaise Pata Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।