फोटो को बूढ़ा कैसे बनाये सबसे अच्छा तरीका

इस पोस्ट को आपको बताएंगे फोटो को बूढ़ा कैसे बनाये आप अपनी फ्रेंड या गर्लफ्रेंड की फोटो को 60 वर्ष का बुढा बनाकर उनके साथ मजाक कर सकते हैं, फोटो को बूढ़ा ही नहीं बल्कि किसी भी फोटो को जवान भी दिखा सकते हो।

Google play store पर 60 साल का बुढा दिखने वाला app तो बहुत है लेकिन हम Best Photo Age Change App के बारे में बता रहे है वेसे यह फोटो एडिट करने वाला ऐप है यानि Photos sajane wala apps है जिसका नाम है ‘FaceApp’।

FaceApp के द्वारा किसी भी फोटो को बुढा बनाने के साथ साथ Female से Male बना सकते हो और Male से Female बना सकते हो, आपके अपने दोस्त की फोटो को लडकी बना कर उसके साथ prank कर सकते हो, तो चलिए जानते फोटो को बूढ़ा बनाने वाला ऐप डाउनलोड करके किसी की फोटो बूढ़ा कैसे बनाएं।

फोटो को बूढ़ा बनाने वाला एप्प डाउनलोड

फोटो को बूढ़ा कैसे बनाये सबसे अच्छा तरीका

फोटो को बूढ़ा बनाने वाला एप्प का नाम FaceApp है और इसको Google Play Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है Google Play Store पर FaceApp को 4.6 की रेटिंग मिली है जो की काफी अछी रेटिंग है और इसके अभी तक 100,000,000+ डाउनलोड हो चुके है।

FaceApp के द्वारा किसी भी फोटो के बालो का कलर बदल सकते है फोटो पर दाढ़ी मुछ लगा सकते है सुंदर मुस्कान जोड़ सकते है और Photo का background color Change कर सकते है।

color filters, lens blur जैसे कई tools दिए गई है आप इसे Photos sajane wala apps भी कह सकते हो, इसके कुछ फीचर paid है लेकिन फ्री में ही आप बहुत कुछ कर सकते हो।

इसमें Swap genders का फीचर भी है जिसके द्वारा लड़का को लडकी बना सकते हो और लडकी को लड़का बना सकते हो, कई तरह के हेयरस्टाइल दिए गई है जिन्हें अपने अनुसार चुन सकते हो।

इसके अलावा किसी भी फोटो का उम्र बदल कर उसको बुढा बना सकते हो, जवान बना सकते हो, टैटू जोड़ सकते हो, वेसे इसको फोटो को बूढ़ा बनाने वाला एप्प के नाम से जाना जाता है लेकिन इसे Photos sajane wala apps भी कह सकते है 60 वर्ष का बुढा बनाने वाला app को निचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो।

FaceApp Download

फोटो को बूढ़ा कैसे बनाये

इस एप के द्वारा किसी भी फोटो को ओल्ड बनाना बहुत ही सरल है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1. सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक से FaceApp को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लीजिए।

स्टेप 2. इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन कीजिए, अब Next, Next करके आगे बढे फिर CONTINUE पर क्लिक करे।

स्टेप 3. अब आपसे Permision मांगेगा Allow बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 4. Allow करते ही आपके मोबाइल में जो भी फोटो है सब आको दिखाई देगा जिस भी फोटो को बुढा दिखाना है उसको सेलेक्ट करे आप चाहे तो Camera के आइकन पर क्लिक करके फोटोशूट भी कर सकते हैं।

स्टेप 5. फोटो सेलेक्ट करते ही एक pop up ओपन होगा Agree पर क्लिक करे।

स्टेप 6. अब आपको कई आप्शन दिखाई देगा Impression, Smiles, Beards, Size, Morphing, Age, हमें फोटो को बूढ़ा बनाना है इस लिए Age के आप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 7. अब old पर click करे और कुछ देर इंतज़ार करे, Photo Age Change होना स्टार्ट हो जाएगा, जब processing complete हो जाये तो आपको apply पर क्लिक करना है।

स्टेप 8. अब उपर की तरफ Download बटन पर क्लिक करते ही old Age Photo मोबाइल की Gallery में Save हो जायेगा।

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे फोटो को बूढ़ा कैसे बनाये, फोटो का उम्र चेंज करने के साथ-साथ इस एप के द्वारा बहुत ही अछे से फोटो को डिजाइन कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें

इसमें कुछ फीचर Paid है लेकिन फ्री में भी बहुत कुछ कर सकते हैं बालों का कलर चेंज कर सकते हैं चेहरे पर मुस्कान ला सकते है, बैकग्राउंड कलर चेंज कर सकते हो, जवान फोटो को बुढा दिखा सकते हो और बुढा फोटो को जवान दिखा सकते, यह बहुत अछा Face design app है तो एक बार फोटो को बूढ़ा बनाने वाला एप्प डाउनलोड करे, फिर हमें बताइए ये app आपको कैसा लगा।

Previous article2024 में Photo का Smiley Emoji, Sticker कैसे बनाये
Next articleडिमांड ड्राफ्ट और चेक में क्या अंतर है?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here