10 Useful Software / कंप्यूटर के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर

Useful Software, जब भी कोई न्यू कंप्यूटर खरीदना है तो उसके दिमाग में एक बात जरूर आता है कंप्यूटर में कौन कौन से Software install होने चाहिए कंप्यूटर के लिए जरूरी Software कौन-कौन से हैं, Important Or Useful Software कौन-कौन से हैं वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से Software मौजूद है जिसको आप फ्री में डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं ।

लेकिन कुछ Important और Useful Software है जो हर कंप्यूटर में इंस्टॉल होना चाहिए, इस पोस्ट में हम आपको Computer Ke Liye 10 Jaruri Software {useful software for pc} बताने जा रहे हैं, जो आप के कंप्यूटर में Install जरुर होने चाहिए Software Required for Computerकंप्यूटर या लैपटॉप Software के बिना खाली डिब्बे के समान लगता है कंप्यूटर पर काम करने के लिए हमें Software की बहुत जरूरत पड़ती है अलग अलग काम को करने के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है लेकिन कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे हैं जो सभी कंप्यूटर यूजर के काम आते हैं।

और कंप्यूटर में अपने काम आने वाले सॉफ्टवेयर ही इंस्टॉल करना चाहिए क्योंकि जितने ज्यादा Software हम इंस्टॉल करेंगे हमारे कंप्यूटर की स्पीड उतनी ही कम होती जाएगी, तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको 10 जरूरी सॉफ्टवेयर बता रहे हैं जो आपके कंप्यूटर में जरुर इंस्टॉल होना चाहिए और ये आपके हमेशा काम आएंगे।

आप यह भी पढ़ें:

10 Useful Software / कंप्यूटर के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर

10 Useful Software / कंप्यूटर के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर

यह सभी यूजफुल और इंपॉर्टेंट सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर पर काम करते समय आपके काम को आसान बना देते हैं, Computer Ke Important Software।

1: Antivirus

Antivirus कंप्यूटर की सिक्योरिटी के लिए स्टॉल होना बहुत ही जरूरी,चाहिए आप अपने कंप्यूटर में ऑफलाइन काम करते हैं या फिर ऑनलाइन काम करते हैं, Antivirus हमेशा कंप्यूटर की स्पीड को बनाए रखता है और कंप्यूटर में वायरस आने से बचाता है इसलिए कंप्यूटर लेते समय उसमें एक एंटीवायरस इंस्टॉल जरूर करें, एंटीवायरस आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफलाइन कंप्यूटर शॉप से भी खरीद सकते हैं लगभग एंटीवायरस आपको 1 साल के लिए मिल जाते हैं उसके बाद आप अपग्रेड कर सकते हो।

2:  Adobe Reader

Adobe Reader कंप्यूटर लैपटॉप में किसी भी PDF file को ओपन करने के लिए Adobe Reader सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है इसके बिना किसी भी  PDF file जैसे Online Ebooks को ओपन करना मुश्किल है इसलिए हर कंप्यूटर में Adobe Reader सॉफ्टवेयर जरूर इंस्टॉल होना चाहिए।

3: VLC Media Player

VLC Media Player Computer के लिए बहुत ही बढ़िया मीडिया प्लेयर है, इसमें MP3 वीडियो मूवी हाई क्वालिटी में देख सकते हैं लगभग है सभी वीडियो फॉरमैट को Support करता है इसके अलावा VLC Media Player  में बहुत सारी ऑक्शन दिए हुए हैं जिसको आप फ्री में यूज कर सकते हो,कंप्यूटर के लिए VLC Media Playerबेस्ट सॉफ्टवेयर यह आपके कंप्यूटर में जरूर इंस्टॉल होना चाहिए।

4: Google Chrome

Google Chrome ऑनलाइन काम करने के लिए हमें ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है,गूगल क्रोम ब्राउजर वर्ल्ड में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले ब्राउज़र में से एक है यह ब्राउजर फास्ट होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है,इंटरनेट पर इसके लिए बहुत सारी एक्सटेंशन मौजूद है जिसको इंस्टॉल करके आप अपने काम को और भी आसान बना सकते हैं ब्राउज़र सर्चिंग और डाउनलोडिंग के लिए यह  बेस्ट ब्राउजर है,आपके कंप्यूटर में जरुर इंस्टॉल होना चाहिए।

5: Folder Lock

Folder Lock कंप्यूटर में कुछ फाइलें ऐसी होती है जिसको हम लोगों से छुपा के रखना चाहते हैं इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपनी प्राइवेट फाइल या फोल्डर को लॉक लगाकर रख सकते हैं और अपनी प्राइवेसी को बना के रख सकते हैं,यह भी आपकी कंप्यूटर के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर।

6: WinRAR

WinRAR कई बार हम इंटरनेट पर कुछ सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं तो वह हमें zip file में ही मिलते हैं इस सॉफ्टवेयर की  मदद से आप zip fileको XML में कन्वर्ट कर कर सकते हो EXTRACT कर सकते हो और इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी ISO file को अपने कंप्यूटर में ओपन कर सकते हो,WinRAR सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी सॉफ्टवेयर या फोल्डर को जिप फोल्डर में कन्वर्ट कर सकते हो Computer Ke Liye Useful Or Imported Software,आपके कंप्यूटर में जरूर इंस्टॉल होना चाहिए।

7: Ccleaner

Ccleaner बहुत ही बढ़िया सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप टेंपरेरी फाइल जंक फाइल को क्लीन कर सकते हो,यह सॉफ्टवेयर कभी भी आपके PC को स्लो  नहीं होने देगा इसमें ऑटोमेटिक क्लीन करने का ऑप्शन भी है इस सॉफ्टवेयर में सेटिंग करके आप समय-समय पर अपने पीसी को ऑटोमेटिक क्लीन करा सकते हो इसके अलावा जब भी आप ब्राउजर को क्लोज करते हो तो यह ऑटोमेटिक ही ब्राउज़र में टेंपरेरी फाइल को क्लीन कर देता है जिसे आपको इंटरनेट की स्पीड भी बराबर मिलती है,हर कंप्यूटर यूजर के लिए बहुत ही काम का सॉफ्टवेयर है सभी के कंप्यूटर में यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना चाहिए।

8: Photoshop

Photoshop के द्वारा आप किसी भी प्रकार की फोटो बना सकते हैं फोटो को एडिट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको फोटो एडिट करने या फोटो बनाने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर है लेकिन इसके लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी होना जरूरी है,इसको सीखना कोई मुश्किल काम नहीं है आजकल यूट्यूब पर भी इसके बारे में बहुत से वीडियो आपको मिल जाएंगे जिसको देखकर आप बहुत ही आसानी से फोटोशॉप सीख सकते हो,आपके कंप्यूटर में Photoshop software जरूर होना चाहिए।

9: MS-office

MS-office हर कंप्यूटर यूजर के लिए बहुत ही जरूरी है इसमें बहुत सारी टूल्स मिलती हैजैसे Powerpoint, Word, Excel, Outlook, Picture manager,OneNote,इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप हर प्रकार के डाक्यूमेंट्स तैयार कर सकते हो हर कंप्यूटर यूजर के लिए बहुत ही जरूरी सॉफ्टवेयर है।

10: Nero

Nero कई बार हमें हमारे कंप्यूटर में Game वीडियो MP3 इन सब की CD or DVD बनाने की जरूरत पड़ जाती है Nero सॉफ्टवेयर की मदद से आप बहुत ही आसानी से CD or DVD राइट कर सकते हो, कंप्यूटर के लिए यह भी जरूरी सॉफ्टवेयर है।

इस पोस्ट में मैंने आपको कंप्यूटर में खास तौर पर काम आने वाले Useful Software  के बारे में बताया है, यह सॉफ्टवेयर तो आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल होना ही चाहिए, इसके अलावा आप अपने काम के हिसाब से कंप्यूटर या लैपटॉप में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन आप वहीं सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें जिसकी आपको जरूरत है, वरना ज्यादा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने से आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाएगी।

Previous articleBlogger Posts Ka Font Size/Text Size Kaise Change Kare
Next article2024 में फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेम कैसे लगाएं
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।