मोबाइल फोन में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाएं 2024

how to set video ringtone in Hindi: मोबाइल में MP3 ऑडियो म्यूजिक रिंगटोन कैसे लगाते हैं इसके बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप भी यह भी जानते हैं मोबाइल फोन में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाएं, एंड्राइड मोबाइल में वीडियो रिंगटोन सेट करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है इसलिए इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कैसे आप किसी भी वीडियो को रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं यानी जब भी आपके मोबाइल में कोई भी कॉल आएगा तो mp3 audio ringtone की जगह वीडियो चलने लगेगा।

इस प्रकार से वीडियो को रिंगटोन पर सेट कर के आप अपने दोस्तों को चौका सकते हैं video ringtone option मोबाइल में पहले से नहीं दिया होता है इसके लिए हमें थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा लेना होगा।

मोबाइल फोन में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाएं

मोबाइल फोन में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाएं

गूगल प्ले स्टोर पर कॉल आने पर वीडियो चलाने वाला ऐप तो बहुत है लेकिन हम आपको एक बेस्ट ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद और उसमें कुछ सेटिंग करने के बाद जब भी आपके मोबाइल पर कोई भी कॉल आएगा तो वीडियो चलने लगेगी।

वीडियो रिंगटोन लगाने वाला ऐप्स

वीडियो रिंगटोन सेट करने वाला ऐप का नाम Vyng – Video Ringtones, Caller ID and Dialer है इस ऐप की मदद से मोबाइल के किसी भी वीडियो को रिंगटोन की जगह लगा सकते हो, इसको यूज़ करना भी बहुत ही सरल है गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.2 की वेटिंग मिली है जबकि 10,000,000+ लोगों ने इसे डाउनलोड किया है, चलिए सीख लेते इसको कैसे डाउनलोड करना है वीडियो रिंगटोन कैसे सेट करना है।

फोन में Video Ringtone कैसे सेट करें

स्टेप 1 : सबसे पहले Vyng App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिये आप इसको यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2 : इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन कीजिए फिर GET STARTED पर टैप कीजिए।

स्टेप 3 : अब आपको फेसबुक या गूगल अकाउंट से Login करना होगा।

स्टेप 4 : Login करने के बाद primary Dialer और General permission दोनों को ON करके Continue बटन पर टेप करे।

स्टेप 5 : अब अपना मोबाइल नंबर डालिए फिर Next button पर टैप कीजिए।

स्टेप 6 : उसके बाद सफलतापूर्वक आपका अकाउंट बन जाएगा और आपको festive, party, kids Meme, Indie Pop, Hindi, Punjabi, Tamil, Kannada Malayalam, Gujarati Bhojpuri, Haryanvi के अलावा कई कैटेगरी के वीडियो दिखाई देंगे, जिस भी कैटेगरी के वीडियो को रिंगटोन बनाना है, उस कैटेगरी पर टैप करें।

नीचे की तरफ आपके मोबाइल में जो भी वीडियो है वह भी आपको दिखाई देंगे उनमें से भी आप वीडियो को रिंगटोन पर सेट कर सकते हैं।

स्टेप 7 : अब उसके बाद उस कैटेगरी के सभी वीडियो आपको दिखाई देंगे जिस भी वीडियो को रिंगटोन पर लगाना है उस वीडियो पर टैप करके Set बटन पर क्लिक करें, बस इतना करते ही आपके मोबाइल पर वीडियो रिंगटोन सेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

अब आप समझ गए होंगे, मोबाइल फोन में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाएंसेट करें, इस ऐप में पहले से ही बहुत से वीडियो दिए गए जिसको आप वीडियो रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं, इसके अलावा अपने मोबाइल की गैलरी से किसी भी वीडियो को सेलेक्ट करके उसको रिंगटोन की जगह लगा सकते हैं।

इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर कॉल आने पर वीडियो चलाने वाली बहुत सी ऐप है, लेकिन हमने आपको बढ़िया अप्प के बारे में बताया है, उम्मीद करता हूं मोबाइल में वीडियो रिंगटोन लगाने की तरकीब आपको जरुर पसंद आई होगी, इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Previous articlePagalWorld क्या है इससे MP3 और वीडियो डाउनलोड कैसे करें 2024
Next articleकैसे पता करे कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।