फोटो पर नाम कैसे लिखे? फोटो पर टेक्स्ट लिखने वाले ऐप्स कौन से हैं 2024

मोबाइल के कैमरे से खींची गई फोटो हो या फिर इंटरनेट से डाउनलोड की गई फोटो, मोबाइल मैं फोटो पर नाम लिखने के लिए आपके पास एक शानदार टेक्स्ट फोंट लिखने वाला ऐप होना बहुत ही जरूरी है, जिसमें, स्टाइल फोंट लिखने की अक्षमता हो, आप फोटो पर स्टाइलिश टेक्स्ट लिखकर उसको अधिक आकर्षित बना सकते हैं, और सोशल मीडिया पर अधिक लाइक्स पा सकते हैं ।

यदि आप फोटो पर टेक्स्ट लिखने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं, और जानना चाहते हैं फोटो पर टेस्ट लिखने के लिए कौन सा ऐप है, तो यहां पर आपको 10 सर्वश्रेष्ठ फोटो पर टेक्स्ट जोड़ने वाला ऐप्स के बारे में बताया जाएगा, जिसके द्वारा आप अपनी फोटो पर अलग-अलग स्टाइल में टेक्स्ट लिखकर, फोटो को एक बेहतरीन लुक प्रदान कर सकते हैं ।

फोटो पर टेक्स्ट लिखने वाले ऐप्स कौन से हैं

फोटो पर नाम कैसे लिखे? फोटो पर टेक्स्ट लिखने वाले ऐप्स कौन से हैं

फोटो पर टेक्स्ट ऐड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर काफी सारी एप्लीकेशन उपलब्ध है लेकिन हमने इस लिस्ट में 10 सबसे बढ़िया एप्स को शामिल किया है जिसको आप फ्री में यूज़ करके फोटो पर टेक्स्ट लिख सकते हैं ।

फोटो पर टेक्स्ट लिखने वाले ऐप्स

इन एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे स्टाइल फोंट मिल जाएंगे जिसके द्वारा आप अपनी फोटो पर अलग अलग स्टाइल का फोंट लिख सकते हैं, फोंट का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं फोंट का कलर चेंज कर सकते हैं, और भी काफी सारी विशेषताएं इन ऐप्स मैं दी गई है ।

1.Phonto – Text on Photos
2.PicLab – Photo Editor
3.New Designs
4.Watermark
5.Caption It
6.Add Text To Photo
7.Text Over Photo
8.Instasize
9.Picsart Photo Edito
10.Write on Pictures App

Phonto – Text on Photos

Phonto – Text on Photos किसी भी फोटो पर नाम लिखने के लिए काफी बढ़िया ऐप है, इस ऐप के अंदर 200 से अधिक फोंट दिए गए हैं इसके अलावा आप अन्य फोंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं, आप टेक्स्ट को छोटा बड़ा कर सकते हैं, टेक्स्ट का रंग परिवर्तन कर सकते हैं, टेक्स्ट को दाएं बाएं कहीं पर भी घुमा सकते हैं, टेक्स्ट का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और भी बहुत सारी सुविधाएं इसके अंदर दी गई है इसको आप ऊपर दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं ।

PicLab – Photo Editor

फोटो एडिट करने के लिए PicLab – Photo Editor भी एक प्रभावशाली ऐप है इसमें भी फोटो को एडिट करने के लिए काफी सारे ऑप्शन दिए गए हैं, फोटो पर टेक्स्ट ऐड करने के लिए इसमें काफी सारे फोंट पर मिल जाते हैं, आप अपनी फोटो पर किसी भी प्रकार का फोंट ऐड करके उसको अलग लुक दे सकते हैं ।

New Designs

इस ऐप में आपको हिंदी और अरबी भाषा में फोंट मिल जाते हैं, अपनी तस्वीर पर टेक्स्ट जोड़कर आप उसको किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं फोंट का पृष्ठभूमि चेंज कर सकते हैं, फ्रेम ऐड कर सकते हैं स्टीकर इफेक्ट के अलावा काफी सारी सुविधाएं इसमें दी गई है, फ्री में डाउनलोड करके आप इसे यूज कर सकते हैं ।

Watermark

अपनी फोटो पर Watermark ऐड करने के लिए यह काफी बढ़िया ऐप है, इसमें कई प्रकार के फैंसी फोंट दिए गए हैं जिसके द्वारा आप अपनी फोटो को अधिक आकर्षित बना सकते हैं, स्टाइलिश फोंट और कई अन्य फोंट शामिल है, फोटो के अलावा आप अपने वीडियो में भी Watermark लगा सकते हैं, फोटो और वीडियो को क्रॉप कर सकते हैं फोटो और वीडियो का आकार बदल सकते हैं और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं ।

इसको आप ऊपर दी गई लिस्ट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Caption It

आप अपनी मोबाइल की गैलरी से फोटो चुन सकते हैं या फिर अपने कैमरे से नई फोटो खींचकर उस पर टेक्स्ट लिख सकते हैं, फोटो पर किसी भी कैप्शन को खींचे और जहां चाहे वहां रख सकते हैं, यह मल्टीपल कैप्शन को सपोर्ट करता है अपने कैप्शन के लिए कोई भी टेक्स्ट चुने, टेक्स्ट और कैप्शन लिए इसमें अलग-अलग रंग दिए गए हैं, किसी भी फोटो पर टैक्स जोड़ने से पहले आप उस फोटो को घुमा सकते हैं ।

Add Text To Photo

Add Text To Photo इसके नाम से ही पता चलता है यह फोटो पर टैक्स ऐड करने वाला ऐप है, इसमें विभिन्न प्रकार के फोंट दिए गए हैं जिसका उपयोग और फोटो पर नाम लिखने के लिए कर सकते हैं, कोई भी फोंट जोड़कर उसका कलर चेंज कर सकते हैं, अलग इफेक्ट ऐड कर सकते हैं और अलग-अलग स्टाइल और रोटेशन के साथ अपनी फोटो पर टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं, आपकी फोटो को अच्छा लुक देने के लिए इसमें बुलबुले की एक विस्तृत श्रृंखला दी गई है जिसका भी आप उपयोग कर सकते हैं ।

Text Over Photo

यदि आपके मोबाइल में फोटो नहीं है तो इसमें वेब से फोटो सर्च करने का ऑप्शन भी दिया गया है आप इंटरनेट से कोई भी फोटो डाउनलोड करके उस पर टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं, कार्टून पर टैक्स ऐड कर सकते हैं, टैक्स को अलग-अलग रंग और इफेक्ट देने के लिए यह काफी बढ़िया ऐप है, आप इसको फ्री में डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं ।

Instasize

Instasize मैं फोटो को एडिट करने के लिए काफी सारे ऑप्शन दिए गए हैं, प्रीमियम फोटो फिल्टर, पिक्चर बॉर्डर, कोलाज मेकर, रीटच टूल के अलावा आप अपनी फोटो पर बॉर्डर लगा सकते हैं और टेक्स्ट जोड़कर उसको अलग अलग स्टाइल अलग अलग रंग में बदलकर फोटो को एक अच्छा लुक प्रदान कर सकते हैं ।

Picsart Photo Edito

Picsart बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप है इसमें फोटो को एडिट करने के लिए काफी सारी सुविधा उपलब्ध है, फोटो पर टेक्स्ट लिखने के साथ-साथ आप अपनी फोटो को साफ कर सकते हैं और उसको अधिक आकर्षित बना सकते हैं, इसमें 200+ से अधिक फोंट शामिल है जिसका उपयोग आप फोटो पर नाम लिखने के लिए कर सकते हैं ।

Write on Pictures App

जैसा कि इसके भी नाम से ही पता चलता है यह फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप है इसका उपयोग करके आप अपनी फोटो पर अलग-अलग स्टाइल में फोंट जोड़ सकते हैं. फोटो पर कोई भी टेक्स्ट लिखने के लिए इसमें काफी सारी टूल्स उपलब्ध है जिसका उपयोग आप फ्री में कर सकते हैं ।

फोटो पर टेक्स्ट लिखने वाला ऐप को यूज कैसे करें

फोटो पर टेक्स्ट लिखने वाला ऐप को यूज करना काफी आसान है, ऊपर दी गई ऐप में कोई भी ऐप डाउनलोड करें, फिर उसको ओपन करें, जैसे ही आप ओपन करेंगे आपसे गैलरी की परमिशन मांगी जाएगी, इसको परमिशन दे, उसके बाद Add photo पर क्लिक करें, आप अपने मोबाइल की गैलरी से फोटो को सिलेक्ट कर सकते हैं, कैमरे का चुनाव करके तुरंत फोटो ले सकते हैं, उसके बाद आप को टेक्स्ट ऐड करना है तो Add text बटन पर क्लिक करें, और जो भी आप फोटो पर लिखना चाहते हैं वह लिखें, टेक्स्ट पर क्लिक करके आप उसका बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं, टेक्स्ट कलर चेंज कर सकते हैं, टेक्स्ट को घुमा सकते हैं, और अलग-अलग इफेक्ट ऐड करके, उसको मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं ।

ऑनलाइन फोटो पर टेक्स्ट कैसे लिखे हैं?

मोबाइल में फोटो पर कोई भी टेक्स्ट लिखने के लिए हमने आपको काफी सारी ऐप बताया है, यदि आप मोबाइल में ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते, तो ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा, कोई भी फोटो अपलोड करके उस पर स्टाइल में फोंट लिख सकते हैं ।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में https://addtext.imageonline.co/ को ओपन करें
  • उसके बाद Select Image बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर से फोटो को सेलेक्ट करें जिस पर आप टेक्स्ट ऐड करना चाहते हैं ।
  • फोटो अपलोड होने के बाद Text editor बॉक्स में वह नाम लिखे जो आप फोटो पर दिखाना चाहते हैं
  • select font क्लिक करके आप फोंट का स्टाइल चेंज कर सकते हैं, इसके सामने आपको फोंट साइज चेंज करने का ऑप्शन मिल जाता है, फोंट को bold, Italic बना सकते हैं, और Stroke Width (px), Line height (px, Stroke Width (px) सेट कर सकते हैं ।
  • सब कुछ सेट करने के बाद, Download-PNG या Download-JPG बटन पर क्लिक करें जिस भी फॉर्मेट में आप फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं ।

जियो फोन में अपनी फोटो पर नाम कैसे लिखे

जियो फोन में अपनी फोटो पर नाम टाइप करने के लिए, आप ऊपर दी गई वेबसाइट, का उपयोग कर सकते हैं, जैसा हमने ऊपर बताया है उसी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने जियो फोन में फोटो पर टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं

इस वेबसाइट पर आपको image Filter, image conversation, GIF image, Make GIF Animation, Animation GIF to JPG, animation GIF to PNG, GIF resizer जैसे बहुत सारे टूल्स फ्री में मिल जाते हैं जिस का भी उपयोग आप कर सकते हैं ।

तो आज के समय फोटो पर नाम लिखना काफी आसान हो गया है, आप ऐप के माध्यम से फोटो पर नाम लिख सकते हैं, या फिर ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं, यदि आप मोबाइल में एप डाउनलोड करने से बचना चाहते हैं, तो ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा अपनी फोटो पर नाम लिखकर उसको किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं ।

Previous articleक्रिकेट मैच देखने वाला ऐप्स और फ्री वेबसाइट 2024
Next articleमोबाइल की कॉल बंद करने वाला ऐप कौन सा है? 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।