LPG Gas Cylinder Ki Expiry Date Kaise Pata Kare?

How To Check LPG Gas Cylinder Expiry Date. क्या आप को पता है गैस सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है, How To Check LPG Gas Cylinder Expiry Date? Gas cylinder Ki Expiry Date Kaise Pata Kare? अगर इसके बारे में आप को पता है तो बहुत ही अछि बात है।

यदि नही पता है तो आज की इस पोस्ट में आप को बताने वाला हु, गैस सिलिंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है और गैस सिलिंडर की एक्सपायरी डेट खतम होने के बाद हम उसको यूज़ में लेते है तो हमारे साथ कोई भी हदशा हो सकता है।

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में हम सभी को मालूम होना चाहिए, क्युकी ये हमारे जिन्दी से जुड़ा सवाल है, गैस सिलेंडर से होने वाले हादसे जादातर इसी वजह से होते है।

गैस सिलिंडर का उपयोग घरो में ओर मोटर गाडियों में किया जाता है, अब में आप को बताता हु गैस सिलिंडर की एक्सपायरी तारीख कहा लिखी होती है और Gas सिलिंडर की एक्सपायरी डेट कैसे चेक करते है।

LPG Gas Cylinder Ki Expiry Date Kaise Pata Kare?

LPG Gas Cylinder Ki Expiry Date Kaise Pata Kare

गैस सिलिंडर की अंतिम तारीख, सिलिंडर के उपरी हिसे में लिखी होती है, गैस सिलिंडर कम्पनी वर्ष को 4 भागो में बताती  है।

A.B.C.D. हर भाग में तिन तिन महीने होते है, यानि A का मतलब होता है जनवरी, फरबरी मार्च.B का मतलब  अप्रेल, मई, जून और C का मतलब जुलाई अगस्त सितम्बर लास्ट में D का मतलब अक्टूम्बर, नवम्बर, दिसम्बर

  • A जनवरी,फरबरी मार्च
  • B अप्रेल, मई, जून
  • C जुलाई, अगस्त, सितम्बर
  • D अक्टूम्बर, नवम्बर, दिसम्बर

अगर आप के सिलिंडर पे A 17 लिखा है तो आप के गैस सिलिंडर की एक्सपायरी डेट हुई मार्च 2017और B 17 लिखा हुवा है तो गैस सिलिंडर की एक्सपायरी डेट हुई जून 2017और C 17 लिखा हुवा है तो एक्सपायरी डेट हुई सितम्बर 2017 इसी प्रकार D 17 लिखा है आप के गैस सिलिंडर के एक्सपायरी डेट 2017 हुई दिसंबर। इस लिए आप जब भी आप गैस  सिलिंडर ले एक्सपायरी डेट चेक करके ही ले।

I Hop अब आप समझ गये है.गैस सिलिंडर  की भी एक्सपायरी डेट होती है और गैस सिलिंडर की एक्सपायरी डेट कैसे चेक किया जाता है।

यह भी पढ़ें: गैस सब्सिडी कैसे पता करें

दोस्तों आज का मेरा पोस्ट How To Check LPG Gas Cylinder Expiry Date आप को कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना. इस पोस्ट को जयादा से जयादा शेयर करे ताकि दुसरे लोगो की भी हेल्प हो सके।

Previous articleमोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है अपनाएं ये तरीका
Next articleखराब मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव को ठीक करने का तरीका
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here