2024 में JioFi Login ID भूल जाये तो क्या करे

इस पोस्ट में आपको बताएंगे JioFi Login id भूल जाये तो क्या करे Reset JioFi कैसे करे, जब पहली बार हम http://192.168.225.1/ पर लॉग इन करते है तो jiofi का Default username और password, administrator होता है।

लॉग इन करने के बाद अपना username और password चंगे करने के लिए कहा जाता है यदी आपने अपना यूजर नाम और पासवर्ड बदल लिया है उसके बाद यूजर नाम और पासवर्ड भूल गए है यहा हम JioFi Reset करने का तरीका बता रहे है।

Reset JioFi

JioFi Login ID भूल जाये तो क्या करे

आप सिर्फ 1 मिनट में Jiofi.Local.Html Admin Login id और JioFi Router Settings Reset कर सकते है JioFi को रीसेट करने से http://jiofi.local.html/ या http://192.168.225.1/ का username और password, administrator हो जायेगा।

उसके साथ साथ JIOFI का Internet Connection पासवर्ड भी Default हो जायेगा जो बैटरी के निचे लिखा हुवा होता है, इससे पहले हमने आपको बताया था jiofi Password Change कैसे करे यदी आप भी jio Wi-Fi का password Change करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

आज की पोस्ट छोटी जरूर है लेकिन ये उन लोगों के लिए बहुत काम की साबित हो सकती है जो जानना चाहते हैं JioFi Login id भूल जाये तो क्या करे

Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}

JioFi Login id भूल जाये तो क्या करे

JioFi Router Reset Process, How to Restore Default Settings, जिओ वाईफाई को रिसेट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है नीचे बताएंगे सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले जिओ वाईफाई को ON करें।
  2. अब अपने jio Wi-Fi का पीछे का ढ़कन खोले।
  3. अब आपको एक बारीक़ छेद दिखाई देगा, उसमे जाने वाली कोई भी वस्तु डाले जैसे पेन या पिन या सुई और 2 सेकंड तक दबाएं
  4. फिर jio Wi-Fi बंद होकर फिरसे चालू होगा, उसके बाद आपका Login id administrator हो जायेगा।

आप यह भी पढ़ें:

तो इस प्रकार से JioFi Reset करके http://192.168.225.1/ का Login id Reset कर सकते हो, JioFi router reset process के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट के द्वारा हमें बता सकते है।

Previous articleWindows 10 Active Hours क्या है और इसे कैसे यूज़ करे
Next articleकंप्यूटर/लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here