यदि आप wrong numbers और unwanted calls से परेशान है तो इस पोस्ट में हम बता रहे है किसी भी मोबाइल Number को Blacklist में कैसे डाले आप उन सभी कॉल्स नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल सकते हैं जो बार बार कॉल करके आपको परेशान करते हैं ऐसी कॉल जो आपके किसी भी काम के नहीं है इसके लिए हम आपको Android phone features के साथ-साथ विभिन्न एंड्रॉइड एप्लिकेशन का उपयोग करके नंबर को कैसे Block किया जाए इसके अलावा सैमसंग मोबाइल, एलजी मोबाइल और आईफोन मोबाइल में नंबर ब्लैक लिस्ट में कैसे डालते हैं इसके बारे में भी चर्चा करें।
Blacklist क्या है?
Blacklist मोबाइल का ऐसा Feature है जिसमें किसी भी मोबाइल नंबर को जोड़ने पर उस फोन नंबर से कॉल नहीं लगता है यदि वह कॉल करने की कोशिश करता है तो Automatic call reject हो जाती है या उसको नंबर बिजी बताएगा, इस लिस्ट में किसी भी नंबर को तब ऐड किया जाता है, जब कोई आपको बार बार कॉल करके परेशान कर रहा है।
आपके पास ऐसे नंबर से कॉल आ रहे हैं जिसको आप जानते नहीं है आजकल बहुत से प्रमोशन कॉल और एसएमएस आते रहते हैं ऐसे कॉल जो आपके कोई काम के नहीं है उनको आप ब्लैक लिस्ट में डाल सकते हैं इसको आप call reject list भी कह सकते है कहने का मतलब इस लिस्ट में अनवांटेड और स्पैम कॉल को चिन्हित किया जाता है इसे ब्लैक लिस्ट कहते हैं।
किसी भी मोबाइल Number को Blacklist में कैसे डाले?
एंड्राइड मोबाइल में कॉल ब्लॉक करने के कई तरीके कॉल हिस्ट्री के द्वारा कॉल ब्लॉक कर सकते हैं, फोन बुक से उन नंबर को चुन सकते हैं जिनको आप ब्लॉक करना चाहते हैं किसी भी नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डालने के बाद आपके मोबाइल पर उस नंबर से कॉल नहीं आएगी यदि वह कॉल करेगा तो ऑटोमेटिक ही कॉल रिजेक्ट हो जाएगी।
लेकिन आप उस नंबर को जब चाहे अनब्लॉक भी कर सकते हैं अनब्लॉक करने के बाद उस नंबर से फिर से आपके मोबाइल पर कॉल आना शुरू हो जाएगा हम आपको किसी भी नंबर की कॉल ब्लॉक करने का तरीका बताने के साथ-साथ कॉल को अनब्लॉक करने का तरीका भी बताएंगे, सबसे पहले हम जान लेते हैं Call Log से नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं।
Call Log से नंबर को कैसे ब्लॉक करें
Call Log से नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालने के दो तरीके है
- सबसे पहले अपने Android मोबाइल में Phone app को खोलें, फोन ऐप खोलने के बाद Incoming call, outgoing call, missed call सभी दिखाई देंगे।
- अब जिस भी नंबर को ब्लॉक करना है उसको कुछ देर तक दबाके रखें।
- फिर एक पॉपअप ओपन होगा Block number पर क्लिक करें, अब इस नंबर से आपके मोबाइल पर कॉल नहीं आएगा।
Call Log से नंबर ब्लॉक करने का दूसरा तरीका
- सबसे पहले फ़ोन ऐप खोलें।
- फिर फ़ोन स्क्रीन पर दाईं ओर 3 डॉट्स आइकन पर टैप करें।
- अब Settings का चयन करें।
- फिर मेनू में CALL BLOCKING दिखाएगा, बस इसे हिट करें।
- उसके बाद Add Number पर टैप करके वह नंबर डाले जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
Messaging App का उपयोग करके Block करे
मैसेजिंग ऐप के भीतर उस संपर्क पर कुछ देर के लिए टैप करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं अब ऊपर की तरफ Block icon पर टैप करें, फिर एक पॉपअप दिखाई देगा Report spam को चेक मार्क करके स्पैम रिपोर्ट भी कर सकते है।
Samsung में नंबर कैसे ब्लॉक करें
यदि आप samsung मोबाइल यूजर है और जानना चाहते है की Samsung मोबाइल में नंबर को ब्लैक लिस्ट में कैसे डालें? तो सैमसंग फोन का तरीका है निचे दिया गया है।
- अपने मोबाइल में फोन ऐप को ओपन करे।
- अब उस नंबर को चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
- अब MORE पर टैप करें।
- अब Block/Unblock number को सेलेक्ट करे
- अब call block & Message Block को ON करके OK पर हिट करे।
यदि आप उस नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं जिसे आपने पहले ब्लॉक किया है, बस SETTING पर जाएं, इसके बाद CALL SETTINGS और ALL CALLS पर टैप करें। AUTO REJECT वह विकल्प है जहां आप Number को Edit या डिलीट कर सकते हैं।
LG Mobile में Call Block कैसे करें
LG Mobile यूजर निम्न प्रकार से अपने मोबाइल में नंबर को ब्लॉक कर सकते है नंबर को ब्लॉक करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है।
- इसमें भी आपको फोन एप को ओपन करना है।
- फिर ऊपरी दाएं कोने में 3 डॉट आइकन पर हिट करे।
- अब Call Settings टैप करें।
- फिर Reject Calls में जाना है।
- अब + आइकन पर टैप करें और उन नंबरों को Add करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
HTC Mobile में Call Block कैसे करें
HTC मोबाइल में किसी भी नंबर को ब्लॉक करना बहुत ही सरल है निम्नलिखित का पालन करें।
- फोन ऐप खोलें।
- अब जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे लंबे समय तक दबाएं।
- फिर Block contact पर टैप करें।
- अब OK का चयन करें।
Oppo Mobile में Call Block कैसे करें
- सबसे पहले Settings को खोले।
- अब नीचे स्क्रॉल कारके call पर हिट करे।
- अब Blacklist पर क्लिक करे।
- अब उन नंबरों को जोड़ना शुरू करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
Huawei Mobile में नंबर कैसे ब्लॉक करें
- इसमें डायलर ऐप खोलें।
- अब जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे लंबा टैप करें।
- फिर Block Contact पर टैप करें।
Honor Mobile में नंबर कैसे ब्लॉक करें
- इसमें भी पहले डायलर ऐप ओपन करना है।
- फिर जिस नंबर को ब्लॉक करना हैं उसे कुछ देर तक दबाये।
- अब Block Contact पर हिट करना है।
Call Block करने का App
ऊपर हमने Android, samsung, LG, HTC, Oppo, Huawei और Honor Mobile में wrong numbers और unwanted calls को block करने का तरीका बताया है यदि किसी कारण आपके लिए वो ट्रिक्स काम नहीं कर रही है तो निचे Call Block करने का App के बारे में बता रहे है, आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं और number को ब्लॉक कर सकते हैं।
Mr. Number
Mr. Number नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालने वाला बेस्ट एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को आप गूगल से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी क्षेत्र के code को ब्लॉक कर सकते हैं कंट्री के कोड को ब्लॉक कर सकते हो, इसके अलावा किसी भी विशेष नंबर को ब्लॉक कर सकते हो, खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन नहीं है इसलिए यूज करते समय आपको परेशानी नहीं होगी।
Call Blocker
Call Blocker अनवांटेड नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए कमाल का एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को भी आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं यह भी Mr. Number की तरह ही काम करता है लेकिन इस एप्लीकेशन में कॉल रिमाइंड का फीचर दिया गया है जो आपको अज्ञात नंबरों को पता लगाने में मदद करता है इसके अलावा इसमें आप ब्लैक लिस्ट की सूची भी बना सकते हैं।
Calls Blacklist
एंड्रॉइड फोन में नंबर ब्लॉक करने के लिए भी बढ़िया अप्प है इसमें एक ब्लैकलिस्ट और सभी नंबर, संपर्क, संदेश आसानी से बना सकते हैं और Unwanted numbers से दूर रह सकते हैं इसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन का प्रीमियम और फ्री दोनों वर्जन उपलब्ध है।
Robo Killer
RoboKiller एक स्पैम कॉल और रॉबोकॉल ब्लॉकर है जो आपको किसी भी अवांछित कॉलर को ब्लैकलिस्ट करने के लिए स्वचालित रूप से अवरुद्ध और जोड़कर आने वाली फोन कॉल को फ़िल्टर और नियंत्रित करने में मदद करता है।
फालतू की कॉल को ब्लॉक करने के लिए यह भी एक बढ़िया प्लीकेशन है इसमें आप 1.1 मिलियन नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं फ़ोन लगातार बजने से आपको परेशान किए बिना Spam call blocker की Blacklist में जुड़ जाते हैं।
Jio Phone में Number को Blacklist में कैसे डाले
अब हम आपको जियो फोन में नंबर ब्लैक लिस्ट में डालने का तरीका बता रहे हैं यदि आप जिओ फोन यूज करते हैं तो किसी भी नंबर को ब्लाक करने के लिए नीचे दिए की स्टेप्स फॉलो करें।
- पहले अपने फ़ोन में app menu को खोले।
- अब Jio Chat पर क्लिक करें।
- उसके बह Option को सेलेक्ट करना है।
- अब Setting को चुनना है।
- अब आपको Security & Privacy को सेलेक्ट करना है।
- फिर Blocked Number का चुनवा करे।
- फिर Add पर क्लिक करके number सेलेक्ट करे जिसे ब्लाक करना है।
- अब अंत में Ok करे, उसके बाद अब वह नंबर आपके जिओ फ़ोन की blacklist में ऐड हो जायेगा।
ब्लैक लिस्ट में से नंबर कैसे निकाले
ब्लैक लिस्ट से नंबर निकालना बहुत ही सरल है जिस प्रक्रिया का पालन करके आपने किसी भी नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाला है उसी प्रक्रिया का पालन करके आप उस ऑप्शन में जाएंगे तो वहां पर आपको ब्लॉक नंबर, ब्लॉक लिस्ट, रिजेक्ट लिस्ट, इस प्रकार से फीचर मिलेगा वहां से आप उस नंबर पर एडिट कर सकते हैं और डिलीट कर सकते हैं।
जैसे आपने किसी भी नंबर को Call Log से ब्लॉक किया है तो आप उसी नंबर को कुछ देर के लिए दबाके रखेंगे तो एक पॉपअप विंडो ओपन होगा जिसमें आप को Unblock number का ऑप्शन दिखाई देगा बस उस पर क्लिक करते ही वह Number unblock हो जाएगा और फिर से उस नंबर से कॉल आने लग जाएंगे।
आप यह भी पढ़ें:
- Mobile से Private/Unknown Number के Call कैसे करे
- Conference Call कैसे करे मोबाइल से
- Call Waiting Kya Hai और इसका क्या यूज़ है
तो अब आप जान गए हैं किसी भी मोबाइल Number को Blacklist में कैसे डाले, वैसे तो सभी एंड्राइड मोबाइल में नंबर ब्लॉक करने का फीचर उपलब्ध है यदि आपके लिए यह काम नहीं कर रहा है तो आप Mr. Number एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं यदि कोई भी आपके पास स्पैम कॉल आ रही है जो आपको परेशान कर रही है उसको आप ब्लैक लिस्ट में डालो ताकि ऐसी कॉल से छुटकारा मिल सके।