Masked Aadhaar क्या है 2024 में कैसे Download करे

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Masked Aadhaar क्या है कैसे Download करे इससे पहले हमने आपको बताया था Aadhaar Card Download Kaise Kare {Aadhaar Card Download Karna} आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए UIDAI समय समय पर नए Feature लाता रहता है अभी कुछ दिनों पहले ही UIDAI एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके द्वारा आधार कार्ड को पहले से अधिक सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।

Masked Aadhaar क्या है?

Masked Aadhaar क्या है कैसे Download करे

masked aadhaar meaning in hindi: आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए UIDAI {भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण} ने एक New Feature लांच किया है जिसका नाम Masked Aadhaar रखा गया है, इस Feature के द्वारा Masked Aadhaar में 12 अंकों की पहचान संख्या में फर्स्ट के 8 अंक छिप जाएंगे और लास्ट के 4 अंक ही दिखाई देंगे, इसमें आपकी तस्वीर और QR code सहित अन्य जानकारी दिखती रहेगी, इस प्रकार से आधार कार्ड को अधिक सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।

यह फीचर आधार कार्ड पर एक मास्क का काम करेगा इसलिए इस फीचर का नाम मास्‍क्‍ड आधार रखा गया है. यह फीचर उन लोगों के बहुत काम आएगा जो अपना आधार कार्ड नंबर सांझा नहीं करना चाहते हैं।

Masked Aadhaar से आधार कार्ड को मिस यूज होने से बचाया जाएगा, UIDAI के अनुसार मास्क्ड ईआधार का उपयोग लगभग सभी जगह वेद है आप इसका उपयोग कहीं पर भी कर सकते हैं यदि आप अपने आधार कार्ड को मिस यूज होने से बचाना चाहते हैं तो आपको मास्‍क्‍ड आधार डाउनलोड करना पड़ेगा

उसके बाद आप उसको डाक्यूमेंट्स की जगह यूज़ कर सकते हैं अब आप जाना चाहते हैं Masked Aadhaar Download Kaise Kare तो चलिए शुरू करते हैं मास्‍क्‍ड आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया।

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे

आधार कार्ड Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे. इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं उसी प्रकार से आप अपना मास्‍क्‍ड आधार डाउनलोड कर सकते हैं इसमें फर्क इतना है आपको नॉर्मल आधार कार्ड की जगह मास्‍क्‍ड आधार सेलेक्ट करना है, यदि आप घर बैठे Aadhaar Download करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1. सबसे पहले uidai.gov.in पर जाइए।

स्टेप 2. अब my Aadhar सेक्शन में Download Aadhar पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3. अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आप चुन सकते हैं आप किस से मास्‍क्‍ड आधार डाउनलोड करना चाहते हैं, जैसे Aadhaar Card Number, Enrollment ID, Virtual ID जो भी आपके पास उपलब्ध हो उसको सेलेक्ट करें, मैंने इसमें आधार कार्ड को सेलेक्ट किया है।

स्टेप 4. अब निम्न जानकारी भरे।

  • अपना आधार कार्ड नंबर डाले,
  • I want a masked Aadhaar? को चेक मार्क करे ,
  • captcha verification code एंटर करें,
  • फिर Send OTP. पर क्लिक करें,

स्टेप 5. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP code आएगा वो OTP code डालें फिर आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे उसको टिक मार्क करें और नीचे Verify and download बटन पर क्लिक करें Verify and download बटन पर क्लिक करते ही PDF file आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी।

स्टेप 6. डाउनलोड होने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा, पासवर्ड आपके नाम का पहला चार अक्षर और आपकी जन्म तिथि होगी जैसे मान लीजिए आपका नाम ANISH KUMAR है आपका जन्म वर्ष 1989 है तब आपका आधार पासवर्ड ANIS1989 होगा।

यदि आपके नाम में तीन ही अक्षर है तो आप तीन अक्षर भी टाइप कर सकते हैं, ध्यान रहे पासवर्ड बड़ा अक्षर {capital letter} में डालना है अपना पासवर्ड डालकर Submit पर क्लिक करें फिर आपका Masked Aadhaar Open हो जाएगा।

आप यह भी पढ़ें

आपने क्या सीखा

हम आशा करते है इस पोस्ट में आपको Masked Aadhaar की पूरी जानकारी मिल गई होगी जिसमें मैंने आपको बताया Masked Aadhaar Kya Hai और आपको यह भी बताया Masked Aadhaar क्या है कैसे Download करे मुझे उम्मीद है अब आप ने सफलतापूर्वक मास्‍क्‍ड आधार डाउनलोड कर लिया होगा।

Previous articleTemporary (Disposable) Email ID कैसे बनाये
Next articleकिसी भी वेबपेज टेक्स्ट को कैसे सुने
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT