क्या तुम सर्च कर रहे हो Chori Huye Mobile KA Kaise Pata Kare, चोरी हुए मोबाइल का कैसे पता लगाये या चोरी हुए मोबाइल को कैसे ढूंढे तो आप सही साईट पे है।
दोस्तों क्या आप के भी मन में ये डर बना रहता है कहि मेरा मोबाइल फ़ोन चोरी ना हो जाये, मेरा mobile खो ना जाये, तो आज में इस पोस्ट आप की सब समस्या को हल करने वाला हु, क्युकी आज में आप के लिए लेके आया हु एक ऐसी ट्रिक्स जिसे फॉलो करके आप अपने Chori Huye Mobile Pata लगा सकते हो।
इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपने चोरी हुए मोबाइल फ़ोन का बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हो. और चोर से अपना मोबाइल ले सकते हो.चोर अगर मोबाइल देने से मना करता है तो आप उसे प्रूफ दिखा सकते हो.प्रूफ देखा के अपना मोबाइल ले सकते और चोर के 5 -7 लात घुसे लगा सकते हो. दोस्तों इस app का नाम है। Lockwatch
ये App आप को Google Play Store से डाउनलोड करना पड़ेगा. दोस्तों इस app को हम अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके इसको activate कर देते है. उसके बाद अगर अपना मोबाइल खो जाता या चोरी हो जाता और चोर मोबाइल का lock खोलने की कोशिश करता है।
परतु चोर को पासवर्ड मालूम नही होने के कारण चोर गलत पासवर्ड डालता जब 3 -4 बार गलत पासवर्ड डालता है तो Lockwatch उसका फोटो खेच लेता.उसके बाद उस फोटो को अपने ईमेल ID पे भेज देता है. कहि आप यहा से सीधे play stor पे जम्प मत कर जाना।
क्युकी में आप को बताने वाला हु इसमें होने वाली सेटिंग के बारे में तो पहले आप पोस्ट को पूरा Reade करे और मेरे बताये हुए स्टेप को अछे से फॉलो करे.तभी आप ये सब कर पावोगे तो चलिए आप का ज्यादा टाइम न लेते हु बढ़ते है अपने टोपिक की तरफ chori huye mobile ko kaise hkoje.आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।
Chori Huye Mobile Ka Kaise Pata Kare?
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में play स्टोर को ओपन करे फिर सर्च बार में टाइप करे Lockwatch आप यहा से भी इनस्टॉल कर सकते हो Lockwatch सहायता लिए निचे स्क्रीन शॉट में देख सकते हो।
आप को यही app को इनस्टॉल करना है ।
स्टेप 2: इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर Send Alert Email पे क्लिक करके On करे फिर ok करे show all notifictionpe पे टिक करके Done पे टीप करे।
स्टेप 3: फिर set up a lock screen Get started पे क्लिक करके कोई भी Lock लगाये ।
स्टेप 4: फिर Activate पे क्लिक करके Activate करे अब lockwatch Activate होगया।
अगर आप चेक करना चाहते है तो अपने मोबाइल को lock कीजिये, फिर 4 -5 बार गलत पासवर्ड डाले, आप का फोटो, मोबाइल मॉडल नंबर लोकेसन सब आप के EMAIL पे आ जायेगा।
आज का मेरा पोस्ट Chori Huye Mobile Ka Kaise Pata Kare? Lost Mobile Find पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों में सोशल नेटवर्क पे शेयर जरुर करे।