सेविंग और करंट अकाउंट में क्या अंतर है 2024

आज के समय में बैंक खाता यानी बैंक अकाउंट किसके पास नहीं लगभग सभी का बैंक में खाता मिल ही जाएगा गरीब व्यक्ति भी अपने कमाए हुए पैसे की बचत करके थोड़ा थोड़ा पैसा बैंक में जमा कराता है, ताकि मुसीबत के समय वह पैसे उनके काम आ सके।

लेकिन बहुत से व्यक्तियों को अभी तक इस बात का मालूम नहीं है, सेविंग और करंट अकाउंट क्या है और इन दोनों में क्या अंतर है, आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे ताकि आप जान सके, सेविंग बैंक अकाउंट क्या होता है करंट बैंक अकाउंट क्या होता है।

जब आप ATM machine से Debit Card के द्वारा पैसे निकालते हैं उस समय आप के सामने सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट दो ऑप्शन आते हैं, तब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कौन से ऑप्शन को सिलेक्ट करें, सेविंग अकाउंट क्या है और करंट अकाउंट क्या है, ज्यादातर लोगों का सेविंग अकाउंट ही होता है जब हम बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो हमसे से पूछा जाता है आप Saving अकाउंट खुलवाना चाहते हैं या करंट अकाउंट।

कई बैंकों में तो पूछा भी नहीं जाता है कि आप सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं या करंट Account खुलवाना चाहते हैं लेकिन अगर आपको सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट के बारे में जानकारी है और आप बैंक में जाकर बोलते हैं कि मेरे को करंट अकाउंट खुलवाना है तो एक बात अलग है।

आइए अब जानते हैं सेविंग अकाउंट क्या है करंट अकाउंट क्या है और इन दोनों में क्या अंतर है सबसे पहले हम जानते हैं सेविंग अकाउंट क्या होता है।

 सेविंग अकाउंट क्या है

सेविंग और करंट अकाउंट में क्या अंतर है

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इस अकाउंट में हमारे पैसे सेव होते हैं यानी हम हमारे कमाए हुए पैसे की बचत करके जमा करा सकते हैं और उन पैसे का हमें कुछ इंटरेस्ट भी मिलता है ज्यादातर बैंक में 3% से 4% ब्याज दिया जाता है। सेविंग अकाउंट को कोई भी खुलवा सकता है लेकिन इसकी कुछ शर्ते व नियम होते हैं, सेविंग अकाउंट में आप लिमिट ट्रांजैक्शन कर सकते हो ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर आपको चार्ज देना पड़ेगा।

सेविंग बैंक अकाउंट में हमें कुछ पैसे भी जमा रखने होते हैं, Minimum Balance की राशि अलग अलग बैंक की अलग अलग होती है, Minimum Balance से कम राशि होने पर चार्ज लगाया जाता है और जब आप पैसे जमा कराते हैं तो आपके अकाउंट से काट लिए जाते हैं, मान लीजिए मिनिमम बैलेंस 1000 रुपए हैं और आपके अकाउंट में 900 रूपये है तो आपके 900 रूपये मे से पैसे कटते जाएंगे।

आप ये भी पढ़े

करंट अकाउंट क्या है

Current Account, इसे चालू खाता के नाम से भी जाना जाता है करंट अकाउंट बिजनेसमैन एवं कारोबारियों के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि उन्हें दिन में कई बार बैंक में लेनदेन करना पड़ता है, current account {चालू खाता} खुलवाने के लिए आपके पास कोई बिजनेस होना जरूरी है, जिस प्रकार सेविंग अकाउंट में 4% ब्याज दिया जाता है उस प्रकार करंट अकाउंट में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जाता है, लेकिन Current Account में आप दिन में कई बार ट्रांजैक्शन यानी लेन देन कर सकते हो इसकी कोई लिमिट नहीं है।

Current Account मैं आप दिन में कितनी भी बार लेनदेन करें इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता है इस अकाउंट में ट्रांजैक्शन करने की कोई भी लिमिट नहीं है, करंट अकाउंट यूजर को ओवरड्राफ्ट की Facility प्रदान की जाती है, यानी वह अपने खाते में जमा राशि से अधिक पैसे भी निकाल सकता है।  

सेविंग और करंट अकाउंट में क्या अंतर है

  • Savings account में ट्रांजैक्शन करने की लिमिट होती है, लिमिट से ज्यादा लेनदेन करने पर चार्ज देना पड़ता है जबकि करंट अकाउंट में ट्रांजैक्शन की कोई भी लिमिट नहीं है दिन में कितनी भी बार ट्रांजैक्शन कर सकते हो, इसका कोई भी चार्ज नहीं लगाया जाता है।
  • सेविंग अकाउंट में जमा राशि ही निकाल सकते हैं, लेकिन करंट अकाउंट में जमा राशि से अधिक राशि भी निकाली जा सकती है।
  • Savings account में जमा राशि का 4% ब्याज दिया जाता है लेकिन करंट अकाउंट में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जाता है।
  • saving account में Minimum Balance हमेशा रहना जरूरी है, बैलेंस कम रहने पर चार्ज लगाया जाता है, लेकिन करंट अकाउंट में ऐसा नहीं है।
  • सेविंग अकाउंट का उपयोग सामान्य व्यक्ति करते हैं जबकि करंट अकाउंट का उपयोग बिजनेसमैन उद्योगपति करते हैं क्योंकि उन्हें दिन में कई बार लेन-देन करना पड़ता है।

उम्मीद करता हूं अब आपको सेविंग और करंट अकाउंट में क्या अंतर है, की पूरी जानकारी हिंदी में मिल गई होगी।

Previous article2024 में Rediff क्या है Rediffmail अकाउंट कैसे बनाये
Next article2024 में Jio Mobile Phone में Song और Video Download कैसे करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।