2024 में Rediff क्या है Rediffmail अकाउंट कैसे बनाये

अगर आप भी जानना चाहते हैं, Rediff  क्या है Rediffmail अकाउंट कैसे बनाये या ओपन करे, तो आप बिल्कुल सही है साइट पर आ गया है, इससे पहले हम आपको बता चुके हैं Microsoft Account Kaise Banaye अगर आप माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस यूज़ करना चाहते हैं तो आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट जरूर होना चाहिए, इसलिए आप इस पोस्ट को रीड करके अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बना सकते हैं।

Rediffmail अकाउंट बनाने से पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है Rediffl क्या है, आज के समय में ऑनलाइन काम करने के लिए ईमेल आईडी का होना बहुत ही जरूरी हो गया है, अब तो ऑनलाइन फॉर्म भरते समय और स्टूडेंट का ऐडमिशन कराते समय भी ईमेल आईडी मांगा जाता है, सबसे ज्यादा गूगल की सर्विस Gmail ID का उपयोग किया जाता है और लगभग सभी लोग इसके बारे में जानते भी हैं, बात करते हैं Rediff  क्या है।

Rediffl क्या है?

Rediff क्या है Rediffmail अकाउंट कैसे बनाये

Rediff  एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 1996 में अजीत बालकृष्ण के द्वारा लांच की गई थी, Rediff.com के नाम से इसकी वेबसाइट भी है, Rediff  ईमेल सर्विस प्रोवाइड करती है, जीस प्रकार से जीमेल आईडी का उपयोग हम फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए करते हैं उसी प्रकार Rediffmail अकाउंट बनाकर हम Rediff ID का उपयोग फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम जेसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए कर सकते हैं।

Rediffl कंपनी ने Email की सर्विस 2010 में शुरू की थी, एक भारतीय कंपनी होते हुए भी इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, इससे पहले हमने आपको बताया था Yandex Mail Account Kaise Banaye Ya open Kare अगर आपने अभी तक इस पोस्ट को रीड नहीं किया है तो एक बार इसको रीड जरूर करें

Rediff भी अपने यूजर्स को Gmail, Yahoo की तरह अनलिमिटेड Email स्टोरेज की सुविधा प्रदान करती है, अब आप समझ गए होंगे Rediffl क्या है, Rediff  का क्या काम है,  Rediffmail अकाउंट क्या काम आता है, चलिए अब सीखे है Rediffmail अकाउंट कैसे बनाये या ओपन करे ।

Rediffmail अकाउंट कैसे बनाये या ओपन करे

Rediffmail अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है बस आप 2 मिनट में अपना Rediff ID बना सकते हो इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप https://register.rediff.com पर जाए।

स्टेप 2: अब ऊपर की तरफ कोने में Create Account पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा इस फॉर्म में निम्न प्रकार जानकारी भरे।

  1. Full Name अपना फुल नाम डालें,
  2. Choose a Rediffmail ID इसमें आप वह नाम डालें जिस नाम से आप Rediffmail आईडी बनाना चाहते हैं, आप की Rediffmail आईडी इस प्रकार से होगा yourname@rediffmail.com, लेकिन वह नाम उपलब्ध होना चाहिए अगर आपका नाम उपलब्ध नहीं है तो आप नाम के आगे कुछ भी जोड़ सकते हैं।
  3. 8 अंकों का स्ट्रांग पासवर्ड डालें,
  4. वही पासवर्ड फिरसे डालें,
  5. Alternate Email Address इसमें अगर आपके पास कोई ईमेल आईडी है तो डाल सकते हैं नहीं तो कोई जरूरी नहीं है अगर आपके पास कोई दूसरा ईमेल आईडी नहीं है तो Click if you don’t have an alternate ID को टिक मार्क करें, लेकिन अगर आप दूसरा ईमेल आईडी नहीं डालते है और Click if you don’t have an alternate ID चेक मार्क करते है तो आपको Security Question सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा, यह Security Question जब आप पासवर्ड भूल जाते हैं तब आपसे पूछा जा सकता है इसलिए अपना Security Question सेलेक्ट करें, और उसका answer भरे और इस को याद रखें यह आपको पासवर्ड रिकवर करने में मदद करेगा।
  6. Mobile No. इंडिया कंट्री कोड सिलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।
  7. Date of Birth सेलेक्ट करें।
  8. Gender चुने पुरुष या महिला।
  9. Country इंडिया सेलेक्ट करें।
  10. City अपना सिटी सेलेक्ट करें।
  11. Enter the text shown above ऊपर दिखाई दे रहा कैप्चा कोड टाइप करें।
  12. अब Create My Accout पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा ओटीपी कोड डालकर अपना मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें उसके बाद आपका Rediffmail अकाउंट बन जाएगा।

यह भी पढ़ें

उम्मीद करता हूं Rediff क्या है Rediffmail अकाउंट कैसे बनाये या ओपन करे, के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी फिर भी कोई सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।

Previous article2024 में फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम कैसे लगाएं
Next articleसेविंग और करंट अकाउंट में क्या अंतर है 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।