Chrome Par Lock Kaise Lagaye | Set Password Google Chrome|Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare

Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare Ya Google Chrome Browser Me Password Kaise Lagaye? क्या आप गूगल क्रोम ब्राउज़र यूज़ करते है.क्या आप Google Chrome Browser Seave की गई अपने फाइल पासवर्ड को सेफ रखना चाहते है.क्या आप चाहते है आप के कंप्यूटर में Google Chrome ब्राउज़र
को आप के सिवा कोई दूसरा ओपने ना करे. अगर हा तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर.क्युकी इस पोस्ट में आप को यही बताऊंगा Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare Ya Google Chrome Browser Me Password Kaise Lagaye?

इंडिया में सबसे ज्यादा Google  Chrome ब्राउज़र को ही यूज़ किया जाता है क्युकी इसमें बहुत सारे Features है परंतु इसके सभी Features बारे में लोगो को मालूम नहीं है इससे पहले भी में Google Chrome के बारे में बहुत पोस्ट कर चूका हु जिनमे से कुछ का लिंक में आप को निचे दे रहा हु, आज में आप के लिए एक Google Chrome की न्यू ट्रिक्स लेके आया हु जिसे फॉलो करके आप  Google Chrome Browser Ko Lock कर सकते हो यानि Google Chrome में पासवर्ड लगा सकते हो ।

आप ये भी पढ़े: Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Kaise Kare 

Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare Ya Chrome Par Lock Kaise Lagaye

Chrome Par Lock Kaise Lagaye | Set Password Google Chrome|Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare
Chrome Par Lock Kaise Lagaye

Google Chrome Browser में पासवर्ड लगाने के बाद जब भी इसे ओपने करोगे तो आप से पासवर्ड मागा जायेगा, बिना पासवर्ड के कोई भी इसे ओपने नहीं कर पायेगा.Google Chrome Browser में हम बहुत सारे वेबसाइट को बुकमार्क करके रखते है और बहुत सारे वेबसाइट के लॉग इन ID पासवर्ड सेव करके रखे है इसलिए Google Chrome Browser में पासवर्ड लगाना बहुत जरूरी है ताकि कोई भी हमारे Google Chrome से छेड़ छाड़ ना करे।

क्या आप भी Google Chrome Me Password Set करना चाहते है  क्या आप भी Google Chrome Me Password Add में करना चाहते है तो आप मरे स्टेप को फॉलो करे.Google Chrome Browser को लॉक करने के लिए आप को एक Extesions अपने Browser में इनस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम है Set password for your browser {chrome lock}।

आप ये भी पढ़े: Google Chrome Browser Se Computer Ko Scan Karke Clean Kaise Kare. Google Chrome Ka New Feature

Chrome Browser Par Lock Kaise Lagaye?

स्टेप 1: सबसे पहले  Set password for your browser {chrome lock} को अपने Google Chrome ब्राउज़र में इनस्टॉल करने के लिए निचे की लिंक पर क्लिक करे।

Download Set password for your browser {chrome lock}

स्टेप 2: अब Add To Chrome पर क्लिक करे।

Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare 1

स्टेप 3: अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी Add Extensions पर क्लिक करे।

Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare 2

स्टेप 4: अब फिर एक पॉपअप विंडो ओपन होगी उसमे अपना कोई भी पासवर्ड डाले फिर OK पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अब फिर एक पॉपअप विंडो ओपने होगी OK पर क्लिक करे।

स्टेप 6: अब आप का Google Chrome एक बार Close हो जायेगा, अब आप के गूगल क्रोम ब्राउज़र में पासवर्ड ऐड हो गया है, आप Google Chrome Browser को ओपन करके  देख सकते हो आपको पासवर्ड डालने के लिए बोला जायेगा अपना पासवर्ड डाल कर OK करे।

क्रोम ब्राउजर में लॉक लगाने का तरीका वीडियो

वैसे तो क्रोम ब्राउजर में लॉक लगाना बहुत ही सरल है दो-तीन स्टेप्स के अंदर क्रोम ब्राउजर में लॉक लग जाता है, लेकिन आपको क्रोम ब्राउजर में लॉक लगाने में प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, इस वीडियो में लॉक लगाने का तरीका बताया गया है।

आप ये भी पढ़े: Top 15 Google Chrome Browser  Tips & Tricks In Hindi

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Google Chrom Browser में Password Set कर सकते हो, उमीद करत हु अब आपने भी Google Chrome में Password Add कर दिया होगा, आज का मेरा पोस्ट  Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare Ya Google Chrome Browser Me Password Kaise Lagaye? आप को कैसा लगा

Previous articleChori Huye Mobile Ka Kaise Pata Kare
Next articleMobile Or Computer Ko Setup Box Se Connect Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. यदि आपने गूगल क्रोम में पासवर्ड सेव किया है तो मिल जायेगा ये पढ़े Google Chrome Browser Me Saved Password Kaise Dekhe 3 Method Tricks In Hindi