2023 में देखें आपके फेसबुक अकाउंट को कोई दूसरा तो यूज़ नहीं कर रहा है

क्या आप जानना चाहते हैं आपका, आपके फेसबुक अकाउंट को कोई दूसरा तो यूज़ नहीं कर रहा है, यदि आपके मन में शंका बनी हुई है कहीं हमारा फेसबुक अकाउंट HACK तो नहीं हो गया हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक अकाउंट लॉगिन डिटेल की पूरी जानकारी देंगे।

आप पता लगा सकते हैं आपका फेसबुक अकाउंट कितने Device में लॉगिन है कौन-कौन से डिवाइस में लॉगिन है जैसे कंप्यूटर मोबाइल और आप लोकेशन का भी पता कर सकते हैं, और पता लगाकर घर बैठे ही उसे लॉगआउट कर सकते हैं।

यदि आप अपने दोस्त के कंप्यूटर या मोबाइल में अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन किया है और उसको logout करना भूल गए हैं तो लोग आउट करने के लिए आपको अपने दोस्त के पास जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही उसको लोग आउट कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आपके फेसबुक अकाउंट का ID password किसी को पता चल और वह आपका फेसबुक चला रहा है तो आप उसको घर बैठे ही लोग आउट कर सकते हो।

आप यह भी पढ़ें:

यदि इनमें से आपका भी कोई सवाल है तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं no tension आप पता लगा सकते हैं आपका फेसबुक अकाउंट कितनी जगह यूज़ हो रहा है, कितने डिवाइस में यूज़ हो रहा है, कौन से ब्राउज़र में यूज़ हो रहा है, कौन से स्थान पर यूज़ हो रहा है।

देखें आपके फेसबुक अकाउंट को कोई दूसरा तो यूज़ नहीं कर रहा है

देखें आपके फेसबुक अकाउंट को कोई दूसरा तो यूज़ नहीं कर रहा है

आपका फेसबुक अकाउंट कितने डिवाइस में, कौन-कौन से डिवाइस में, कौन-कौन से स्थान पर, कौन-कौन से ब्राउज़र में यूज़ हो रहा है जानने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Facebook Account में लॉगिन कीजिए।

स्टेप 2: अब प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके Settings & privacy पर क्लिक करें, फिर ड्रॉप डाउन मीनू से Settings पर क्लिक कीजिए।

देखें आपके फेसबुक अकाउंट को कोई दूसरा तो यूज़ नहीं कर रहा है

स्टेप 3: अब Security and login ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 4: अब Where You’re Logged In में आपके डिवाइस दिखाई देंगे सभी डिवाइस को देखने के लिए नीचे See More पर क्लिक करें उसके बाद आपका अकाउंट जिस जिस डिवाइस में लॉगिन है वह सब आपको दिखाई देंगे।

डिवाइस का नाम, ब्राउज़र का नाम, और कौन से स्थान पर यूज़ हो रहा है कितने तारीख से यूज़ हो रहा है यह सब डिटेल आप देख सकते हैं इस प्रकार से आप पता लगा सकते हैं आपका फेसबुक अकाउंट कौन कौन यूज कर रहा है।

फेसबुक लॉगइन डिवाइस को लॉगआउट कैसे करें

अब आपको पता चल गया है आपका फेसबुक अकाउंट कहां-कहां कौन-कौन और कितने डिवाइज में यूज़ हो रहा है। लॉग आउट करने के लिए जिस भी डिवाइस को Log Out करना है उसके सामने ⋮ डॉट पर क्लिक करें।

फिर Log Out पर क्लिक करें

Log Out Of All Seasons

सभी डिवाइस को Log Out करने के लिए Log Out Of All Seasons पर क्लिक करें।

इस पोस्ट में आपने क्या सीखा

इस पोस्ट में आपने सीखा, अपना फेसबुक अकाउंट कोई दूसरा तो यूज़ नहीं कर रहा है, कैसे पता करें फेसबुक अकाउंट हैक है या नहीं, इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह भी पता चल गया कैसे पता करते हैं फेसबुक अकाउंट कोई दूसरा तो नहीं चला रहा है और चला रहा है तो कौन-कौन से डिवाइस में कौन से स्थान पर कौन से ब्राउज़र में चला रहा है इसके अलावा आपने यह भी सिखा लॉगइन डिवाइस को लॉगआउट कैसे करते हैं।

इसके अलावा आपने यह भी सीखा, फेसबुक लॉग इन भूलने पर कहीं से भी लॉगआउट कैसे करें, मुझे उम्मीद है फेसबुक अकाउंट लॉगइन डिवाइस को लॉग आउट करने में और उनकी पहचान करने में आपके लिए यह पोस्ट मददगार साबित होगी Facebook Account Koi Aur To Use Nahi Kar Raha Hai Kaise Dekhe, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और अपने दोस्तों को बताएं फेसबुक लॉगिन को लॉगआउट कैसे करते हैं।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here