MP3 गाने का साइज कम करके मेमोरी कार्ड में ज्यादा गाने स्टोर कैसे करें

आज हम MP3 गाने का साइज कम करके मेमोरी कार्ड में अधिक गाने स्टोर करने की ट्रिक्स लेकर आए हैं, यदि आपके मोबाइल का इंटरनल स्टोर, या फिर SD card full हो गया है और सोच रहे हैं अब आपको नया मेमोरी कार्ड खरीदना पड़ेगा, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी, क्योंकि आपको मेमोरी कार्ड के पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल में स्टोर MP3 गाने को resize करके, उसको फिर से मोबाइल स्टोर या फिर मेमोरी कार्ड में सेव कर सकते हैं ।

MP3 गाने का साइज कम करने से, आप अपने मोबाइल में अधिक गाने स्टोर कर पाएंगे, मान लीजिए 1GB मेमोरी कार्ड में 200 गाने स्टोर होते हैं, तो उसी मेमोरी कार्ड में आप 1000 MP3 गाने स्टोर कर पाएंगे ।

MP3 resizer क्या है?

MP3 गाने का साइज कम करके मेमोरी कार्ड में ज्यादा गाने स्टोर कैसे करें

MP3 resizer का मतलब है, गाने का साइज बदलना, यानी अपने गाने का साइज कम या फिर ज्यादा करना, MP3 गाने की साइज बदलने की प्रक्रिया को resize कहते हैं, इसमें Bitrate को जितना कम रखेंगे, उतनी ही MP3 सॉन्ग का आकार कम हो जाएगा ।

सबसे पहले हम यह काम हम MP3 resizer सॉफ्टवेयर की मदद से करेंगे, यदि आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप नहीं है तो नीचे हम वेबसाइट और गाने की साइज कम करने वाला मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताया है आप उन तरीकों को देखें ।

वैसे यह सॉफ्टवेयर फ्री नहीं है लेकिन इसको ट्राई के लिए आप डाउनलोड कर सकते हैं, आपके लिए ट्राई वर्जन काफी है । तो चलिए जानते हैं MP3 song size reduction कैसे करें ।

MP3 गाने का साइज कम कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले यहां पर क्लिक करके MP3 resizer सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिए ।

स्टेप 2: सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद अपने सिस्टम में इसको इंस्टॉल कीजिए ।

स्टेप 3: अब सॉफ्टवेयर को ओपन करें, यदि आपने ट्रायल वर्जन डाउनलोड किया है तो TRY बटन पर क्लिक करें ।

स्टेप 4: सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बाद, ऊपर की तरफ Add File पर क्लिक करके आप, केवल एक MP3 सॉन्ग को ऐड कर सकते हैं, लेकिन आप पूरे फोल्डर को Resized करना चाहते हैं तो Add Folder पर क्लिक करके MP3 फोल्डर को सेलेक्ट करें ।

स्टेप 5: अब आप कितना MP3 गाने का साइज कम करना चाहते हैं उसके हिसाब से Bitrate चुने, नीचे की तरफ आप टोटल साइज और Resized करने के बाद में न्यू साइज कितना रह जाएगा उसको देख सकते हैं, Bitrate सेलेक्ट करने के बाद फिर नीचे की तरफ Resized बटन में क्लिक करें, कुछ ही देर में आप देखेंगे कि गाने का साइज कम हो गया है।

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर में MP3 resizer software की मदद से किसी भी MP3 सॉन्ग का साइज घटा सकते हैं, MP3 Bitrate के हिसाब से ऑडियो की साइज कम होगी, लेकिन जितना आप Bitrate कम रखेंगे, गाने की साइज तो कम हो जाएगी, उसके हिसाब से गाने की क्वालिटी कम हो जाएगी, इसलिए गाने का बिटरेट भी हिसाब से चुने ताकि गाने की क्वालिटी खराब ना हो ।

MP3 सॉन्ग की साइज कम करने वाला ऐप

ऊपर बताया क्या तरीका कंप्यूटर यूजर के लिए है, यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप गाने की साइज कम करने वाला ऐप मोबाइल में डाउनलोड करके यह काम आसानी से कर सकते हैं नीचे हम आपको कुछ song size reduction app के बारे में बता रहे हैं जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे ।

Audio : MP3 Compressor

Audio : MP3 Compressor गाने का साइज कम करने वाला MP3 Resizer App है इसके द्वारा आप अपने मोबाइल का गाने को बिना गुणवत्ता खराब किए बिना उसका साइज कम कर सकते हैं, इस ऐप में आप 64 K/bit,128 K/bit, 256 K/bit के हिसाब से ऑडियो का साइज कम कर सकते हैं।

साइज कम किए हुए गाने को फिर से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं, और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ।

Download Audio : MP3 Compressor

Mp3 Compressor

Mp3 Compressor जैसा किसके नाम से ही पता चलता है, यह भी गाने का साइज कम करने वाला ऐप है, ऑडियो की क्वालिटी घटाई बिना अपने गाने का साइज घटा सकते हैं, MP3 ऑडियो का आकार कम करने की इसमें काफी सारे फीचर दिए गए हैं, इसको भी प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है ।

Download Mp3 Compressor

MP3 Audio Compressor Website करने वाली वेबसाइट

इंटरनेट पर काफी ऐसी है वेबसाइट है जिस पर आप MP3 अपलोड करके साइज कम कर सकते हैं, यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है और आप अपने मोबाइल में किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना चाहते, तो अपने ब्राउज़र की मदद से आसानी से किसी भी ऑडियो का साइज कम कर सकते हैं, और उसको फिर से मोबाइल में डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं ।

youcompress.com/mp3

youcompress.com/mp3 जैसा कि इस वेबसाइट के नाम से पता चलता है, यह MP3 कंप्रेस वेबसाइट है, इस वेबसाइट से किसी भी गाने की साइज को कम करना, बहुत ही सरल है, आप वनक्लिक में किसी भी ऑडियो का साइज घटा सकते हैं ।

आपको बस वेबसाइट पर विजिट करना है और फिर Select file पर क्लिक करके गाने को सेलेक्ट करें, उसके बाद upload file & compress बटन पर क्लिक कर देना है, कुछ ही देर में आप का गाना कंप्रेस हो जाएगा और फिर भी डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप फिर से उसको मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं ।

www.onlineconverter.com/compress-mp3

फ्री में ऑनलाइन गाने का साइज कम करने के लिए यह भी बढ़िया वेबसाइट है, इसमें आप Best Quality, Good Quality, Default Quality, Good Compression, Best Compression गाने की quality चुन सकते हैं ।

आप यह भी पढ़ें

मोबाइल में गाने का साइज कम कैसे करें

  • सबसे पहले ऊपर से किसी भी MP3 Compressor एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए ।
  • फिर ऐप को ओपन करें और Compressor ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद अपने मोबाइल की गैलरी से फोल्डर या किसी भी MP3 फाइल को सेलेक्ट करें ।
  • उसके बाद अपने हिसाब से लेफ्ट राइट करके Bitrate सेट करें ।
  • उसके बाद अंत में Compressor बटन पर क्लिक करें, कुछ ही देर में आप के गाने कंप्रेस हो जाएंगे ।

जियो फोन में MP3 का साइज कम कैसे करें?

अब हम जिओ यूजर के लिए, ऑनलाइन ऑडियो की साइज कम करने का तरीका बता रहे हैं, क्योंकि आप जानते ही हैं जियो फोन में आप किसी भी एंड्रॉयड ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकते, लेकिन आप अपने ब्राउज़र की मदद से यह काम आसानी से कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले अपने जियो फोन में ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए ।
  • उसके बाद youcompress.com/mp3 पर विजिट करें, आप यहां पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं ।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Select file ऑप्शन पर क्लिक करके, अपने जियो फोन से MP3 गाने को चुने ।
  • उसके बाद upload file & compress पर क्लिक कर देना है, और कुछ देर इंतजार करें ।
  • ऑडियो कंप्रेस प्रोसेस पूरी होने के बाद Download बटन पर क्लिक करें और अपने जियो मोबाइल में सेव कर ले ।

मुझे उम्मीद है अब आप जान गए हैं, MP3 ऑडियो सॉन्ग की साइज कम कैसे करें, हमने आपको कई तरीके बताएं, यदि आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप है जो MP3 resizer सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं, और यदि आपके कंप्यूटर नहीं है, तो मोबाइल एप्लीकेशन, या फिर ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं ।

Previous articleOnline किसी भी Image या Photo से Logo watermark कैसे हटाये
Next articleHindi Movie Raksha Bandhan Songs: राखी के इन पुराने गानों में छिपा है अनूठा प्यार 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here