Chrome Ko Kaise Update Kare

यदि आप Google Chrome Browser यूज करते हैं तो आपको जरूर मालूम होगा Google ने Chrome Browser को Update कर दिया है अगर आपने Google Chrome Browser Ko Update नहीं किया है और आपको नहीं मालूम है गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट कैसे करें तो यह पोस्ट आप ही के लिए है अपडेट करने के बाद Google Chrome Browser का लुक पहले के मुकाबले कुछ चेंज हो गया है हालांकि देखने में इसका लॉक मेरे को कुछ खास अच्छा नहीं लगा लेकिन फिर भी Security के लिए इसे Update करना जरूरी है।

क्योंकि हो सकता है Google ने इसको पहले के मुकाबले अधिक Secure बनाया होगा, गूगल क्रोम ब्राउज़र भारत में सबसे ज्यादा use किए जाने वाला ब्राउज़र है क्योंकि यह Secure होने के साथ-साथ फास्ट भी है इसके अलावा हमें इसमें बहुत से Features मिलते हैं इसके बारे में मैंने पहले भी बहुत सी पोस्ट लिखी है आप इन पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें।

Chrome Ko Kaise Update Kare

Chrome Ko Kaise Update Kare

गूगल क्रोम ब्राउज़र 2022 को अपडेट करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें बस कुछ ही मिनटों में आप अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र को अपडेट कर सकते हो।

स्टेप 1 : सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।

स्टेप 2 : अब ऊपर की तरफ कोने में तीन डॉट पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : अब Help पर अपना माउस ले जा कर About Google Chrome पर क्लिक करें।

स्टेप 4 : जैसे हीआप About Google Chrome पर क्लिक करेंगे गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट होना स्टार्ट हो जायेगा  इसमें कुछ समय लगेगा आप इंतजार करें अगर आपके इंटरनेट का स्पीड ठीक है तो जल्दी हो सकता है नहीं तो इसमें कुछ टाइम लग सकता है जब Google Chrome Browser Update हो जाए तो Relaunch पर क्लिक करे।

Relaunch पर क्लिक करने के बाद क्रोम ब्राउज़र क्लोज हो जाएगा, क्लोज हो जाने के बाद ऑटोमेटिक फिर से ओपन हो जाएगा, अब आप देख सकते हैं गूगल क्रोम ब्राउज़र का लुक पहले से चेंज हो गया है ।

आज की पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं आज का मेरा छोटा सा पोस्ट आपके लिए मददगार रहा होगा, जिसमें मैंने आपको बताया Google Chrome Browser Ko Update Kaise Kare पोस्टआपको जरूर पसंद आया होगा,  हम मिलते हैं आपसे अगली पोस्ट में तब तक के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहिए और अपने काम की पोस्ट पढ़ते रहिए।

Previous articleदूसरे के वीडियो टैग कैसे देखें
Next articleAndhra Bank Missed Call Balance Check Number
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here