This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem को कैसे ठीक करे

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप को बताऊंगा, Windows 7 में This Copy Of Windows Is Not Genuine Message को कैसे हटाये या This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem को कैसे ठीक करे। इन्टरनेट से जब भी हम Windows का ISO फाइल डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करते है, तो कुछ दिनों के बाद This Copy Of Windows Is Not Genuine Massage हमारे कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देता है।

ये मेसेज Microsoft Company तरफ से हमारे कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाया जाता है, इसका मतलब ये हुवा जितने दिन के लिये, Windows को Free यूज़ करने के मिला था उसका टाइम अब खत्म हो गया है, अब आपको Windows को Buy करना पड़ेगा।

आप ये भी पढ़े 

This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem को Fix क्यों करे

This Copy Of Windows Is Not Genuine के मेसेज के कारण जब भी हम Desktop पर कोई भी वालपेपर सेट करते है तो वो Automatic Remove हो जाता है, और ब्लैक स्क्रीन दिखाई देता है, जिसके कारण हमे बहुत Problem होती है। कंप्यूटर पर काम करते करते आटोमेटिक सेटिंग्स Change होती रहती है, जिसे हमे कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Genuine Windows को Buy करने पर हमे 5000 से 6000 Rs खर्च करने पड़ते है, लेकिन This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem को Fix करके हमे Windows को Free में Activate कर सकते है। Windows 7 को Free में Genuine बनाने के लिये में आपको 2 Method बताऊंगा, आपको जो भी अच्छा लगा उसको फॉलो करके, This Copy Of Windows Is Not Genuine की Problem Solve कर सकते है।

आप ये भी पढ़े 

Method 1: This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem को कैसे Fix करे

This Copy Of Windows Is Not Genuine की Problem तब होती है, जब हम Windows को Update करते या Windows Automatic Update हो जाती है, Windows Update होने से Microsoft Company को ये पता चल जाता है आपका Windows Duplicate है।

This Copy Of Windows Is Not Genuine के मेसेज को हटाने के लिये जो फाइल अपडेट हुई है उनमे से एक फाइल Uninstall करना पड़ेगा, उसके बाद आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर This Copy Of Windows Is Not Genuine का मेसेज हट जायेगा, इसके लिये आप निचे दिए गये स्टेप को follow करे।

Uninstall Update

स्टेप 1 – सबसे पहले Control Panel पर क्लिक करे।

स्टेप 2 – System And Security पर क्लिक करे।

स्टेप 3 – अब Windows Update Section में View Instaled Update पर क्लिक करे।

स्टेप 4 -अब आपके कंप्यूटर में जो भी फाइल Update हुई है, सब आपको दिखाई देगी, उसमे Update For Microsoft Windows {KB971033} को Uninstall करे, Uninstall करने के लिये फाइल पर क्लिक करे, फिर उपर की तरफ Uninstall पर क्लिक करे और फिर Computer को Restart करे।

Method 2:  Windows 7 में  This Copy Of Windows Is Not Genuine मेसेज को कैसे हटाये

Use SLMGR-REARM Command

स्टेप 1 – सबसे पहले Start पर क्लिक करे।

स्टेप 2 – अब Run Box में Cmd टाइप करे।

स्टेप 3 – Cmd को ओपन करे।

स्टेप 4 – अब Command बॉक्स में SLMGR-REARM टाइप करके Enter दबाये, फिर आपके सामने एक Massage show होगा Ok पर क्लिक करे।

स्टेप 5 – लास्ट में अपने systems को Restart करे, रीस्टार्ट करने के बाद कंप्यूटर की स्क्रीन पर This Copy Of Windows Is Not Genuine का Massage गायब हो गया है, अब आप कोई भी Them या वालपेपर लगा सकते है।

आज का मेरा पोस्ट, This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem को कैसे Fix करे आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरूर बताएं, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें।

Previous articleBest Seo Friendly Blog Template – SEO Ready Blogger Theme 2024
Next articleकंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की 15 फ्री वेबसाइट
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here