PC & laptop Par Android Application Kaise Chalaye

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में आपको बताएंगे PC & laptop Par Android Application Kaise Chalaye Without Emulator, यानी कि अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के अंदर मोबाइल की ऐप कैसे चलाएं, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एप्लीकेशन और गेम को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में चला सकते हैं।

दोस्तों आज के समय इंटरनेट से बहुत सारे emulator उपलब्ध है जिसको आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके किसी भी ऐप और गेम को चला सकते हैं, लेकिन मैं आपको without emulator install किए कंप्यूटर में एंड्रॉयड एप्लीकेशन चलाने का तरीका बता रहा हूं।

कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप चलाने का तरीका जानने के बाद आप, कहेंगे यह तो बहुत ही अच्छा तरीका बताया आपने, इसलिए आपसे अनुरोध है इस लेख को आप शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा पढ़िए, ताकि आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में एंड्रॉयड एप्लिकेशन चलाने का तरीका सीख सके।

आप यह भी पढ़े: Phone Mein Apps Ko Update Kaise Kare | मोबाइल में ऐप्स को अपडेट कैसे करें

PC laptop Par Android Application Kaise chalaye

स्टेप 1: अपने लैपटॉप या PC में Control panel को ओपन करें

PC laptop Par Android Application Kaise chalaye 1

स्टेप 2: अब सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में Category पर क्लिक करके Small icons को सेलेक्ट करना है।

PC laptop Par Android Application Kaise chalaye 2

स्टेप 3: अब Program and Features पर क्लिक करना है

PC laptop Par Android Application Kaise chalaye 3

स्टेप 4: अब ऊपर की तरफ Turn Windows Features on or off पर क्लिक करें, जैसा स्क्रीनशॉट में बताया गया है

उसके बाद एक पॉप अप ओपन होगा, उसमें आपको Virtual Machine platform, Windows hypervisor platform, Windows subsystem for Linux को चेक मार्क करके OK बटन पर क्लिक कर देना है

स्टेप 5: उसके बाद में आपको कंप्यूटर रीस्टार्ट करने के लिए बोलेगा एक बार अपने सिस्टम को रीस्टार्ट कर लीजिए

स्टेप 6: अब आपको WSABuilds इस लिंक पर करना है और आगे बताएंगे अनुसार इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें

PC laptop Par Android Application Kaise chalaye 4

स्टेप 7: ऊपर बताई गई लिंक को ओपन करने के बाद, स्क्रॉल डाउन करने पर आपको, Windows 11, window 10 के लिए फाइल डाउनलोड करने को मिल जाएगा, आपके अकाउंट में कंप्यूटर में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है, उसके हिसाब से आपको Download Latest Stable Build फाइल को डाउनलोड करना है।

PC laptop Par Android Application Kaise chalaye 5

स्टेप 8: डाउनलोड करने के बाद फाइल पर राइट क्लिक करके Extract file पर क्लिक करें और इसे UnZIP करें,

यह एक ZIP फाइल है, इसको UnZIP करने के लिए WinRAR software की जरूरत पड़ेगी, जिसको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं

PC laptop Par Android Application Kaise chalaye 5

स्टेप 9: Extract करने के बाद जो नया फोल्डर बना है उसको ओपन करें, उसमें आपको RUN नाम से एक फाइल दिखाई देगी उस फाइल पर right click करके Run as administrator पर क्लिक करना है

स्टेप 10: उसके बाद में आपके कंप्यूटर में प्ले स्टोर इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा इसमें कुछ समय लगेगा इसलिए आपको इंतजार करना है।

जब प्ले स्टोर इंस्टॉल हो जाएगा तो आपको जीमेल आईडी से लॉगिन करने के लिए बोला जाएगा, अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिए, उसके बाद प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा, अब आप प्ले स्टोर से किसी भी गेम और ऐप को अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इंस्टॉल करके उसे चला सकते हैं।

आप यह भी पढ़े: Windows का Bootable CD/DVD कैसे बनाएं

लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं

लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप चलाने का तरीका स्टेप वाइज हमने आपके ऊपर बता दिया है यदि आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

तो अब आपके समझ में आ गया है, PC & laptop Par Android Application Kaise chalaye without emulator यदि फिर भी आपको कंप्यूटर में ऐप चलाने में प्रॉब्लम आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं, और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Previous articlePhone Mein Apps Ko Update Kaise Kare | मोबाइल में ऐप्स को अपडेट कैसे करें
Next articleWithout Emulator PC Me Android App Kaise Chalaye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।