मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है अपनाएं ये तरीका

Mobile Network Problem Solution in Hindi, All Mobile Network Problem Solution, How To Solve Network Problem in Android, इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम को कैसे ठीक करें क्या आप भी मोबाइल में नेटवर्क की समस्या से परेशान है।

मोबाइल से कॉल करने की कोशिश करते हैं तो फोन में Network Error, No Network, No Service, Sim Access Error बता रहा है यानी फोन से नेटवर्क ही गायब है, तो क्या कभी आपने सोचा है, Network Error, No Network, No Service, Sim Access Error Phone Signal Problems कैसे ठीक करें, Mobile में Network नहीं आना बहुत से मोबाइल यूजर की समस्या रहती है, मोबाइल नेटवर्क की जानकारी नहीं होने के कारण इस समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है।

इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Mobile Network पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं, किस प्रकार से आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में नेटवर्क सिंगल को बढ़ा सकते हैं अगर आप जियो मोबाइल यूज करते हैं तो Jio Mobile Ka Network Signal Kaise Badhaye, Jio Mobile Me Network Kaise Laye Ki Puri Jankari आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है।

Mobile Network Signal Kaise Badhaye Puri jankari

जब शहर को छोड़कर हम गांव के इलाके में जाते हैं तो मोबाइल में नेटवर्क सिंगल नहीं आता है जिसकी वजह से हम ना तो किसी को कॉल कर पाते हैं और ना ही इंटरनेट चला पाते हैं, जिसकी वजह से हमें बहुत प्रॉब्लम होती है, मोबाइल में Network Setting सही से नहीं करने के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ता है, मोबाइल आज हमारा एक ऐसा साथी बन गया है जिसको अगर हम कुछ देर के लिए भी कई पर भूल जाए तो ऐसा लगता है कि हमारे पास क्या नहीं है।

जब मोबाइल में नेटवर्क ही नहीं रहता है तो बहुत गुस्सा आता है और मोबाइल को  फेंकने का मन करता है क्योंकि बिना नेटवर्क के हम अपने मोबाइल में कोई भी काम नहीं कर सकते और एंड्रॉयड मोबाइल एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया है जिसके द्वारा हम घर बैठे ही बहुत से काम कर लेते हैं।

मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम का सामना हमें क्यों करना पड़ता है, मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लम कब आती है, इसके क्या क्या कारण हो सकते हैं ,इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल में नेटवर्क नहीं आने के क्या कारण है मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम को फिक्स कैसे करें, Mobile Network Setting की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं।

मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लम क्यों होती है

मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लम ज्यादातर Sim Card Aur Network Setting के कारण से होती है आइए जानते हैं वह कौन से कारण है जिनके कारण नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता है।

मोबाइल नेटवर्क सेटिंग: आप अपने मोबाइल में 2G, 3G, 4G नेटवर्क का चुनाव अपने हिसाब से कर सकते हैं लेकिन मोबाइल में Perfect Network का चुनाव नहीं करने के कारण मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लम ज्यादा देखने को मिलती है, मान लीजिए आपके एरिया में 3G, 4G की सर्विस बहुत ही कम है, यानी 3G, 4G के सिंगल बहुत ही कम आते हैं और आप अपने मोबाइल में 3G या 4G इनमें से कोई भी एक सेट करके रखा है तो आपके मोबाइल में 2G नेटवर्क नहीं आएगा, इस प्रकार मोबाइल में Perfect Network चुनाव नहीं करने के कारण भी मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है।

सही मोबाइल सिम नेटवर्क कंपनी का चुनाव ना करना:  यदि आपने सस्ते इंटरनेट पैक और सस्ते कॉल दर की वजह से ऐसा कंपनी का सिम लिया है या फिर ऐसे नेटवर्क में सिम को पोर्ट करवाया है जिसका नेटवर्क सिंगल बहुत ही कम है, तो मोबाइल में No Single, No Network, No Service प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा।

सिम कार्ड पर धूल मिट्टी जमा हो जाना: अगर आपने मोबाइल में कई दिनों से सिम कार्ड लगा कर रखा है और उसको बाहर नहीं निकाला है तो हो सकता है सिम के ऊपर कचरा जम गया हो, सिम कार्ड के ऊपर कचरा जम जाने से Error Network, Insert Sim, No Single, No Network, No Service, Sim Access Error प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।

सिम कार्ड को सही से ना लगाना: सिम कार्ड को सिम स्लॉट में सही से फिट नहीं करने के कारण भी No Network, Insert Sim, No Service प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है, इस प्रकार की समस्या फोन के गिर जाने पर भी आ सकती है क्योंकि फोन गिर जाने से सिम कार्ड हिल जाता है और सही से सेट नहीं होने के कारण नेटवर्क प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।

रोमिंग के दौरान: यदि आप रोमिंग में जा रहे हैं और वहां पर समान Network नहीं है तो सामान नेटवर्क नहीं होने के कारण भी मोबाइल में Mobile Network Not Available का सामना करना पड़ सकता है।

सिम कार्ड का पुराना हो जाना: सिम कार्ड पुराना हो जाने के कारण भी नेटवर्क प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है क्योंकि सिम कार्ड ज्यादा दिनों पुराना हो जाने के कारण उसमें स्क्रैच हो जाते हैं जिसके कारण से मोबाइल नेटवर्क सही तरीके से काम नहीं कर पाता है।

मोबाइल कवर का सही चुनाव ना करना: यदि आप अपने मोबाइल के लिए ऐसा कवर का इस्तेमाल कर रहे हैं जो मोबाइल को पूरी तरह से ढक लिया है इसकी वजह से भी मोबाइल में नेटवर्क सिंगल प्रॉब्लम की समस्या पैदा होती है, मोबाइल नेटवर्क सिंगल कभी आता है कभी जाता है इस प्रकार की समस्या देखने को मिलती है।   इसके अलावा मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लम तकनीकी गड़बड़ी के कारण भी हो सकता है, और भी बहुत से कारण है जिसकी वजह से मोबाइल में नेटवर्क नहीं आने की समस्या पैदा होती है, आइए अब जानते हैं मोबाइल में नेटवर्क सिंगल प्रॉब्लम से कैसे छुटकारा पाए।

मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है अपनाएं ये तरीका

मोबाइल में Network Single बढ़ाने के लिए हम आपको कुछ सरल तरीके बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे ही अपने मोबाइल की Network Problem को ठीक कर सकते हैं यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है Mobile Me Network Problem आ रही है तो आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

Select Network Mode का चयन करें

Network Mode मैं दो ऑप्शन मिलते हैं Manual और Automatic यदि आपने अपने मोबाइल में Manual options को सेलेक्ट करके रखा है तो नेटवर्क नहीं मिलने पर आपको Network Search करना होता है लेकिन आप Automatic options को सेलेक्ट करके रखते हैं तो आपको नेटवर्क सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ऑटोमेटिक ही network single आ जाएगा।

अपने कीपैड मोबाइल में Automatic network mode को सेलेक्ट करने के लिए मोबाइल की Setting में जाए Network पर क्लिक करें और Automatic को टिक मार्क करके OK करे।

3G, 4G नेटवर्क से 2G में  स्विच करें

एंड्राइड मोबाइल में आप अपने हिसाब से Perfect Network का चयन कर सकते हो यदि आपके एरिया में 3G, 4G network के single अच्छे नहीं, कहने का मतलब 3G, 4G Network की सर्विस अच्छी नहीं है तो आपको अपने मोबाइल में 2G network को सेलेक्ट करके रखना चाहिए क्योंकि 2G Networ की रेंज सबसे ज्यादा होती है 3G, 4G नेटवर्क से 2G में  स्विच करने से आपके मोबाइल में बराबर Network Single आने लगेंगे।

Switch from 3G, 4G network to 2G के लिए मोबाइल की Setting में जाए More पर क्लिक करें अब यहां पर आपको cellular network या Mobile Network का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें सिम को सेलेक्ट करें, जिस भी सिम पर आप 2G नेटवर्क को सेट करना चाहते हैं ध्यान रहे यहां पर आप उस सिम पर ही 2G Network सेट कर सकते हैं जिसमें आपका इंटरनेट डाटा ऑन रहता है बाकी दूसरी सिम में ऑटोमेटिक ही 2G नेटवर्क सेलेक्ट  रहता है।

Sim सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल में 2G, 3G, 4G का ऑप्शन है तो आपको 2G सेलेक्ट करना है लेकिन यदि आपके मोबाइल में 1 LTE only 2 LTE/WCDMA/GSM {auto} 3 WCDMA/GSM 4 WCDMA only 5 GSM only इस प्रकार से है तो आपको GSM only सेलेक्ट करना है, क्योंकि LTE का मतलब होता है 4G, WCDMA का मतलब होता है 3G और GSM का मतलब होता है 2G, इस प्रकार से 2G नेटवर्क को सेलेक्ट करके आप अपने मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।

Turn On Data Roaming चालू करें

यदि आप अपने घर से Roaming एरिया में जा रहे हैं तो उस जगह समान नेटवर्क नहीं होने के कारण network error की प्रॉब्लम बताता है लेकिन आप अपने मोबाइल में Data Roaming option को Enable करके नेटवर्क प्रॉब्लम की समस्या को ठीक कर सकते हैं।

Data Roaming option को Enable करने के लिए मोबाइल की Setting में जाए More पर क्लिक करें अब यहां पर आपको cellular network या Mobile Network का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें, अब सबसे ऊपर Data Roaming ऑप्शन को टिक मार्क करके इनेबल करें।

सर्वश्रेष्ठ मोबाइल सिम नेटवर्क चुनें

सर्वश्रेष्ठ मोबाइल सिम नेटवर्क चुनना बहुत ही जरूरी है, यदि आप घर पर हैं फिर भी आपके मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम की समस्या आ रही है तो आप अपना सिम कार्ड चेंज करके देखें और दूसरे कंपनी का सिम कार्ड अपने मोबाइल में डाल कर देखें आप उसी कंपनी का सिम ले जिस कंपनी का नेटवर्क सिंगल सबसे अच्छा आता हो, इस प्रकार से आप अपना सिम नेटवर्क बदल कर भी मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं।

मोबाइल से कवर हटा दें

यदि आप अपने मोबाइल में ऐसे कवर का इस्तेमाल कर रहे हैं जो मोबाइल को पूरी तरह से ढक लिया है इसकी वजह से भी मोबाइल में Signal Weak की प्रॉब्लम आती है इससे छुटकारा पाने कवर को हटाकर यूज करना चाहिए, या फिर इसे कवर का इस्तेमाल करें जो मोबाइल को पूरी तरह से ढके नहीं ताकि मोबाइल को नेटवर्क सिंगल आसानी से मिल सके।

सिम कार्ड बदलें

सिम कार्ड पुराना हो जाने के कारण भी सिम कार्ड में स्क्रैच हो जाते हैं जिसकी वजह से भी no SIM, no network, no service, insert sim की प्रॉब्लम आती है यदि आपका सिम कार्ड बहुत दिनों पुराना है तो अपना सिम कार्ड बदलकर देखें।

सिम कार्ड को बाहर निकाले और साफ करें

यदि आपने कई दिनों से sim card को मोबाइल से बाहर नहीं निकाला है तो हो सकता है sim card और सिम स्लॉट में धूल मिट्टी जमा हो गई है जिसकी वजह से भी मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम आ सकती है इसलिए आप एक बार सिम कार्ड को मोबाइल से बाहर निकाले, Sim Card Or Sim Slot को साफ करके फिर से डालकर मोबाइल को ऑन करें।

Mobile को Restart करे

कई दिनों से मोबाइल को Restart नहीं करने के कारण भी नेटवर्क प्रॉब्लम और अन्य नॉर्मल प्रॉब्लम पैदा हो जाती है इसलिए आप अपने मोबाइल को  दिन में एक बार Restart जरूर करें, इस प्रकार से मोबाइल को रीस्टार्ट कर के मोबाइल नेटवर्क सिग्नल प्रॉब्लम और अन्य नॉर्मल प्रॉब्लम को भी फिक्स किया जा सकता है।

Airplane Mode On/Off Kare

कभी-कभी मोबाइल में काम करते हुए अचानक से नेटवर्क सिंगल गायब हो जाता है, यदि आपके मोबाइल से नेटवर्क सिंगल गायब हो गया है तो आप एक बार Airplane Mode On करें और फिर कुछ देर के बाद Airplane Mode OFF कर दें ऐसा करने से आपके मोबाइल में फिर से नेटवर्क सिंगल आ जाएंगे।

Mobile Moftware Update करे

सभी मोबाइल कंपनी जैसे Micromax, Samsung, Lenovo, Moto, Lava,Intex, Apple समय-समय पर अपडेट भेजती रहती है,  मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल में जो भी कमी रहती है वह फिक्स हो जाती है, मोबाइल फोन को अपडेट करने से मोबाइल में एक नई शक्ति आ जाती है, जिसके कारण मोबाइल अच्छी तरह  काम करने लगता है, इस प्रकार मोबाइल को अपडेट करके आप अपने मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम को भी ठीक कर सकते हैं Android Mobile Ko Update Kaise Kare? Mobile Update Karne Ka Tarika In Hindi इसकी जानकारी यहां है।

Mobile को Factory Reset करे

ऊपर बताया कि सभी तरीके को फॉलो करने के बाद भी अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम ठीक नहीं हुआ है तो एक बार अपने मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करके जरूर देखें Factory Reset करने से मोबाइल नई जैसा काम करने लग जाता है और उसी कंडीशन में आ जाता है जिस कंडीशन में मोबाइल को खरीदा था, कभी-कभी मोबाइल में ऐसी एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाती है जो मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम इसके अलावा भी बहुत सी प्रॉब्लम पैदा कर देती है फैक्ट्री रिसेट करने से मोबाइल के सभी डाटा डिलीट हो जाते हैं, यदि आपके मोबाइल में वायरस है तो वह भी डिलीट हो जाएंगे Android Mobile Ko Format/Factory Reset Kaise Kare {Phone Reset करे} इसकी जानकारी यहां है।

अपना मोबाइल बदले

मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने के बाद भी अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो लास्ट तरीका है आप अपने मोबाइल को बेचकर दूसरा मोबाइल खरीद ले क्योंकि बहुत से ऐसे भी मोबाइल होते हैं जिनमें नेटवर्क सिंगल को पकड़ने की शक्ति कम होती है, ऐसे मोबाइल में कभी नेटवर्क आता है तो कभी नेटवर्क जाता है इस प्रकार की समस्या देखने को मिलती है।

Keypad Mobile में  Network Problem ठीक कैसे करें।

Network Selection 

keypad mobile में network selection करने के दो ऑप्शन होते हैं Manual और Automatic यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो आप Manual मोड  में जाकर नेटवर्क सर्च कर सकते हैं।

इसके लिए मोबाइल की Setting में जाए Network में जाए फिर Manual को सेलेक्ट करें Manual को सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल नेटवर्क सर्च होना स्टार्ट हो जाएगा उसके बाद अपना नेटवर्क सेलेक्ट करके ओके बटन पर क्लिक करें ऐसा करने से आपके मोबाइल में नेटवर्क सिंगल आ जाएगा।

Mobile को Factory Reset करे

जैसा कि मैंने आपको बताया मोबाइल को रिसेट करने से मोबाइल नए जैसा काम करने लग जाता है, आप अपने कीपैड मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करके, मोबाइल नेटवर्क प्रॉब्लम इसके अलावा और भी बहुत सी प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं, लेकिन मोबाइल को फॉर्मेट करने से पहले आप अपने मोबाइल के कांटेक्ट नंबर अपने सिम कार्ड में मूव कर ले क्योंकि मोबाइल को फॉर्मेट करने से मोबाइल में जो भी कांटेक्ट नंबर है सब डिलीट हो जाएंगे।

Keypad Mobile को Format Factory Reset करने के लिए करने के लिए मोबाइल की सेटिंग में जाए Reset पर क्लिक करें, फिर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Reset Setting, Master Reset या फिर Factory Reset आपको फैक्ट्री रिसेट या मास्टर रिसेट पर क्लिक करना है, कुछ ही देर में आपका मोबाइल फॉर्मेट हो जाएगा और मोबाइल में नेटवर्क काम करने लग जाएगा।

Jio Sim का  Network कैसे बढ़ाए

यह है वही सिम है जिसके मार्केट में आ जाने से इंटरनेट की दुनिया में एक न्यू क्रांति आ गई है, यदि आपके jio mobile में या फिर jio Sim में नेटवर्क का प्रॉब्लम आ रहा है तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

जिओ सिम को स्लॉट1 में लगाएं

यदि आप जियो सिम को slot 2 में लगा रखा है तो जियो सिम को slot 1 में लगाए slot 1 में लगाने से जिओ सिम अच्छे से काम करने लगता है और नेटवर्क सिंगल बराबर आने लगते हैं।

Coverage Band बढ़ाएं

यदि आपके जिओ सिम में नेटवर्क प्रॉब्लम आ रही है तो आप Coverage and Speed Band सेलेक्ट कर सकते हो Band 40 (30 MBPS) Band 3 (14 MBPS), Band 5 (5MBPS) यह जिओ की सबसे बढ़िया कवरेज स्पीड बैंड है।

अपने जियो मोबाइल से *#*#4636#*#*  Dial करे फिर Phone Information Option पर क्लिक करें अब Set Preferred Network Type पर क्लिक करें अब  LTE Only को Select करे, ऐसा करने से जिओ सिम में बराबर नेटवर्क सिंगल आने लगेगा।

Mobile Internal Memory खाली करें

मोबाइल में Internal Memory फुल हो जाने के कारण भी मोबाइल हैंग होने लगता है फोन हैंग होने के कारण प्रोसेस रुक जाती है और मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लम आती है यदि आपके मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फुल हो गई है, तो मोबाइल की इंटरनल मेमोरी खाली करें मोबाइल की इंटरनेट मेमोरी खाली रखने से मोबाइल अच्छी तरह से वर्क करने लगता है।

Mobile Network Setting कैसे करें

अब आपको बताते हैं मोबाइल में नेटवर्क सेटिंग कैसे करें हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं इस प्रकार से आप अपने एंडॉयड मोबाइल में किसी भी सिम का नेटवर्क सेटिंग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको उस सिम का APN मालूम होना चाहिए, Mobile Network Setting करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
  2. More पर क्लिक करें।
  3. More पर क्लिक करने के बाद आपको cellular network या Mobile Network का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  4. अब अपने सिम को सेलेक्ट करें जिसका आप नेटवर्क सेटिंग करना चाहते हैं।
  5. अब access point names पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको यहां पर मोबाइल की डिफॉल्ट नेटवर्क सेटिंग दिखाई देगी।
  6. New APN बनाने के लिए ऊपर की तरफ प्लस + का आइकन है उस पर क्लिक करें।
  7. अब आपके सामने access point की सेटिंग ओपन हो जाएगी, NAME में कोई भी नाम टाइप करें आप इसमें कोई भी नाम टाइप कर सकते हैं APN में अपने सिम का APN टाइप करें, यदि आपको नहीं मालूम आपके सिम का APN क्या है तो हम आपको नीचे इंडिया के बेस्ट मोबाइल सिम नेटवर्क के APN के नाम बता रहे हैं आप इनमें से अपने सिम का APN देख कर टाइप कर सकते हैं।
  8. बस इसके अलावा आपको कोई भी भी सेटिंग नहीं करना है आपको सिर्फ APN नाम टाइप करना है और अपने सिम का APN टाइप करना है उसके बाद ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक करके APN को सेव कर दे।
  9. APN को सेव करने के बाद आपके मोबाइल में New APN बन जाएगा और यह default APNन के नीचे आपको दिखाई देगा अब आप इसको टिक मार्क करके सेलेक्ट कर सकते हैं और यूज में ले सकते हैं।

All SIM Networks APN

Airtel APN: airtelgprs.com.
Vodafone APN: www, portalnmms
BSNL APN: bsnlnet
Idea APN: internet
jio APN: jionet
Aircel APN: aircelwap, aircelgprs.
Uninor APN: Uninor (U will be in Capital) Videocon APN: vinternet.com.
TATA Docomo APN: TATA.DOCOMO.INTERNET

Conclusion

इस पोस्ट में हमने आपको बताया Mobile Network Signal Kaise Badhaye, Jio Ka Network Kaise Badhaye, keypad mobile ka network Kaise Badhaye, इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया Mobile Network Setting Kaise Kare,  All SIM Networks APN के बारे में भी आपको बताया।

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपको All Mobile Network Problem Solution मिल गया होगा और अपने Android Mobile Me Network Problem ठीक कर लिया होगा How To Solve Network Problem in Android इसकी जानकारी मैंने आपको हिंदी में दी है, Mobile Network Signal Kaise Badhaye Puri Jankari पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें Mobile Network Problem Solution In Hindi के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो बेझिझक कमेंट करके हमें बता सकते हैं, हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे।

Previous articleAM और PM का मतलब क्या है पूरी जानकारी {am pm full form}
Next articleLPG Gas Cylinder Ki Expiry Date Kaise Pata Kare?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here