Mobile Or Computer Ko Setup Box Se Connect Kaise Kare

Mobile Or Computer Ko Setup Box Se Connect Kaise Kare, नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप को बताऊंगा  किसी भी Receiver Box या Setup Box के साथ अपने एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर को कनेक्ट कैसे करे Easycap एक ऐसा Device है जिसकी मदद से Setup Box को अपने कंप्यूटर या मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हो

Easycap Kya Hai

Easycap Device  के द्वारा हम TV चैनल को अपने मोबाइल में देख सकते है.और Recording कर सकते है.और Easycap Device को कंप्यूटर से कनेक्ट करके हम Tv चैनल को कंप्यूटर में देख सकते है विडियो को Capture कर सकते है.Tv Channel प्रोग्राम को रिकॉर्ड कर सकते है और भी बहुत कुछ. Easycap की कीमत 400 Rs से लेकर 600 Rs है इसको आप Amazon से खरीद सकते हो

दोस्तों अब आप को ये तो पता चल गया है Easycap Kya Ha अब आगे हम बात करेंगे Easycap Ki Help Se Mobile Or Computer Ko Setup Box Se Connect Kaise Kare. Easycap Video and Audio Capturing Device Directly From TV दोस्तों इस Device से हम टीवी से सीधे  वीडियो और ऑडियो कैप्चरिंग कर सकते है

आप ये भी पढ़े 

Mobile Ko Setup Box Se Connect Karne Ke Liye Kya Kya Chahiye

Mobile Or Computer Ko Setup Box Se Connect Kaise Kare
  1. Mobile को Setup Box से कनेक्ट करने के लिए आप के पास एक OTG  Cable होनी चाहिए
  2. मोबाइल को Setup Box के साथ Connect करने के लिए आप के पास Easycap Video and Audio Capturing Device होना चाहिए
  3. मोबाइल को Setup Box के साथ Connect करने के लिए आप के पास 3 RC Cable 9Audio Video Cable होना चाहिए

Computer Ko Setup Box Se Connect Kaise Kare

लैपटॉप और कंप्यूटर को सेटअप बॉक्स से कनेक्ट करना बहुत ही सरल है. जब आप Easycap Buy करते  हो तो उसके साथ में भी आप को एक गाइड बुक  दी जाती है उसको पढके भी आप लैपटॉप और कंप्यूटर को सेटअप बॉक्स से कनेक्ट कर सकते हो. फिर भी में आप को बता देता हु Setup Box Ko Laptop Ya Computer Se Connect करने का तरीका क्या है .इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे

स्टेप 1. सबसे पहले Easycap के साथ जो CD मिला है उसको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाल कर.उसके Driver को  कंप्यूटर में इनस्टॉल करे
स्टेप 2. इनस्टॉल करने के बाद Setup Box में 3 RC Cable 9Audio Video Cable  लगाये. Cable में Yellow विडियो के लिए होता है और White.Red ओडियो के लिए होता है. इस लिए अगर आप के सेटअप बॉक्स में विडियो के लिए Yellow पोर्ट है तो उसमे आप Yellow  वाला  केबल लगाये.और White. वाला White. में लगाये Red  में लगाये

1 Yellow  में Yellow लगाये

2 White. में White. लगाये

3  Red में Red  लगाये

स्टेप 3. अब इसी प्रकार  3 RC Cable 9Audio Video Cable के दुसरे  हिसे को Easycap के साथ कनेक्ट करे

1 Yellow  में Yellow लगाये

2 White. में White. लगाये

3  Red में Red  लगाये

स्टेप 4. अब Easycap  को अपने कंप्यूट या लैपटॉप में लगाये

स्टेप 5. अब CD के द्वारा जो सॉफ्टवेर इनस्टॉल किया था उसको ओपने करे.कंप्यूटर Setup box के साथ कनेक्ट हो जायेगा.अगर कनेक्ट नहीं होता है तो सॉफ्टवेर में अपने Easycap name दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करे.अब Setup Box के Programs आप के कंप्यूटर पर दिखाई देने लगेगा

Mobile KO  Setup Box Se Connect Kaise Kare 

दोस्तों अपने एंड्राइड मोबाइल को Setup बॉक्स के साथ कनेक्ट करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में USB Camera – Connect EasyCap or USB WebCam App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे. इसको आप निचे से डाउनलोड करे

स्टेप 2. अब जेसे उपर बताया था वेसे ही 3 RC Cable 9Audio Video Cable को Setup बॉक्स के साथ कनेक्ट करे

  1. Yellow  में Yellow  लगाये
  2. White. में White. लगाये
  3. Red में Red  लगाये

स्टेप 3. अब 3 RC Cable Audio Video Cable के दुसरे हिसे को Easycap से कनेक्ट करे

  1. Yellow  में Yellow  लगाये
  2. White. में White. लगाये
  3. Red में Red  लगाये

स्टेप 4. अब Easycap को OTG केबल से कनेक्ट करे

स्टेप 5 अब OTG केबल को मोबाइल में लगाये

स्टेप 6. अब मोबाइल में USB Camera – Connect EasyCap or USB WebCam  App को ओपन करे और अपने मोबाइल में Setup के प्रोग्राम का आनन्द ले.अब आप का एंड्राइड मोबाइल Tv बन गया होगा उमीद करता अब आपने सफलता पूर्वक अपने मोबाइल को Setup Box से कनेक्ट कर लिया होगा

Easycap कहा से खरीदे 

Easycap को आप यहा से Buy कर सकते हो निचे में आप को लिंक दे रहा हु आप चाहे तो यहा से खरीद सकते हो

Easycap Video and Audio Capturing Device Directly From TV

Price Rs 397   

Buy Now
ELectroBot USB 2.0 Easycap Dc60 TV DVD VHS Video Adapter Capture Card Supports

Price Rs  550 

Previous articleChrome Par Lock Kaise Lagaye | Set Password Google Chrome|Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare
Next articleGoogle Chrome Browser Shortcut Key Hindi
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।