मतदाता सूची Download कैसे करे

यदि आप जानना चाहते हैं आपके क्षेत्र में मतदाता की कुल संख्या कितनी है उनमे महिलाओं की संख्या कितनी है पुरुषों की संख्या कितनी है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इसके लिए आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Voter List PDF Download कर सकते हैं।

जिससे आपको यह भी पता चल जाएगा वोटर लिस्ट में आपके परिवार के किन-किन सदस्यों का नाम है और किन-किन का नहीं है, वोटर लिस्ट में अपना नाम है या नहीं कैसे पता करे के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं।

हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक है लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार इस अधिकार से हम सरकार बना सकते हैं सरकार गिरा सकते हैं और सरकार बन भी सकते हैं।

लेकिन आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए तभी आप वोट डाल सकते हैं, देश में आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं सभी राजनीतिक पार्टियां अपने वोटों की संख्या की जांच कर रही है आप भी घर बैठे मतदाता सूची डाउनलोड करके पता लगा सकते हैं आपके क्षेत्र में मतदाता की कुल संख्या कितनी है।

मतदाता सूची (Voter List) क्या है

मतदाता सूची (Voter List) क्या है

हर निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाताओं की एक सूची होती है, जिसे निर्वाचक नामावली (Electoral roll) कहते हैं. निर्वाचक नामावली (Electoral roll) में नाम लिखवाने के लिए न्यूनतम आयु 18 होनी चाहिए।

मतदान के रजिस्ट्रीकरण के लिए न्यूनतम आयु 18 साल है 18 वर्ष के बाद कोई भी अपना नाम वोटर लिस्ट में लिखवा सकता है, जब उसका नाम वोटर लिस्ट में ऐड हो जाता है तो वह वोट डाल सकता है।

पहले मतदाता के रजिस्ट्रीकरण (Voter registration) के लिए न्यूनतम आयु 21 साल थी. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 को संशोधित करने वाले 1989 के अधिनियम 21 के साथ पठित संविधान के 61वें संशोधन अधिनियम 1988 के द्वारा मतदाता के पंजीकरण {Voter registration} की न्यूनतम आयु को 18 साल कर दिया गया है और इसे 28 मार्च 1989 से लागू किया गया था।

लोकतंत्र प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं उनमें से सबसे पावरफुल अधिकार वोट डालने का है इस अधिकार के तहत हम एक स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं भारत में हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

मतदाता सूची Download कैसे करे

मतदाता सूची Download कैसे करे

पहले मतदाता सूची देखने के लिए आपको BLO (booth level officer) के पास जाना पड़ता था लेकिन अब आपको BLO के पास जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से online Matdata Suchi PDF Download कर सकते हैं।

मतदाता सूची सभी राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे कोई भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है मतदाता सूची को ऑनलाइन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।

आप बहुत ही आसानी से मतदाता सूची बिहार, मतदाता सूची गुजरात, मतदाता सूची हरियाणा ,मतदाता सूची राजस्थान, मतदाता सूची असम, मतदाता सूची अरुणाचल प्रदेश, मतदाता सूची छत्तीसगढ़, मतदाता सूची दिल्ली, मतदाता सूची गोवा, मतदाता सूची हिमाचल प्रदेश, मतदाता सूची जम्मू और कश्मीर, मतदाता सूची झारखंड, कर्नाटक मतदाता सूची, केरला मतदाता सूची, मध्य प्रदेश मतदाता सूची, नागालैंड मतदाता सूची, पंजाब मतदाता सूची, तमिलनाडु मतदाता सूची इसके अलावा भी आप ऑनलाइन सभी राज्यों की मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान मतदाता सूची Download कैसे करे (online Voter List PDF Download करने का आसान तरीका)

मतदाता लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सभी राज्य की अलग-अलग मतदाता लिस्ट होती है और सभी राज्य की अलग-अलग एक ऑफिशल वेबसाइट होती है जहां पर मतदाता सूची उपलब्ध होती है उस राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके उस राज्य की मतदाता सूची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

हम यहां पर आपको राजस्थान मतदाता सूची डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं फिर आपको अन्य राज्य की मतदाता सूची डाउनलोड करने का लिंक देंगे जहां से आप अपने राज्य की मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Matdata Suchi PDF Download कर सकते हैं यदि आप राजस्थान से हैं तो Rajasthan matdata Suchi 2019 Download करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: राजस्थान की मतदाता सूची ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://sec.rajasthan.gov.in/SE_PDFDownload.aspx पर विजिट करें।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद

  1. सबसे पहले आपको जिला सेलेक्ट करना है
  2. ULB/PanchayatSamiti: सेलेक्ट करना है
  3. उसके बाद ULB Ward/GramPanchayat सेलेक्ट करना है

स्टेप 3 : आपके सामने सभी वार्ड नंबर की लिस्ट आ जाएगी जिस भी वार्ड नंबर की voter list download करना है उसमें Final PDF एक्शन में PDF बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: उस वार्ड की वोटर लिस्ट की पीडीएफ फाइल आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।

अन्य राज्यों की भी Matdata Suchi Download कैसे करे

ऊपर हमने आपको राजस्थान की मतदाता सूची डाउनलोड करने का तरीका बताया उसी प्रकार से सभी राज्यों की मतदाता सूची डाउनलोड करने का तरीका एक ही है।

हम आपको अन्य राज्य की मतदाता सूची डाउनलोड करने की लिंक दे रहे हैं जिस पर विजिट करके आप अपने राज्य की मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

All-State Matdata Suchi Download

राजस्थान मतदाता सूची डाउनलोड https://sec.rajasthan.gov.in/SE_PDFDownload.aspx
हरियाणा मतदाता सूची डाउनलोड https://ceoharyana.gov.in/
बिहार मतदाता सूची डाउनलोड http://ceobihar.nic.in/
पंजाब मतदाता सूची डाउनलोड http://ceopunjab.nic.in/English/fper.aspx
उत्तरप्रदेश मतदाता सूची डाउनलोड http://ceouttarpradesh.nic.in/
जम्मू और कश्मीर मतदाता सूची डाउनलोड http://ceojk.nic.in/
छत्तीसगढ़ मतदाता सूची डाउनलोड https://ceochhattisgarh.nic.in/
हिमाचलप्रदेश मतदाता सूची डाउनलोड http://hp.gov.in/electionsearch/Search.aspx
तमिलनाडु मतदाता सूची डाउनलोड https://www.elections.tn.gov.in/
दिल्ली मतदाता सूची डाउनलोड https://ceodelhi.gov.in/home.aspx
ओडिशा मतदाता सूची डाउनलोड http://ceoorissa.nic.in/main.html
त्रिपुरा मतदाता सूची डाउनलोड http://ceotripura.nic.in/
मणिपुर मतदाता सूची डाउनलोड https://www.ceomanipur.nic.in/index.html
गुजरात मतदाता सूची डाउनलोड http://erms.gujarat.gov.in/ceo-gujarat/master/frmEPDFRoll.aspx
असम मतदाता सूची डाउनलोड http://ceoassam.nic.in/

Matdata Suchi 2013 Download

महाराष्ट्र matdata Suchi download https://ceo.maharashtra.gov.in/SearchList/
झारखंड matdata Suchi download http://www.jharkhand.gov.in/home
उत्तराखंड matdata Suchi download http://www.jharkhand.gov.in/home
पश्चिम बंगाल matdata Suchi download http://ceowestbengal.nic.in/
आँध्रप्रदेश matdata Suchi download https://ceoaperolls.ap.gov.in/Eroll_AP/Rolls.aspx
दादरा व नगर हवेली matdata Suchi download http://ceodnh.nic.in/
नागालैंड matdata Suchi download http://ceonagaland.nic.in/
चंडीगढ़ matdata Suchi download https://ceochandigarh.gov.in/
मेघालय matdata Suchi 2019 download http://ceomeghalaya.nic.in/
सिक्किम matdata Suchi 2019 download http://ceosikkim.nic.in/
कर्नाटक matdata Suchi 2019 download https://ceokarnataka.kar.nic.in/
मध्यप्रदेश matdata Suchi 2019 download http://ceomadhyapradesh.nic.in/
केरल matdata Suchi 2019 download http://www.ceo.kerala.gov.in/home.html
अरुणाचल प्रदेश matdata Suchi 2019 download http://ceoarunachal.nic.in/
गोआ matdata list download https://ceogoa.nic.in/
लक्षद्वीप matdata list download http://ceolakshadweep.gov.in/home.html
पुडुचेरी matdata list download https://eci.gov.in/files/category/87-puducherry/

ऊपर दी गई लिस्ट में से अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको उस राज्य के सामने दी गई लिंक को अपने ब्राउज़र में पेस्ट करके ओपन करना है फिर वहां से आप वोटर लिस्ट डाउनलोड कर पाएंगे. इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से online Voter List PDF Download कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें: कहां कितनी वोटिंग हुई मोबाइल से पता करे

मुझे उम्मीद है मतदाता सूची डाउनलोड कैसे करें की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी मतदाता सूची Download कैसे करे (online Voter List PDF Download करने का आसान तरीका) पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleTumblr से इमेज और वीडियो डाउनलोड कैसे करे
Next articleDelete Photo Wapas Kaise Laye: Delete हुए Photo वापस लाएं आसान तरीका 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

  1. मतदाता सूची डाउनलोड करने के लिए आपने बहुत ही अच्छी पोस्ट लिखी है यह पोस्ट मेरे बहुत काम आएगी धन्यवाद