इस पोस्ट में आप सीखेंगे किसी भी वेबपेज टेक्स्ट को कैसे सुने यदि आप इंटरनेट पर किसी भी वेबपेज को पढ़ते-पढ़ते थक गए हैं तो कोई बात नहीं अब आप किसी भी वेबपेज पर text message को पढ़ने के बजाय सुन सकते हैं, अब आप बिस्तर में लेटे लेटे किसी भी Web page text को सुन सकते हैं, इंटरनेट पर जब भी हम किसी भी web page को read करते हैं तो उसकी तरफ हमें टकटकी लगा कर देखना पड़ता है।
लेकिन आज में आपके साथ ऐसी ट्रिक शेयर करने वाला हूं जिसकी मदद से आप किसी भी वेबपेज को पढ़ने के बजाय सुन सकते हो, खास बात यह है कि अब आप किसी भी Text को सुनने के साथ-साथ अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में दूसरा काम भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको Google Chrome browser में एक एक्सटेंशन इंस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम है Read Aloud, इसकी मदद से आप किसी भी वेब पेज को 40 भाषा में सुन सकते हैं Read Aloud Extension 40 भाषा को समर्थन करता है।
इससे पहले हमने आपको बताया था Android Mobile से Text To Speech कैसे करे? यदि आप एंड्राइड मोबाइल में किसी भी वेबपेज को सुनना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
किसी भी वेबपेज टेक्स्ट को कैसे सुने
Read Aloud एक Google chrome browser extension है लेकिन इसको आप Opera browser में भी इंस्टॉल कर सकते हो, इंस्टॉल करने के बाद इसकी मदद से आप किसी भी वेब पेज को 40 भाषा में सुन सकते हो, आप अपने अनुसार हिंदी हिंदी भाषा सेलेक्ट कर सकते हो।
लेकिन अगर आप भाषा सेलेक्ट नहीं करते हैं तो यह ऑटोमेटिक ही भाषा को पहचान लेता है और जिस भाषा में वेब पेज लिखा हुआ है उसी भाषा में सुनाना शुरू कर देता है।
इसमें आप voice language सेलेक्ट कर सकते हैं, voice speed सेलेक्ट कर सकते हैं, pitch सेलेक्ट कर सकते हैं, volume Select कर सकते हैं।
Read Aloud Google Chrome Browser Me install Kaise Kare
Read Aloud: A Text to Speech Voice Reader गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है, लेकिन आप ओपेरा ब्राउज़र यूज करते हैं तो इसको आप अपने ओपेरा ब्राउजर में भी यूज कर सकते हैं, यह तो आपको मालूम ही होगा गूगल क्रोम ब्राउजर एक्सटेंशन को आप ओपेरा ब्राउजर में भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
इसको इंस्टॉल करने के लिए Read Aloud: A Text to Speech Voice Reader पर क्लिक करें फिर Add chrome बटन पर क्लिक करें फिर एक Pop up ओपन होगा Ad extension पर क्लिक करें उसके बाद सफलतापूर्वक है गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल हो जाएगा।
Read Aloud को यूज कैसे करें
Read Aloud इंस्टॉल करने के बाद ऊपर की तरफ ब्राउज़र में इसका आइकन आपको दिखाई देगा अब जिस भी web page को सुनना चाहते हैं उस वेब पेज को ओपन करें और फिर Read Aloud के आइकन पर क्लिक करें।
जैसे ही आप इसके आइकन पर क्लिक करेंगे एक बॉक्स ओपन होगा और यह आपको उस web page को सुनाना शुरू कर देगा, पॉज बटन पर क्लिक करके आप उसे पॉज कर सकते हैं और इसके सेटिंग के आइकन पर क्लिक करके भाषा सेलेक्ट कर सकते हैं, voice speed चुनते सकते हैं, volume select कर सकते हैं।
आपने क्या सीखा
इस पोस्ट में हमने आपको बताया Read Aloud क्या है और इसको गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल कैसे करें और आपको यह भी बताया Read Aloud को यूज कैसे करें।
मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी और अब आप समझ गए होंगे किसी web page, text message को कैसे सुने, दोस्तों अब आप किसी भी वेब पेज को पढ़ने के बजाय उसे सुन सकते हैं, सुनने के साथ-साथ आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में दूसरा काम भी कर सकते हैं यदि Read Aloud in Hindi पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
- WordPress Post Ka Font/ Text Size Change Kaise Kare
- Mobile Font Size/Text Size Kaise Change Kare
- Blogger Posts Ka Font Size/Text Size Kaise Change Kare
- Apne Name Ka Text Animation Gif Image Kaise Banaye