मोबाइल की कॉल बंद करने वाला ऐप कौन सा है? 2024

क्या आप स्पैम कॉल से परेशान हो गए हैं तो यहां पर मोबाइल की कॉल बंद करने वाला ऐप का लिस्ट दिया गया है, जिसमें से आप कोई भी ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके, मोबाइल की सभी कॉल को बंद कर सकते हैं, अनजान कॉल को बंद कर सकते हैं, कोई भी नंबर ऐड करके उसको बंद कर सकते हैं, स्पैम मैसेज ब्लॉक कर सकते हैं, कहने का मतलब आप कॉल पर कंट्रोल कर सकते हैं, SMS पर कंट्रोल कर सकते हैं, क्योंकि यह Call Control, SMS, Call Blocker, Block Spam Calls Apps है ।

कॉल को कंट्रोल करने के लिए इनमें काफी सारे फीचर दिए गए हैं, आप Whitelist बना सकते हैं, सभी कॉल को बंद करने के बाद भी, आप चाहते हैं कि किसी खास नंबर से कॉल आए, तो आप उस नंबर को Whitelist मैं ऐड कर सकते हैं ।

मोबाइल की कॉल बंद करने वाला ऐप कौन सा है?

मोबाइल की कॉल बंद करने वाला ऐप कौन सा है

अब जानते हैं, मोबाइल की कॉल बंद करने वाला ऐप कौन सा है?, इंटरनेट पर कॉल ब्लॉक करने वाली एप्लीकेशन की भरमार है, लेकिन हमने 10 सबसे बढ़िया कॉल को कंट्रोल करने वाली एप का लिस्ट बनाया है, इनमें से आप कोई भी ऐप डाउनलोड करके, पूरी तरह से कॉल और मैसेज को कंट्रोल कर सकते हैं ।

डाउनलोड करने के लिए ऐप के नाम पर क्लिक करें:

1.Call Blocker Free – Blacklist and Whitelist – सभी कॉल बंद करें, किसी एक नंबर की कॉल को ब्लॉक करें, इनकमिंग कॉल प्राप्त करने वाले नंबर की Whitelist बनाएं ।
2.Calls Blacklist – Call Blocker – ब्लॉक करने वाले नंबरों को जोड़ें, या फिर सभी नंबरों को ब्लॉक करें, कॉल प्राप्त करने वाले नंबर को जोड़ें, ताकि उन नंबरों की कॉल आप तक पहुंच सके ।
3.Call Blocker – ब्लॉक नंबरों को चालू और बंद कर सकते हैं, ऐसे नंबर को ब्लॉक करें जो आपकी कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है, या फिर उन नंबरों को जोड़ें जिनको आप ब्लॉक करना चाहते हैं, क्षेत्र कोड के हिसाब से कॉल को ब्लॉक करें ।
4.Truecaller – ट्रूकॉलर कॉलेज की पहचान करने के साथ-साथ, स्पैम कॉल को ब्लॉक करता है, आने वाली कॉल की पहचान आपको पहले ही बता देता है ।
5.Hiya – Call Blocker, Fraud Detection & Caller ID – स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के साथ-साथ, यह एक एंटीवायरस ऐप भी है, जो वायरस से मोबाइल को सुरक्षित रखा है ।
6.Should I Answer? – इनकमिंग कॉल को बंद करने के लिए इसमें भी काफी सारे फीचर दिए गए हैं, आप किसी भी कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं, और किसी भी नंबर को अनुमति दे सकते हैं ताकि वह आप तक पहुंच सके कौड़ीराम
7.Call Control – SMS/Call Blocker. Block Spam Calls – जैसा किसके नाम से ही पता चलता है, यह कॉल को कंट्रोल करने वाला ऐप है, इसकी मदद से आप SMS, कॉल को अपने अनुसार कंट्रोल कर सकते हैं ।
8.Call Control – इनकमिंग कॉल को कंट्रोल करने के लिए यह भी काफी बढ़िया एप्लीकेशन है, किस नंबर को ब्लॉक करना है, और किस नंबर की कॉल प्राप्त करना है, या फिर सभी इनकमिंग कॉल को ब्लॉक करना है, ऐसे बहुत सारे फीचर इसमें दिए गए हैं ।
9.Incoming Call Lock – इनकमिंग कॉल को लॉक और अनलॉक करने के लिए यह काफी अच्छी एप्लीकेशन है, आप जिस नंबर की कॉल प्राप्त नहीं करना चाहते, उसको लॉक कर सकते हैं, अनजान नंबर की कॉल को लॉक कर सकते हैं, जो आपके फोन बुक में नहीं है, और जिस नंबर की कॉल प्राप्त करना चाहते हैं उसको जोड़ सकते हैं, ताकि उस नंबर की कॉल आप तक पहुंचती रहे ।
10.CallApp – मैसेज और कॉल को ब्लॉक करने के साथ-साथ, स्पैम मैसेज और कॉल की पहचान करता है, आप कॉल कर रिकॉर्ड भी कर सकते हैं ।

कॉल बंद करने वाला ऐप कैसे यूज़ करें

कॉल बंद करने वाला ऐप को यूज करना काफी सरल है:

  • सबसे पहले ऊपर दी गई लिस्ट में से किसी भी ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • अब इसे ओपन करें, उसके बाद यह आपसे परमिशन मांगेगा, इसको परमिशन दें।
  • फिर आप ऐप के मीनू में पहुंच जाएंगे, वहां पर call Blocker ऑप्शन को ऑन कर देना है।
  • Whitelist में आप उन नंबर को जोड़ सकते हैं जिसकी कॉल आप प्राप्त करना चाहते हैं।
  • unknown number को चालू करने से, वह सभी नंबर ब्लॉक हो जाएंगे, जो आपकी कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है।

Call Blocker Free – Blacklist and Whitelist ऐप की सेटिंग किस प्रकार से करना है, या बिना एप इंस्टॉल किए, इनकमिंग कॉल को बंद कैसे करें इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद कैसे करें

ऊपर दी गई लिस्ट में कई एप्स ऐसी है जिसके द्वारा आप कॉल को ब्लॉक करने के साथ-साथ, इनकमिंग कॉल की पहचान कर सकते हैं, आप जान सकते हैं, यह कॉल किसने किया है, किस राज्य से किया है, कॉलर का क्या नाम है , यानी आने वाली कॉल की पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं ।

हमारे नंबर पर कई बार, अनजान नंबर से कॉल आती रहती है, और हम सोचते हैं यह कॉल किसने किया है, यदि आपके पास भी बहुत सारी अनजान कॉल आती है, तो आप उसकी पहचान कर सकते हैं, आपको किसने कॉल किया है, कॉल करने वाले की लोकेशन क्या है, कॉल करने वाला का नाम क्या है ।

तो इन Call Blocker Free, Calls Blacklist, Call Blocker, Truecaller, Hiya, Should, Call Control, Call Control – SMS/Call Blocker. Block Spam Calls, Incoming Call Lock, CallApp के बारे में आपका क्या विचार है, इनके बारे में आपका अनुभव कैसा रहा, कमेंट के द्वारा अपना शेयर जरूर करें ।

Previous articleफोटो पर नाम कैसे लिखे? फोटो पर टेक्स्ट लिखने वाले ऐप्स कौन से हैं 2024
Next articleअपने नाम का Happy Birthday Song कैसे बनाये जानिए सरल चरणों में 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।