2024 में फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम कैसे लगाएं

आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम कैसे लगाएं या ऐड करें Set Kare Ya Lagaye इससे पहले हमने आपको Facebook Page Cover Video Kaise Add Kare Ya Lagaye इसके बारे में बता चुके हैं, फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में प्रेम लगा कर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल का लुक चेंज कर सकते हो जो दिखने में बहुत ही अच्छा लगेगा फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में आप तरह-तरह के फ्रेम लगा सकते हो।

फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम कैसे लगाएं

फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम कैसे लगाएं

फेसबुक प्रोफाइल फोटो में आप कई तरह के फ्रेम लगा सकते हो, कई बार आपने अपने दोस्तों की प्रोफाइल पिक्चर मैं देखा भी होगा जब भी कोई फेस्टिवल होता है तब  लोग इसका ज्यादा यूज करते हैं, चाहे कोई Festival  हो या फिर Republic Day आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी Frame चुन कर उसको एक निर्धारित समय के लिए सेट कर सकते हो।

1 घंटा, एक दिन, 7 दिन या फिर आप अपने अनुसार कोई भी दिन या समय सेट कर सकते हैं, आप चाहे तो हमेशा के लिए भी सेट कर सकते हैं, आपके द्वारा सेट किया किया गया समय पूरा होने पर Facebook Profile Photo Frame अपने आप ही हट जाएगा और आपकी ओरिजिनल प्रोफाइल पिक्चर एड हो जाएगी।

आप ये भी पढ़े:

फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम कैसे लगाएं या ऐड करें

Facebook profile photo me frame लगाना बहुत ही सरल है अगर आप अपनी Facebook Profile Picture Me Frame Add करना चाहते हैं तो निम्न स्टेट को फॉलो करें बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपनी Profile Picture Me frame Set कर सकते हैं, तो चलिए शरू करते है।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपनी Facebook प्रोफाइल में लॉग इन कीजिए।

स्टेप 2: अब अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कीजिए फिर update profile picture पर क्लिक कीजिए।

फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम कैसे लगाएं

स्टेप 3: अब यहा पर आपको Upload Photo और एड फ्रेम दो ऑप्शन दिखाई देंगे Add Frame पर क्लिक करें।

फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम कैसे लगाएं 2

स्टेप 4: Add Frame पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी पिक्चर के साथ कई प्रकार की फ्रेम आपको दिखाई ।

स्टेप 5: अब आप इनमे से कोई भी फ्रेम पसंद कर सकते हो और लगा सकते हो ऊपर की तरफ सर्च बॉक्स दिया गया है आप इस सर्च बॉक्स में फेस्टिवल से रिलेटेड सर्च भी कर सकते है।

स्टेप 6: अब अपने मनपसंद का कोई भी Frame  सेलेक्ट करें, Frame सेलेक्ट करने के बाद 1 week पर क्लिक करके आप Frame का  समय सेट कर सकते हैं, 1 Hour, 1 day 1 Week, Never, Custom.

फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम कैसे लगाएं 3

अगर आप 1 घंटे के लिए फ्रेम लगाना चाहते हैं तो 1 Hour को सेलेक्ट करें और अगर आप 1 दिन के लिए लगाना चाहते हैं तो 1 Day सेलेक्ट करें और अगर आप 7 दिन के लगाना चाहते हैं और अगर आप 7 दिन के लिए लगाना चाहते हैं तो1 Week को सेलेक्ट करें, लेकिन अगर आप हमेशा के लिए लगाना चाहते हैं तो Never को सेलेक्ट करें Custom पर क्लिक करके आप अपने अनुसार दिनांक और समय सेट कर सकते हैं।

आपके द्वारा सेट किया गया समय पूरा होने पर प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम अपने आप ही डिलीट हो जाएगा और आपकी ओरिजन पिक्चर सेट हो जाएगी, _ और + पर क्लिक करके आप पिक्चर को सेट कर सकते हैं यानी ज़ूम इन ओर ज़ूम आउट कर सकते हैं।

स्टेप 7: सब कुछ सेट करने के बाद use as profile Picture पर क्लिक करें, फिर आपको OK करने के लिए बोले जाएगा OK पर क्लिक करें, Done अब आप देख सकते हैं आपकी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम ऐड हो गया है।

मुझे उम्मीद है, फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम कैसे लगाएं या ऐड करें पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा तो देर किस बात की नीचे दिखाई दे रहे Whatsapp, Facebook और Twitter को बटन दबाइए और अभी अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

हमारी हर पोस्ट से अपडेट रहने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि हम जो भी पोस्ट डालें उसकी सूचना ईमेल आईडी के द्वारा अब तक पहुंचती रहे।

Previous article10 Useful Software / कंप्यूटर के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर
Next article2024 में Rediff क्या है Rediffmail अकाउंट कैसे बनाये
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।