Hello Everybody इस पोस्ट हम जानेंगे, Delete Photo Wapas Kaise Laye: मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करें – DiskDigger Photo Recovery बहुत सी बार हम बहुत ही मेहनत करके कहीं से भी फोटो इमेज खींच कर लाते हैं, और वह गलती से हमारे Mobileसे Delete हो जाती है, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको बहुत ही बढ़िया Photo Recovery App के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल से डिलीट हुई फोटो को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।
हमारी जिंदगी में बहुत सी Photo ऐसी होती है जो हमारे लिए बहुत ही महत्व रखती हैं, किसी भी चीज के बारे में याद रखने के लिए हम उसका फोटो खींचकर रखते हैं, परंतु कभी-कभी गलती से वह फोटो हमारे मोबाइल से डिलीट हो जाती है, अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में आप सीखेंगे मोबाइल से डिलीट हुई फोटो को वापस कैसे लाएं।
अगर आप चाहते हो हमारे मोबाइल से कभी भी कोई डाटा डिलीट ना हो तो इसके लिए आप अपने मोबाइल में Dumpster Recycle Bin Install करके रख सकते हो इसके बारे में मैंने पोस्ट लिखी है।
Android Mobile Phone में Dumpster Recycle Bin कैसे ऐड करें आप इस पोस्ट को एक बार जरूर Read करें, इस पोस्ट में मैंने Mobile में Dumpster Recycle Bin ऐड करने का सरल तरीका बताया है, आज मैं आपके लिए एक बहुत ही काम की एप्लीकेशन लेकर आया हूं इस एप्लीकेशन का नाम है DiskDigger Photo Recover
Delete Photo Wapas Kaise Laye?
DiskDigger Photo Recovery एक मोबाइल app है, इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने मोबाइल से 1 साल पहले डिलीट हुई Photo को Recover कर सकते है, चाहे वह फोटो आपके मोबाइल से डिलीट हुई हो या आपके मेमोरी कार्ड से डिलीट हुई हो या फिर कोई WhatsApp की फोटो हो मोबाइल में सभी प्रकार की फोटो को यह Recover करता है।
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यह बिना रूटेड मोबाइल में भी अच्छी तरह से काम करता है, इसके लिए कोई जरूरी नहीं है, कि आपका मोबाइल रूटेड है, अगर आप अपने मोबाइल को Root करना चाहते हो तो Android Mobile Ko Root Kaise Kare Without Pc [100% Working] आप इस पोस्ट को Read कर सकते हो।
मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करें
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल में DiskDigger photo recovery App Download और Install करें।
स्टेप 2 : इनस्टॉल करने के बाद ओपने करे।
स्टेप 3 : ओपन करने के बाद start basic photo scan पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : Start Basic Scan पर क्लिक करने के बाद आप से परमिशन मांगे जाएगा Allow बटन पर क्लिक कर देना है
स्टेप 5 : उसके बाद सभी फोटो स्कैन होना स्टार्ट हो जाएगी, जितना आप का फोटो Delete हुवा है, उसके हिसाब से टाइम लगेगा आप थोडा इंतजार करे।
स्टेप 6 : जब Scan पूरा हो जायेगा तो Scan Completed का Message आपको दिखाई देगा OK पर क्लिक करे।
स्टेप 7 : अब जो भी Photo आपके मोबाइल से Delete हुई थी सब आपको दिखाई देगी, जिस जिस फोटो को Recover करना चाहते हो, उसको टिक मार्क करे, फिर Recover पर क्लिक करे।
स्टेप 8 : अब आपको Recover Photo को Save करने के लिए Location चुनने के लिए बोला जायेगा. आप चाहे तो इसको Dropbox, Google Drive में भी Save कर सकते हो या फिर अपने Mobile या Sd Card में भी Save कर सकते है।
डिलीट हुई फोटो को मोबाइल की गैलरी में सेव करने के लिए save file to a custom location को सेलेक्ट करें Location चुनने के बाद आपकी फोटो सेव हो जाएगी।
डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें? – फोटो रिकवर करने वाला ऐप
डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?, फोटो रिकवर करने वाला ऐप की बात करें तो मार्केट में बहुत सी ऐप उपलब्ध है, लेकिन हम आपको उन एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं, जिनको मैं खुद यूज करता हूं, नीचे दी गई एप्लीकेशन के द्वारा भी आप मोबाइल से डिलीट हुई इमेज को रिकवर कर सकते हैं।
Photo Recovery-Restore photos
Photo Recovery-Restore photos: जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह फोटो रिकवर करने का सॉफ्टवेयर है, इसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल का फोटो रिकवर कर सकते हैं ।
Deleted Photo Recovery
Deleted Photo Recovery : जैसा कि इसके भी नाम से ही पता चलता है यह भी Deleted Photos को Restore करने वाला ऐप है, खास बात यह है कि इसको भी आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और सर्च बार में Deleted Photo Recovery टाइप करना है ।
EaseUS MobiSaver- Recover Video, Photo & Contacts
EaseUS MobiSaver- Recover Video, Photo & Contacts: यदि आपके मोबाइल से वीडियो, फोटो और कांटेक्ट नंबर डिलीट हो गए हैं तो इस एप्लीकेशन के द्वारा आप आसानी से उन्हें रिकवर कर सकते हैं।
डिलीट हुई फोटो को वापस कैसे लाएं
डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स का पालन करें, या फिर इनमें से दिए गई किसी भी एप्लीकेशन का यूज करें, इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है, आप इसको गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और यूज कर सकते हैं।
अपनी फोटो का बैकअप कैसे ले
मोबाइल से कभी भी गलती से फोटो डिलीट हो सकती है, लेकिन जब तक आपका मोबाइल वर्किंग कंडीशन में है आप उसको रिकवर कर सकते हैं, सबसे ज्यादा प्रॉब्लम उस समय होती है, जब आपकी फोटो डिलीट हो जाती है, साथ ही आपका मोबाइल भी खराब हो जाता है ऐसी कंडीशन में आप डिलीट हुए फोटो को रिकवर नहीं कर पाते हैं, इससे बचने के लिए आप अपनी फोटो का बैकअप ले सकते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर कभी भी उसको रिस्टोर किया जा सके।
फोटो का बैकअप लेने वाला ऐप
- अपने मोबाइल में Google Photos ऐप को खोलें, यदि आपके मोबाइल में नहीं है तो इसको यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आपने इसको पहली बार इंस्टॉल किया है तो अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करें।
- फिर ऊपर की तरफ अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- अब Photos Settings पर क्लिक करें।
- उसके बाद Backup and sync पर क्लिक करके इसे ऑन कर देना है
- Backup and sync Enableइ करने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है और Back up device folders पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आप जिस भी फोल्डर का बैकअप लेना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करें।
अब आपने जिन जिन फोल्डर को सिलेक्ट किया है, इनका बैकअप ऑटोमेटिक ही गूगल ड्राइव में सेव हो जाएगा, और जरूरत पड़ने पर आप कभी भी इन को रिस्टोर कर सकते हैं।
तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से डिलीट हुई फोटो को वापस ला सकते है।
आप ये भी पढ़े
- android mobile me system app Uninstall Kaise Kare
- Mobile Me Bina Internet Tv Channel Free Me Kaise Dekhe
- Android Mobile Se Private Unknown Ya Bina Number Ke Call Kaise
- 2G.OR 3G Smartphone Me Jio 4G Internet Kaise Use Kare
उमीद करता हु, डिलीट हुई फोटो को रिकवर कैसे करें, पोस्ट आपके लिए helpful रहा होगा, अगर आपको लगता है ये पोस्ट आपके लिए helpful है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।