Locked SD Card/Memory Card का सभी डाटा कैसे देखे

SD Card/Memory Card का उपयोग हम Data सेव रखने के लिए करते हैं ताकि हम मोबाइल में ज्यादा से ज्यादा डाटा सेव करके रख सकें, जैसे MP3 सोंग वीडियो फोटो डाक्यूमेंट्स, SD Card/Memory Card में डाटा सेव करके हम कहीं पर भी SD Card/Memory Card को भेज सकते हैं।

अपने दोस्तों के साथ टाटा को शेयर कर सकते हैं, डाटा को सुरक्षित रखने के लिए Pendrive {SD Card/Memory Card} में पासवर्ड लगाना भी बहुत ही जरूरी है ताकि कोई भी हमारी परमिशन के बिना हमारे पर्सनल डाटा को ना देख सके।

Locked SD Card/Memory Card का Data कैसे देखे

Locked SD Card/Memory Card का सभी डाटा कैसे देखे

लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं, Locked SD Card/Memory Card का Data कैसे देखे, अगर आप अपने दोस्त के मेमोरी कार्ड का डाटा देखना चाहते हैं और दोस्त ने अगर पासवर्ड लगा के रखा है, Password Protected Memory Card है तो यह ट्रिक्स आपके लिए काम की साबित हो सकती है।

इसके लिए आपको ना ही अपने दोस्त से पासवर्ड पूछना है आप बिना पासवर्ड पूछे बिना ही दोस्त के मेमोरी कार्ड का सारा डाटा देख सकते हो, ना ही आपको किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी और ना ही आपको इंटरनेट की जरूरत है आप बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से और बिना इंटरनेट ऑफलाइन Password Protected Memory Card का सारा डाटा देख सकते हो।

कई बार हम भी अपने SD Card/Memory Card में पासवर्ड लगा कर भूल जाते हैं, SD Card/Memory Card का पासवर्ड तोड़ने का तरीका भी है, लेकिन SD Card/Memory Card का पासवर्ड तोड़ने में आपको टाइम लगता है, और अगर आपको उसी समय अपने SD Card/Memory Card में सेव डेटा देखने की जरूरत पड़ जाती है तो आप भी इस ट्रिक से अपने Memory Card का सारा डाटा देख सकते हो।

Locked SD Card/Memory Card का सभी डाटा कैसे देखे

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन को ऑफ करें, क्योंकि इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं है, अगर आप इंटरनेट ऑन रखेंगे तो शायद यह ट्रिक्स काम ना करें क्योंकि इंटरनेट ऑन रखेंगे तो यह किसी वेबसाइट को सर्च करेगा सर्च करेगा इसलिए इंटरनेट कनेक्शन को ऑफ ही रखें।

स्टेप 2: अब अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।

स्टेप 3: अब सर्च बार file:///sdcard/ में टाइप करें फिर सर्च करे,अब आपके मोबाइल में जितने भीMP3 song video photo, documents है उन सभी के फोल्डर आपको दिखाई देंगे, अब आप इन सभी फोल्डर को ओपन करके मेमोरी कार्ड के सभी डाटा देख सकते हैं।

निष्कर्ष

इस प्रकार से आप किसी के भी मोबाइल में मेमोरी कार्ड का डाटा देख सकते हैं और चेक कर सकते हैं मेमोरी कार्ड में क्या-क्या है, उमीद करता हूं आपको जानकारी पसंद आई होगी, इसलिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous articleदुनिया के सभी FM रेडियो सुने बिना हेडफोन लगाए – Radio Garden
Next articleOnline किसी भी Image या Photo से Logo watermark कैसे हटाये
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. इसे पढ़े किसी भी Sim का PUK Code कैसे पता करे {Sim PUK Code}