Android मोबाइल का Data Backup कैसे ले 2024

Android मोबाइल का Data Backup कैसे ले: अपने एंड्रॉयड मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट हार्ड रिसेट करने से पहले मोबाइल का बैकअप लेना बहुत ही जरूरी है यहां पर मैं आपको गूगल अकाउंट के द्वारा मोबाइल का फूल बैकअप लेने का तरीका बताऊंगा, मोबाइल का बैकअप लेने के बाद यदि आप मोबाइल को रिसेट करते हैं, तो फिर से ब्रेकअप रिस्टोर कर सकते, बैकअप रिस्टोर करने के बाद आपके मोबाइल की एप्लीकेशन, सेटिंग पहले की तरह हो जाएगी, जैसे पहले थी।

मोबाइल का फुल बैकअप लेने का एक फायदा यह भी होता है, यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाता है कहीं गिर जाता है तो आप अपने गूगल अकाउंट के द्वारा फिर से Data Backup Restore कर ससकते है, इससे आपका important data खोने से बच जाएगा।

Android Backup Service

Android मोबाइल का Data Backup कैसे ले

यदि आप अपने मोबाइल को फ़ैक्टरी रीसेट करते हैं, तो डेटा को Google खाते से आसानी से पुनर्स्थापित कर सकते हैं, आप Android बैकअप सेवा के साथ आसानी से अपने डेटा और सेटिंग्स का बैकअप ले सकते हैं।

गूगल अकाउंट के द्वारा निम्न Data Backup लेकर फिर से रिस्टोर कर सकते है

  • Home Screen wallpapers
  • Google Calendar settings
  • Call History
  • Google Play Store से Install की गई Apps
  • Mobile की Display Settings – Brightness
  • Gmail Settings
  • Third Party App Settings
  • Wi-Fi networks और passwords
  • Android मोबाइल का Data Backup कैसे {How to backup your data}

मोबाइल का Data Backup कैसे ले

स्टेप 1: सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल की Settings ओपन करे।

स्टेप 2: अब Backup & Reset पर टेप करे।

Android मोबाइल का Data Backup कैसे ले 1
Android मोबाइल का Data Backup कैसे ले

स्टेप 3: उसके बाद Backup My Data पर टेप करके Enable करे।

स्टेप 4: फिर आपको Back आना है और Backup Account पर टेप करना है यहाँ पर अपना वह गूगल अकाउंट सेलेक्ट करें, जिसमें Data Backup लेना हैं यदी आपका गूगल अकाउंट ऐड नहीं है तो Add Account पर टेप करके ऐड कर सकते है।

स्टेप 5: अपना Backup Account Add करने के बाद Automatic Restore पर टेप करके Enable करें।

अब Data Backup Settings हो गई है और मोबाइल का डेटा गूगल अकाउंट ने सेव हो जायेगा, अब यदी आप कभी भी मोबाइल को रिसेट करते हो या आपका मोबाइल चोर हो जाता है तो इसी गूगल अकाउंट से लॉग इन करके Data Restore कर सकते है।

आप यह भी पढ़ें:

इस प्रकार से आप बिना किसी third party application यूज़ किए बिना अपने Android mobile का Full Backup ले सकते हैं, तो मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे Android मोबाइल का Data Backup कैसे लेते हैं जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Previous articleअपने यूट्यूब चैनल पर 2 Verification कैसे ON करें
Next articleVivo Mobile Ko Hard Reset Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।