कंप्यूटर/लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं 2024

इस पोस्ट में आपके साथ शेयर कर रहे है कंप्यूटर/लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं और यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी, एंड्राइड मोबाइल लगभग सभी यूज करते हैं, एंडॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम इतना पॉपुलर हो गया है, जिसके भी हाथ में देखो एंड्राइड मोबाइल ही नजर आएगा।

Android mobile का पॉपुलर होने का कारण यह है की एंड्राइड मोबाइल के लिए सभी प्रकार की ऐप गूगल प्ले स्टोर में फ्री में मिल जाती है, अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप यूज करते हो तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा, एंड्राइड ऐप को कंप्यूटर में कैसे चलाते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं अपने लैपटॉप में किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन गेम को चला सकते हैं।

कंप्यूटर/लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं

कंप्यूटर/लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं

एंड्रॉयड यूजर्स ज्यादा होने के कारण हर रोज हजारों एप्लीकेशन लांच होती रहती है जिसको प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन अगर Windows वर्जन की बात करें तो ऐसे Software हमें आसानी से नहीं मिल पाते है यही कारण है हर कोई एंड्रॉयड एप्लीकेशन को PC में चलाना चाहता है तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए है।

Computer Laptop Me Google Play Store Se Android App Download Kaise Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, यदि आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर काम नहीं कर रहा है यानि गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आप कंप्यूटर में गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करके मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हो।

Computer Ya Laptop Se Direct App Ko Apne Mobile Me Install Kaise Kare यह पोस्ट भी आपके लिए काम की साबित हो सकती है अगर आप डायरेक्ट अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से अपने मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करना चाहते हो तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें चलिए बढ़ते हैं अपने टॉपिक की तरफ और सीख लेते हैं कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप, गेम कैसे खेले।

कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप चलाने वाला सॉफ्टवेयर

एंडॉयड एप को PC में चलाना कोई मुश्किल काम नहीं है, टेक्नोलॉजी की दुनिया में कोई भी काम मुश्किल नहीं है, इंटरनेट पर बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर Android Emulator मौजूद है जिसके द्वारा हम किसी भी Android app को कंप्यूटर और लैपटॉप में डाउनलोड करके चला सकते हैं।

चलिए अभी आपको बताते हैं कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप को चलाने के लिए कौ Best Android Emulator कोनसा है।

Bluestacks

अगर एंड्राइड ऐप को कंप्यूटर में चलाने वाला सॉफ्टवेयर की बात करें तो सबसे पहले Bluestacks का नाम आता है यह बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है।

इसके 300M + User और 212 countries and territories में यूज किया जाता है जो कि इस की Popularity को दर्शाता है इस सॉफ्टवेयर से आप किसी भी Android Apps Games को PC में चला सकते हो यह सॉफ्टवेयर Window, make दोनों के लिए उपलब्ध है।

इस सॉफ्टवेयर को आप Free download कर सकते हो लेकिन फ्री वर्जन में थोड़े कम ऑप्शन मिलते हैं अगर आप प्रीमियम वर्जन लेना चाहते हो तो आपको $2 महीने के खर्च करने होंगे, BlueStacks को यूज करने के लिए आपके Computer का हार्डवेयर स्ट्रोम होना चाहिए

आपके Computer का Ram कम से कम 2GB होना चाहिए अगर 2GB से कम है तो आप BlueStacks का ओल्ड वर्जन यूज करें क्योंकि न्यू वर्जन आपके कंप्यूटर को Slow कर सकता है आपके PC का हार्डवेयर स्ट्रांग है तो आप न्यू वर्जन यूज कर सकते हैं।

नीचे मैंने BlueStacks old version और BlueStacks new version दोनों का लिंक दिया है आपको जो डाउनलोड करना हो उसको डाउनलोड कर सकते हो।

Download BlueStacks 

BlueStacks new version   Size  441 MB

मोबाइल एप्प को PC में चलाने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले कंप्यूटर में BlueStacks को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: इंस्टॉल करने के बाद BlueStacks को ओपन करें।

स्टेप 3: ओपन करने के बाद Google Play Store पर क्लिक करें और इसमें अपने गूगल अकाउंट से Login करें।

स्टेप 4: लॉग इन करने के बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा अब आप उसमें उसी प्रकार से किसी भी ऐप को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं जिस प्रकार से अपने स्मार्टफोन में करते हैं।

स्टेप 5: ऐप इंस्टॉल होने के बाद उस App क्लिक करके उसको उसी प्रकार चला सकते हैं जिस प्रकार स्मार्टफोन में चलाते हैं।

दोस्तों अब आप इसमें अपने मनपसंद के किसी भी प्ले स्टोर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप गेम खेलने के शौकीन है तो प्ले स्टोर से गेम डाउनलोड करे और उसको कंप्यूटर पर खेले।

अब आप समझ गए होंगे कंप्यूटर/लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं और मोबाइल एप्प को PC में चलाने का सरल तरीका जानकर आप ने एंड्रॉयड App को कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लिया होगा, पोस्ट पसंद आए तो 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous article2024 में JioFi Login ID भूल जाये तो क्या करे
Next articleGoogle Inactive Account Manager क्या है और इसमें Reminder Set कैसे करे? 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here