नमस्कार दोस्तों पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था Android Mobile को Update कैसे करे, आज हम आपको बताने जा रहे हैं एंड्राइड मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाए, आज एंड्रॉयड मोबाइल का जमाना है, एंड्राइड मोबाइल के द्वारा हम घर बैठे ही बहुत से काम आराम से कर लेते हैं, जैसे बिजली का बिल जमा कराना, डीटीएच रिचार्ज करना, मोबाइल रिचार्ज करना, किसी को पैसे ट्रांसफर करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना इस प्रकार के बहुत से काम है, जिसको हम अपने स्मार्टफोन के द्वारा कर लेते हैं।
Smartphone Battery Backup बहुत ही कम मिलने के कारण सभी लोग Battery Backup Problem को लेकर परेशान रहते हैं और सोचते हैं, अपने फोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाए, लेकिन क्या आपको मालूम है आपके स्मार्टफोन की बैटरी इतनी जल्दी Discharge क्यों हो जाती है।
एंड्राइड मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाए
अगर आपके मोबाइल की भी बैटरी बहुत ही कम चलती है और आप भी मोबाइल की बैटरी के बैकअप से परेशान है तो इस पोस्ट में आपको Android mobile की बैटरी लाइफ यानी बैटरी बैकअप बढ़ाने की टिप्स बताने वाला हूं, जिसे फॉलो करके आप अपने मोबाइल की बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं।
मोबाइल यूजर को जानकारी नहीं होने के कारण उसके Mobile की Battery जल्दी खत्म हो जाती है क्योंकि उनको मालूम नहीं रहता है मोबाइल को किस तरीके से यूज किया जाए ताकि Phone की बैटरी बचाए जा सके, अगर आप भी जानना चाहते हैं मोबाइल को किस तरीके से यूज किया जाए ताकि मोबाइल का बैटरी बैकअप अधिक समय तक चल सके।
तो आइए अब आपको बताते हैं बैटरी बैकअप बढ़ाने के तरीके जिसे फॉलो करके आप Mobile Battery Problem Fix कर सकते हैं, मुझे पूरा विश्वास है अगर आप हमारे बताए हुए टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपके मोबाइल का बैटरी पहले से अधिक समय तक चलेगा।
आप ये भी पढ़े
- DND Kya Hai DND Activate Or Deactivate Kaise Kare?
- Auto Delete SMS,Android Mobile Mein Automatic Sms Delete Kaise Kare
अपने फोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाए
Brightness सेट करें
Brightness अधिक रखने से रोशनी बहुत ज्यादा होती है अधिक रोशनी से हमारी आंखों पर तो बुरा प्रभाव पड़ता ही है साथ ही साथ बैटरी खपत भी बहुत ज्यादा होती है, इसलिए Brightness को कम रखें Brightness को कम रखने से आपको दो फायदे होंगे, आंखों की बचत और बैटरी की बचत।
GPS को बंद करें
GPS का उपयोग हम किसी भी चीज का लोकेशन पता करने के लिए करते हैं,अगर आप GPS का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो GPS को ऑफ कर के रखे क्योंकि GPS बहुत ज्यादा बैटरी को खर्च करता है, GPS को Off रखकर आप अपने मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं।
Original Charger से ही मोबाइल को चार्ज करें
बहुत से लोग मोबाइल को अलग-अलग चार्जर से चार्ज करते हैं जिसके कारण से मोबाइल की बैटरी बहुत ही जल्दी खराब हो जाती है,दूसरी बात दूसरे चार्जर से चार्ज की हुई बैटरी का बैकअप बहुत ही कम मिलता है इसलिए हमेशा मोबाइल के साथ जो चार्जर आता है, उससे ही मोबाइल चार्ज करें,इससे आपको बैटरी बैकअप बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Live Wallpapers का उपयोग ना करें
बहुत से लोग मोबाइल में वॉलपेपर के लिए Live Wallpapers का यूज करते हैं जो दिखने में तो बहुत सुंदर लगता है लेकिन Live Wallpapers Battery की बहुत ज्यादा खपत करता है, इसलिए अपने मोबाइल पर सिंपल वॉलपेपर लगाएं, इसके लिए आप किसी भी फोटो का यूज कर सकते हैं या फिर जो मोबाइल में वॉलपेपर है उसी का यूज करें।
Wi-Fi को ऑफ रखें
WI-FI का उपयोग हम कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल में इंटरनेट चलाने के लिए करते हैं एक ही वाईफाई से पूरी फैमिली इंटरनेट का यूज कर सकती है अगर आपने मोबाइल में WI-FI ON करके रखा है तो इसको जब यूज़ में ना लें तो बंद करके रखें क्योंकि वाईफाई बहुत ही ज्यादा बैटरी का Consume करता है,जिसके कारण Mobile की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
Hotspot को ऑफ रखें
मोबाइल Hotspot की मदद से हम एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में इंटरनेट चला सकते हैं इसी प्रकार मोबाइल के Hotspot से कंप्यूटर लैपटॉप में भी चला सकते हैं,लेकिन क्या आपको मालूम है हॉटस्पॉट कितनी ज्यादा बैटरी को खर्च करता है,इसलिए जब भी हॉटस्पॉट को यूज में ना लें तो हॉटस्पॉट को ऑफ कर के रखे इससे आपको बैटरी बैकअप बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Bluetooth को ऑफ रखें
Bluetooth का उपयोग हम एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में इंटरनेट डाटा ट्रांसफर करने के लिए और एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फाइल ट्रांसफर करने के लिए करते हैं लेकिन कभी कभी भूल से ब्लूटूथ ऑन रह जाता है, Bluetooth बैटरी को बहुत ही ज्यादा खर्च करता है, इसलिए Bluetooth को हमेशा ऑफ रखें इससे आपको बैटरी बैकअप बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Background Data को बंद करें
Android mobile के अंदर बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन होती है जो ऑटोमेटिक ही बैकग्राउंड में चलती रहती है बैकग्राउंड के चलने के कारण यह इंटरनेट डाटा तो खर्च करती है साथ ही साथ बेटी की खपत भी बहुत ज्यादा करती है जिसके कारण बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है इसलिए मोबाइल में बैकग्राउंड डाटा off रखे Android Mobile Me Background Data Off Kaise Kare? इसके लिए आप इस पोस्ट को रीड करें।
Heavy App को हटाए
मोबाइल में कई एप्लीकेशन ऐसी होती है जो बहुत ज्यादा MB की होती है,ऐसी एप्लीकेशन मोबाइल में RUN करने में बहुत ज्यादा टाइम लगाती है,जिसके कारण बैटरी की खपत भी बहुत ज्यादा होती है,इसलिए इस प्रकार की एप का आप Lite version यूज कर सकते हैं, जैसे Facebook Google Chrome Browser इन सभी के आप Lite version यूज करें Lite version यूज करने से आपके मोबाइल में फास्ट काम भी करेगी दूसरी बात बैटरी खपत भी कम होगी इससे आपके बैटरी की बचत की होगी।
Internet Data को ऑफ रखें
इंटरनेट यूज ना करने पर इंटरनेट डाटा को बंद रखें क्योंकि इंटरनेट डाटा ऑन करते ही ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन होती है जो बैकग्राउंड में चलना स्टार्ट कर देती है, ऐसी एप्लीकेशन इंटरनेट डाटा की खपत करने के साथ-साथ बैटरी की खपत भी बहुत ज्यादा करती है इसलिए इंटरनेट का यूज ना करने पर इंटरनेट डाटा को बंद करके रखना चाहिए, इंटरनेट डाटा को बंद रखकर आप मोबाइल की बैटरी बैकअप और इंटरनेट डाटा दोनों की बचत कर सकते हैं।
आप ये भी पढ़े
- Apne android Mobile Ko Pc Ya Laptop Me Kaise Chalaye
- एंड्राइड मोबाइल में किसी भी Apps को Disable और Enable कैसे करते है
- 2G.OR 3G Smartphone Me Jio 4G Internet Kaise Use Kare
- Android Mobile Se Private Unknown Ya Bina Number Ke Call Kaise
दोस्तों इस पोस्ट मैंने आपको Battery बचाने का तरीका बताया अगर इन तरीकों का आप फॉलो करते हैं तो आप की बैटरी लंबे समय तक चलेगी।
उम्मीद करता हूं, एंड्राइड फोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाए, पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी तो 1 मिनट का टाइम निकालकर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
हमारी वेबसाइट की न्यू जानकारी अपनी ईमेल आईडी पर पाने के लिए आप aaiyesikhe.com को सब्सक्राइब कर सकते हैं, सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है, इसका किसी भी प्रकार का पैसा नहीं है, मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारा पोस्ट पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद आप का दिन सुभ रहे।