Jio का Alternate Contact Number कैसे बदले

इस पोस्ट में हम आपको Jio का Alternate Contact Number कैसे बदले, home alternate number कैसे चेंज करें email ID कैसे चेंज करें की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, यदि आपके पास jio Wi-Fi है तो आप अपने jio Wi-Fi ka alternate number भी चेंज कर सकते हैं।

हम आपको Alternate Number Change Karne Ke 2 Tarike बताएंगे, दोनों ही तरीके बहुत ही सरल है आप अपने मोबाइल से या कंप्यूटर के ब्राउजर में जिओ मोबाइल का अल्टरनेट नंबर चेंज कर सकते हैं, यदि आपको नहीं मालूम अल्टरनेट नंबर क्या है तो चलिए जान लेते हैं।

क्या आपने ये पढ़ा: Computer Me Jio Fi Ka Data Balance Or Plan Detail Kaise Check Kare

Alternate Number क्या है?

Jio का Alternate Contact Number कैसे बदले

Alternate Number KYa Hai {what is jio alternate number} सिम लेते समय हमें दूसरे मोबाइल का सिम नंबर देना पड़ता है ताकि जो भी हम सिम ले रहे हैं उसकी सूचना कॉल और SMS के द्वारा हमारे उस Contact Number पर हमें मिल सके, उसे ही Alternate Contact Number कहते हैं।

jio Wi-Fi खरीदते समय भी हमें Alternate Number देना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जिओ वाईफाई पर कोई भी SMS /call नहीं आता है इसलिए जैसे ही जिओ वाईफाई का रिचार्ज वैलिडिटी खत्म होता है तो उसकी सूचना हमें अल्टरनेट नंबर पर कर दी जाती है।

आप चाहे तब jio sim ka alternate number change/edit/update कर सकते हैं इसके अलावा आप ने ईमेल आईडी ऐड करके रखा है तो उसको भी चेंज कर सकते हैं, Jio Balance कैसे चेक करे? {Net Data, Balance, Validity} इसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं।

alternate number बहुत ही महत्वपूर्ण होता है अल्टरनेट नंबर के द्वारा हम ओटीपी कोड प्राप्त करके अपने jio account में लॉगिन कर सकते हैं।

यदि आपने अल्टरनेट नंबर में अपना पर्सनल नंबर दे दिया है आप नहीं चाहते कि आपके पर्सनल नंबर पर फालतू की कॉल और एसएमएस आए तो आप अपना alternate number update सकते हैं।

क्या आपने ये पढ़ा: Change Paytm Number {Paytm Mobile Number Change Update Ya Kaise Badle}

jio Alternate Number क्यों बदले?

जिओ का अल्टरनेट नंबर चेंज करने के बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन हम आपको महत्वपूर्ण कारण बता रहे हैं जिसकी वजह से हमें अपने जिओ सिम का अल्टरनेट नंबर चेंज करने की जरूरत पड़ जाती है।

  1. यदि आपने अल्टरनेट नंबर की जगह अपना पर्सनल नंबर दे दिया है और आपके पर्सनल नंबर पर जिओ कंपनी की कॉल और एसएमएस आ रहे हैं अब आप नहीं चाहते आपके पर्सनल नंबर पर कोई भी फालतू की कॉल और एसएमएस आए तो आप अपना अल्टरनेट नंबर चेंज कर सकते हैं।
  2. आपने जिस भी सिम का नंबर दिया है वह बंद हो गया है तो आपको अपना अल्टरनेट नंबर चेंज कर देना चाहिए।
  3. आपने जो भी नंबर दिया है वह मोबाइल चोरी हो गया है या कहीं गिर गया है तो आपको अपना अल्टरनेट नंबर बदल देना चाहिए।

जिओ मोबाइल का अल्टरनेट नंबर चेंज करने के और भी कारण हो सकते हैं, मैं जिओ सिम का अल्टरनेट नंबर एक नंबर वाले कारण से चेंज करना चाहता हूं, क्योंकि मैंने अल्टरनेट नंबर की जगह मेरा पर्सनल नंबर दे दिया है, अब मैं नहीं चाहता, मेरे पर्सनल नंबर पर जिओ कंपनी के फालतू की कॉल और SMS आए।

My Jio App में Alternate Number कैसे बदले

स्टेप 1: सबसे पहले माइजियो ऐप को ओपन करके 3 लाइन पर क्लिक करें

स्टेप 2: उसके बाद profile & settings पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब फिर से आपको profile यहां पर अपना नया इंटरनेट नंबर पर क्लिक करना है

स्टेप 4: अब Alternate Number के बाजू में Change पर क्लिक करें

स्टेप 5: अब पुराने नंबर को हटाकर नए नंबर टाइप करें, फिर नीचे proceed बटन पर क्लिक करें

बस इतना करने के बाद आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा, यदि आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए बोला जाए तो आपके नंबर पर OTP आ सकता है आपको OTP सबमिट कर देना है।

जिओ का अल्टरनेट नंबर चेंज कैसे करें वीडियो

जिओ का इंटरनेट नंबर चेंज करने के लिए हमने एक वीडियो भी बनाया है, जिसको मैंने नीचे ऐड कर दिया है, आप इस वीडियो को देखकर भी अपने जियो सिम का अल्टरनेट नंबर बदल सकते हैं।

jioFi Alternate Number Change Kaise Kare

my jio app में आप अपने jio Wi-Fi का अल्टरनेट नंबर भी चेंज कर सकते हैं जियो वाईफाई का अल्टरनेट चेंज करने के लिए switch account पर क्लिक करके जिओ jio Wi-Fi अकाउंट सेलेक्ट कर लीजिए।

अगर आपने जियो वाई फाई का अकाउंट नहीं बनाया है तो link new account पर क्लिक करके अकाउंट बना लीजिए।

अकाउंट बनाने के बाद जिस प्रकार से मैंने ऊपर बताया है उसी प्रकार से आप अपने जियो फाई फाई का अल्टरनेट नंबर चेंज कर सकते हैं।

  • तीन लाइन पर क्लिक कीजिए
  • फिर profile & settings पर क्लिक कीजि
  • profile पर क्लिक कीजिए
  • Alternate Number के बाजू में Change पर क्लिक करें, नया नंबर टाइप करके, proceed पर क्लिक कर दीजिए

इसी प्रकार आप अपनी जिओ सिम का ईमेल आईडी और जिओ वाईफाई का ईमेल आईडी भी चेंज कर सकते हैं।

Computer Me Jio Alternate Number Change Update Kaise Kare

यदि आप माय जिओ ऐप यूज नहीं करते हैं तो आप अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में भी जिओ अल्टरनेट नंबर चेंज कर सकते हैं यानी अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले https://www.jio.com/JioWebApp/index.html?root=login पर जाएं।

फिर आपको यहां पर mobile और jio Wi-Fi का आइकन दिखाई देगा जिओ सिम का अल्टरनेट नंबर चेंज करने के लिए mobile पर क्लिक करें jio Wi-Fi का चेंज करने के लिए jiofi पर क्लिक करें।

फिर अपना जिओ नंबर डालें और Generate OTP पर क्लिक करें, अब आपके अल्टरनेट नंबर पर ओटीपी कोड आएगा ओटीपी कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक करें उसके बाद आप अपने जिओ अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।

jio account में लोगिन करने के बाद कोने में अपने username पर क्लिक करें फिर Profile settings पर क्लिक करें, अब आपके सामने जिओ अकाउंट की सेटिंग ओपन हो जाएगी।

username, customer ID, date of birth register mobile number, email ID, password, alternate contact home number, सब आपको दिखाई देगा।

अल्टरनेट नंबर चेंज करने के लिए Alternative Contact के सामने पेंसिल का आइकन बना हुआ है उस पर क्लिक करें, फिर अपना न्यू मोबाइल नंबर डालिए और Update बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Conclusion

उम्मीद करते हैं jio अल्टरनेट number edit, update, change करने की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, जिसमें मैंने आपको बताया, अल्टरनेट नंबर क्या है, {what is jio alternate number}, माय जिओ ऐप में अल्टरनेट नंबर कैसे चेंज करते हैं, जियो वाईफाई अल्टरनेट नंबर चेंज कैसे करते हैं।

और आपको यह भी बताया कंप्यूटर में अल्टरनेट नंबर कैसे चेंज अपडेट करते हैं, पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं Jio Alternate Contact Number Kaise Change Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Previous articleMobile Se Direct SD card Me Download Kaise Kare
Next articleकिसी भी मोबाइल का पासवर्ड कैसे चेंज करें | Mobile Ka Password Change Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here