Online किसी भी Image या Photo से Logo watermark कैसे हटाये

अगर आप किसी भी इमेज और फोटो का Logo watermark हटाना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं, Online किसी भी Image या Photo से Logo watermark कैसे हटाये, image या photos से watermark remover कैसे करे, image watermark Kaise hataye, बिना quality kharab किये Bina image से watermark कैसे निकाले, इमेज को क्रॉप किये बिना watermark कैसे निकाले।

इन सब के बारे में हम पहले ही पोस्ट लिख चुके हैं दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप किसी भी फोटो से watermark ही नहीं बल्कि किसी भी object को भी रिमूव कर सकते हो, यानि अगर आप फोटो के अंदर किसी भी चीज को हटाना चाहते हो तो वह भी हटा सकते हो, आज हम आपको ऑनलाइन फोटो से Logo watermark हटाने का तरीका बता रहे हैं, आने वाली पोस्ट में हम आपको ऑफलाइन  किसी भी फोटो या इमेज से Logo watermark कैसे हटाये इसका तरीका बताएँगे।  

Online किसी भी Image या Photo से Logo watermark कैसे हटाये

Online किसी भी Image या Photo से Logo watermark कैसे हटाये

जैसा कि मैंने आपको बताया आज हम आपको ऑनलाइन फोटो से watermark हटाने का तरीका बता रहे हैं इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, सबसे पहले अपने कंप्यूटर लैपटॉप या एंडॉयड स्माटफोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर लीजिए और निम्न स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहले https://www.webinpaint.com/register जाइये।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद अपना ईमेल आईडी डाले, पासवर्ड डाले, वही पासवर्ड फिरसे डालें और Sign Up पर क्लिक करें।

स्टेप 3: Sign Up करने के बाद ऊपर की तरफ upload पर क्लिक करें उसके बाद upload image पर क्लिक करके उस इमेज को अपलोड करें जिससे आप watermark हटाना चाहते हैं।

स्टेज 4: अब वाटर मार्क को मार्क करें यानी सेलेक्ट करें, watermark मार्क करने के लिए आप इसका साइज अपने अनुसार छोटा बड़ा कर सकते हैं सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें।

स्टेज 5: watermark को अच्छी तरह से मार्क करने के बाद ग्रीन कलर में दिखाई दे रहे Erase Button पर क्लिक करे, कुछ देर में Photo से watermark Remove हो जायेगा ।

स्टेज 6: अब इमेज को डाउनलोड करने के लिए ऊपर Download बटन पर क्लिक करके आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पैसे पे करना पड़ेगा, अगर आप पैसे खर्च कर नहीं करना चाहते तो इस इमेज का स्क्रीनशॉट ले लीजिए और सेव कर लीजिए।   इस प्रकार से आप किसी भी फोटो और इमेज से watermark हटा सकते हो।

इस पोस्ट में हमने आप को फोटो फोटो या इमेज से ऑनलाइन वाटर मार्क हटाने का तरीका बताया है, आने वाली पोस्ट में हम आपको फोटो से ऑफलाइन वाटर मार्क कैसे हटाए इसका भी तरीका बताएंगे,  Online किसी भी Image या Photo से Logo watermark कैसे हटाये, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।    

Previous articleLocked SD Card/Memory Card का सभी डाटा कैसे देखे
Next articleMP3 गाने का साइज कम करके मेमोरी कार्ड में ज्यादा गाने स्टोर कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।