Phone Mein Apps Ko Update Kaise Kare | मोबाइल में ऐप्स को अपडेट कैसे करें

क्या आप अपने मोबाइल में एप्स को अपडेट करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Phone Mein Apps Ko Update Kaise Kare | मोबाइल में ऐप्स को अपडेट कैसे करें इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

अपने मोबाइल फोन में एप्स को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है, मोबाइल फोन में एप्स को अपडेट करने से उसमें नए फीचर जुड़ जाते हैं, जिसकी मदद से आप अपने कार्य को और भी बेहतर ढंग से कर सकते हैं।

आज के समय कंपटीशन हर क्षेत्र में बढ़ गया है, इसी प्रकार से मोबाइल एप्लीकेशन के ऑनर भी एप्लीकेशन में लगातार नए-नए फीचर जोड़ने रहते हैं, ताकि उनकी एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड इंस्टॉल करें, लेकिन जब भी किसी एप्लीकेशन के अंदर अपडेट आता है और उसको आप अपडेट नहीं करते हैं तो आपको नए फीचर उपयोग करने के लिए नहीं मिलते हैं, इसलिए जब भी किसी एप्लीकेशन के अंदर अपडेट आए तो उसको तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़े: Laptop Me Google Play Store App Download Kaise Kare

Phone Mein Apps Ko Update Kaise Kare | मोबाइल में ऐप्स को अपडेट कैसे करें

किसी भी मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को अपडेट करना बहुत ही सरल है, आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का मोबाइल है मैं आपको एप अपडेट करने का बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहा हूं, इस लेख को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से किसी भी मोबाइल में एप्स को अपडेट कर पाएंगे, क्योंकि मैं आपको बताऊंगा प्ले स्टोर के माध्यम से एप्लीकेशन को अपडेट कैसे करते हैं।

Play store se app update karne ka tarika

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Play store को ओपन कर लीजिए

Phone Mein Apps Ko Update Kaise Kare 2

स्टेप 2: अब अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके Manage apps & device पर क्लिक करें।

Phone Mein Apps Ko Update Kaise Kare 3

स्टेप 3: अब Manage पर क्लिक करके update available पर क्लिक करें।

Phone Mein Apps Ko Update Kaise Kare 4

स्टेप 4: उसके बाद आपके मोबाइल में जिस जिस अप के अंदर अपडेट आया हुआ है वह सब यहां पर आपको दिखाई देगी, मेरे मोबाइल में एक ही App का अपडेट आया हुआ है इसलिए यहां पर एक ही App दिखाई दे रहा है, क्योंकि मैं लगातार एप्स को अपडेट करता रहता हूं, यदि आपने कई दिनों तक ऐप को अपडेट नहीं है किया है तो यहां पर आपको बहुत सारी एप्स दिखाई देगी।

अब आप इनको एक-एक करके अपडेट कर सकते हैं, या फिर सभी को एक साथ अपडेट करने के लिए सभी को चेक मार्क करके ऊपर की तरफ अपडेट आइकन पर क्लिक करें, सभी ऐप एक-एक करके अपडेट होना शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़े: लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें

प्ले स्टोर से एप्स अपडेट करने का वीडियो

नीचे हमने प्ले स्टोर से एप्स अपडेट करने का वीडियो भी ऐड किया है जिसको देखकर भी आप मोबाइल में एप्स को अपडेट करना सीख सकते हैं, और अपने मोबाइल फोन में एप्स को अपडेट कर सकते हैं।

तो अब आप जान चुके हैं, Phone Mein Apps Ko Update Kaise Kare | मोबाइल में ऐप्स को अपडेट कैसे करें, इस प्रकार से कोई भी भाई जिसके पास किसी भी कंपनी का मोबाइल है वह है प्ले स्टोर के माध्यम से मोबाइल एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते हैं।

Previous articleComputer Laptop Me Google Play Store App Download Kaise Kare 2024
Next articlePC & laptop Par Android Application Kaise Chalaye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।