Mobile Se Direct SD card Me Download Kaise Kare

क्रोम ब्राउज़र की मदद से जब भी हम इंटरनेट से किसी भी फाइल को डाउनलोड करते हैं तो वह ऑटोमेटेकली मोबाइल स्टोर में सेव हो जाती है, तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा, Mobile Se Direct SD card Me Download Kaise Kare, आपके मोबाइल में एक सेटिंग करनी होगी उसके बाद में आप इंटरनेट से जो भी डाउनलोड करेंगे वह डायरेक्ट मेमोरी कार्ड में से हो जाएगा।

दोस्तों हम इंटरनेट से मूवी, वीडियो फोटोस डाउनलोड करते रहते हैं, और वह सभी मोबाइल स्टोर में सेव हो जाती है, जिसके कारण से धीरे-धीरे मोबाइल का स्टोर फुल हो जाता है, और मोबाइल की स्पीड भी स्लो हो जाती है, दूसरी बात यह है कि किसी कारण से हमें मोबाइल को रिसेट करना पड़ जाता है तो, मोबाइल में जो भी फोटो वीडियो मूवी है सब डिलीट हो जाते हैं, लेकिन इंटरनेट से डाउनलोड की फाइल को आप डायरेक्ट SD card यानी memory card में डाउनलोड कराकर इस समस्या से बच सकते हैं।

मोबाइल में एक सेटिंग करने के बाद आप क्रोम ब्राउज़र से जो भी डाउनलोड करेंगे वह सीधा मेमोरी कार्ड में स्टोर हो जाएगा, इसे कभी भी आपका मोबाइल स्टोर फूल नहीं होगा, आपके मोबाइल की स्पीड स्लो नहीं होगी, और मोबाइल को फॉर्मेट करने पर ना ही आपका डाटा डिलीट होगा, तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं Mobile Se Direct SD card Me Download Kaise Kare.

यह भी पढ़े: Mobile Phone Ka Font Size/Text Size Kaise Change Kare

Mobile Se Direct SD card Me Download Kaise Kare

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए।

स्टेप 2: उसके बाद में 3 डॉट पर क्लिक करके Settings के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: उसके बाद में स्क्रॉल डाउन करके Downloads पर क्लिक करें।

Downloads

स्टेप 4: अब आपको Download location पर क्लिक करके SD Card को सेलेक्ट करके Done बटन पर क्लिक कर देना है।

download location

बस इतना करने के बाद अब आप क्रोम ब्राउज़र से जो भी डाउनलोड करेंगे वह Direct SD Card में डाउनलोड होगा।

यह भी पढ़े: Google Pay UPI Pin Change/ Reset Kaise Kare

उम्मीद करता हूं अब आप जान गए हैं, Mobile Se Direct SD card Me Download Kaise Kare यदि आपको Mobile Se Direct memory card डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं।

मोबाइल से जो भी डाउनलोड करेंगे सीधा मेमोरी कार्ड में Save हो जाएगा वीडियो

वैसे तो मोबाइल से डायरेक्ट मेमोरी कार्ड में सेव करने की सेटिंग, कठिन नहीं है, लेकिन आपको दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं, कंप्यूटर मोबाइल और इंटरनेट टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Previous articleSBI Debit Card को International Transaction के लिए Enable/on कैसे करें? 2024
Next articleJio का Alternate Contact Number कैसे बदले
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।