दूसरे के वीडियो टैग कैसे देखें

अपने यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब के फर्स्ट पेज पर रैंक कराने के लिए टैग बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, अगर आपको नहीं मालूम टैग क्या होते हैं कीवर्ड क्या होते हैं तो मैं आपको सिंपल भाषा में बता देता हूं, यूट्यूब में सर्च किए जाने वाले वर्ड को हम टैग कहते हैं और गूगल में सर्च किए जाने वाले वर्ड को हम कीवर्ड कहते हैं, example अगर आप यूट्यूब पर सर्च करते हो दूसरे के वीडियो टैग कैसे देखें, तो इसे टैग कहते हैं लेकिन इसी को आप गूगल में सर्च करते हो तो उसे कीवर्ड कहा जाता है।

किसी भी वीडियो के Tag Copy करने के लिए बहुत सी Google Chrome browser extension और Android application है लेकिन उन एप्लीकेशन और एक्सटेंशन को यूज करने के लिए हमें अपने गूगल अकाउंट की परमिशन देनी होती है, लेकिन आज मैं आपको बिना कोई थर्ड पार्टी एक्सटेंशन और एंड्रॉयड एप्लीकेशन इंस्टॉल किए बिना ही किसी भी यूट्यूब वीडियो का टैग देखने का तरीका बताऊंगा, आप kisi bhi video ke tags ko dekhe सकते हो और उन्हें कॉपी करके अपने यूट्यूब वीडियो में ऐड कर सकते हो।

वीडियो रैंक कैसे करे या यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यू कैसे लाएं।

अपने यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यू बढ़ाने के लिए या Apni video ko viral करने के लिए आपको अपने वीडियो में ज्यादा से ज्यादा सर्च किए जाने वाले टैग अपनी वीडियो में ऐड करने होंगे, लेकिन अगर आप टैग सर्च नहीं कर सकते तो, सबसे पहले यूट्यूब पर अपनी वीडियो का टाइटल पेस्ट करके सर्च करें, उसके बाद जो भी वीडियो यूट्यूब के फर्स्ट पेज पर आ रहे हैं आप उनके टैग देखकर कॉपी कर सकते हैं और अपने यूट्यूब वीडियो में अप्लाई करके अपने यूट्यूब वीडियो को रैंक करा सकते हैं, Apni video ko viral करा सकते हो।

Dusre Ke Video Ke Tag Copy करने के लिए Tubebudd Best Extension  है आप इसका भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन यहां मैं आपको बिना एक्सटेंशन या एप्लीकेशन यूज किए बिना दूसरों के टैग कॉफ़ी करने का तरीका बताने जा रहा हूं इसलिए मैं इस पोस्ट हम इसकी चर्चा नहीं करेंगे, आप चाहे तो इसको यूज़ कर सकते हैं, आने वाली पोस्ट में हम Tubebudd के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, इसको कैसे इंस्टॉल करना है, कैसे इस पर अकाउंट बनाना है, कैसे अपने यूट्यूब चैनल को जोड़ना है और कैसे दूसरे टैग को कॉपी करके अपनी वीडियो में अप्लाई करना है।

दूसरे के वीडियो टैग कैसे देखें

यूट्यूब वीडियो के लिए आप अपने हिसाब से भी ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड फाइंड करके उसको अपनी यूट्यूब वीडियो में ऐड कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी दूसरे का टैग देखना चाहते हैं या उनके टैग कॉपी करके अपनी वीडियो में ऐड करना चाहते हैं, दूसरे की वीडियो के टैग कॉपी कैसे करें, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।  

स्टेप 1: सबसे पहले किसी भी वीडियो को ओपन करें जिस वीडियो के टैग आप कॉपी करना चाहते हैं, वीडियो प्ले होने के बाद वीडियो को पॉज कर दे।

स्टेप 2: अब खाली जगह पर माउस से राइट के लिए करें फिर View page Source पर क्लिक करें, इसके लिए आप अपने कीबोर्ड से CTRL + U  का उपयोग भी कर सकते हैं, फिर आपके सामने Source कोड ओपन हो जाएगा।

स्टेप 3: अब अपने कीबोर्ड से CTRL + F दबाएं, अब ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स ओपन होगा

स्टेप 4: अब सर्च बॉक्स में keywords टाइप करके एंटर दबाएं, इंटर दबाते ही keywords हाईलाइट हो जाएगा अब आप वीडियो के सभी टैग देख सकते हैं और उनको कॉपी करके अपनी वीडियो में ऐड कर सकते हैं।

keywords और channel ID के बीच में जो भी कीवर्ड है वह सभी यूट्यूब वीडियो के टैग है इस प्रकार से आप kisi bhi video ke कीवर्ड ko dekhe देख सकते हो और कॉपी करके अपने वीडियो में ऐड कर सकते हो।

वीडियो के टैग कॉपी कैसे करें वीडियो

किसी दूसरे के वीडियो के टैग पता करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें, जिसके अंदर हमने लाइव दिखाया है किस प्रकार से किसी भी वीडियो के टैग देख सकते हैं और अपने वीडियो में यूज कर सकते हैं ।

उमीद करता हु अब आप समझ गए होंगे दूसरे के वीडियो टैग कैसे देखें, फिर भी अगर कोई सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे।

आप ये भी पढ़े

Previous articleसबसे बढ़िया वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Next articleChrome Ko Kaise Update Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here