मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद कैसे करें

क्या आप भी कंपनी की तरफ से आने वाले इनकमिंग कॉल से परेशान हैं और आप अपने मोबाइल में इनकमिंग कॉल को बंद करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए DND Kya Hai DND Activate Or Deactivate Kaise Kare? इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं डीएनडी एक्टिवेट करके भी आप कंपनी की तरफ से आने वाले फालतू की कॉल और मैसेज को बंद कर सकते हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से मैसेज और कॉल आने शुरू हो जाते हैं।

इसलिए आज हम आपको mobile में all incoming call kaise band kare या  incoming call ko block kaise kare इसके लिए दो तरीके बताऊंगा, दोनों ही तरीके बहुत ही सरल है आप इनमें से किसी भी तरीके को आजमा कर सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी की इनकमिंग कॉल बंद कर सकते हैं, Airtel incoming call Vodafone incoming call, BSNL incoming call, jio incoming call Idea incoming call आज के समय में ज्यादातर मोबाइल यूजर के पास एक से अधिक सिम मिल ही जाएगी और वह इनका उपयोग केवल इंटरनेट चलाने के लिए ही करते हैं।

मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद कैसे करें

मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद कैसे करें

मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद क्यों करें?

मेरे पास भी अलग अलग मोबाइल नेटवर्क कंपनी की 4, 5 सिम है जिसका उपयोग में केवल इंटरनेट चलाने के लिए करता हूं, कंप्यूटर में नेट चलाने के लिए में मोबाइल हॉटस्पॉट का उपयोग करता हूं लेकिन मोबाइल में कंपनी के तरफ से कॉल आने के कारण mobile में internet डिस्कनेक्ट हो जाता है, जिसकी वजह से कंप्यूटर मैं भी इंटरनेट डिस्कनेक्ट हो जाता है, जिसकी वजह से मुझे बहुत ही प्रॉब्लम होती थी, कंप्यूटर में कोई भी ऑनलाइन काम करता था तो वह बीच में ही रुक जाता था।

लेकिन मुझे मालूम था call बंद कैसे करे, Mobile की सभी incoming Call Band, Stop, Off, Disable कैसे किया जाता है इसलिए मैंने कंपनी की तरफ से आने वाले सभी इनकमिंग कॉल को बंद कर दिया अब मैं आराम से मोबाइल के हॉटस्पॉट से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाता हूं।

अगर आपके पास भी कोई ऐसा sim card है जिसका उपयोग केवल आप मोबाइल में इंटरनेट चलाने के लिए करते हैं, और आप कंपनी की तरफ से आने वाले इनकमिंग कॉल को बंद करना चाहते हैं या उसको रोकना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। उसके बाद कभी भी आपके मोबाइल पर कोई भी इनकमिंग कॉल नहीं आएगा और आप बिंदास होकर अपने मोबाइल में इंटरनेट चला पाओगे।

ये भी पढ़े: Android Mobile Hack Kaise Kare

Mobile की incoming Call बंद Stop, Off, Disable करने का कारण?

Mobile ki incoming Call band Stop Off, Disable kyu kare
  • अगर आपके पास कोई ऐसा सिम है जिसका उपयोग केवल इंटरनेट चलाने के लिए करते हैं और उसका नंबर आपने किसी भी अपने दोस्त या फैमिली को नहीं दिया है तो उस नंबर पर केवल कंपनी की तरफ से ही कॉल आएंगे इसलिए आप उस मोबाइल में इनकमिंग कॉल को बंद कर सकते हैं।
  • इनकमिंग कॉल बंद करने से मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन कभी भी डिस्कनेक्ट नहीं होगा।
  • मोबाइल में इनकमिंग कॉल बंद करने से मोबाइल की बैटरी भी अधिक समय तक चलेगी।
  • कई बार मोबाइल में काम करते समय इनकमिंग कॉल के कारण हमारा किया हुआ काम पूरा बर्बाद होजाता है और हमें उस काम को फिर से करना पड़ता है इनकमिंग कॉल को बंद करने के बाद आपको इस प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • इनकमिंग कॉल को बंद करने से फोन बिल्कुल शांत हो जाएगा और कभी भी आप सो रहे हैं आराम कर रहे हैं तो आपको डिस्टर्ब भी नहीं होगा।

मोबाइल की Incoming Call बंद करने का तरीका

call band kaise kare सभी स्मार्टफोन में Call Barring का ऑप्शन होता है, Call Barring ऑप्शन के द्वारा मोबाइल में आउटगोइंग कॉल इनकमिंग कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं, मोबाइल का यह Features बहुत ही इंपोर्टेंट है इस Features को  Enable करके मोबाइल पर आने वाली इनकमिंग कॉल को, इंटरनेशनल इनकमिंग कॉल को, इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल को बंद कर सकते हो और यह सर्विस बिल्कुल फ्री है, इसके लिए आपको एक ही पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है और ना ही अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन इंस्टॉल करने की जरूरत है।

स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें।

स्टेप 2: अब कोनेमें 3 डॉट बने हुए है उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Settings पर क्लिक करें।

calling Account

स्टेप 4: Settings में जाने के बाद यहां पर आपको Calling Account, Advanced Settings,  More Setting इन तीनों में से कोई भी ऑप्शन दिखाई देगा अलग-अलग कंपनी के मोबाइल में अलग हो सकते हैं आपको इनमें से कोई भी ऑप्शन मिले तो उस पर क्लिक करना है अगर आपके मोबाइल में Calling Account का ऑप्शन है तो आप उस पर क्लिक करें, जैसे मेरे मोबाइल में calling Account का ऑप्शन है तो मैं उस पर क्लिक करूँगा।

स्टेप 5: अब आपको सिम सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा जिस भी सिम का इनकमिंग कॉल बंद करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

स्टेप 6: उसके बाद मोबाइल की कॉलिंग सेटिंग ओपन हो जाएगी और आपको voicemail,  fixed dialing number, turn on video calling, call forwarding, call Barring, additional setting ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आपको Call Barring के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 7: उसके बाद आपको Voice Call Barring, video call Barring दिखाई देंगे, आपको Voice Call Barring पर क्लिक करना है।

स्टेप 8: उसके बाद आपके सामने Call Barring के ऑप्शन खुल जाएंगे, इन सभी फीचर्स के बारे में हम आने वाली पोस्ट में बात करेंगे इनकमिंग कॉल को बंद करने के लिए All incoming call के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 9All incoming call के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे call barring password डालने के लिए बोला जाएगा अपने मोबाइल का call barring password 1234 या 0000 एंटर करें, फिर OK बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद आपके मोबाइल में इनकमिंग कॉल आना बंद हो जाएगा, अगर आपको नहीं मालूम call barring password क्या होता है तो जानकारी के लिए आपको बता दूं मोबाइल का default password ही कॉल बैरिंग पासवर्ड होता है।

अगर आपको नहीं मालूम आपके मोबाइल का Call Barring Password क्या है तो आप अपने मोबाइल का नाम मॉडल नंबर टाइप करके इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: मोबाइल हैक होने पर क्या करे / मोबाइल हैक हटाने का तरीका

Incoming Call Band Karne Ka Code

Incoming Call Band Karne Ka Code

अब हम आपको Incoming Call Band Karne Ka Code बता रहे हैं *35* का उपयोग करके आप एयरटेल आइडिया वोडाफोन जिओ BSNL यानी किसी भी नंबर की कॉल बंद कर सकते हैं, आप तो बता दे यह call barring USSD Code है, जिसका उपयोग इनकमिंग कॉल को बंद करने के लिए किया जाता है।

call barring USSD Code का उपयोग निम्न प्रकार से करें

Call Barring Activation Code: *35*

अपने मोबाइल पर डायल पैड को ओपन करें और फिर *35*Call Barring Password# डायल करें, यदि आपके मोबाइल में दो सिम कार्ड है तो आप उसी नंबर से डायल करना है जिसकी कॉल आप बंद करना चाहते हैं।

उदाहरण: *35*1234#

default call barring password 1234 होता है, यदि आपके लिए काम नहीं कर रहा है तो आप 0000 का उपयोग कर सकते हैं ।

Call Barring Deactivation Code: #35*

भविष्य में यदि कभी भी आप अपने नंबर पर फिर से इनकमिंग कॉल प्राप्त करना चाहते हैं तो #35*Call Barring Password# डायल करें, उसके बाद आपने जिस नंबर की इनकमिंग कॉल बंद की है उस पर कॉल आना स्टार्ट हो जाएगा।

Call Blocker App से incoming Call को बंद block कैसे करे?

Call Blocker App Se incoming Call Ko Band block Kaise Kare

अगर तरीका नंबर 1 आपके लिए काम नहीं कर रहा है या आपके मोबाइल का कॉल बैरिंग पासवर्ड आपको नहीं मिल रहा है तो आप तरीका नंबर 2 को आजमा सकते हैं इस,के लिए आपको call blocker Android app अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है, इंस्टॉल करने के बाद इसमें अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं जिस को यूज करके आप अपने मोबाइल में इनकमिंग कॉल को ऑफ कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Call Blocker एप को इंस्टॉल करें इसको आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2: इंस्टॉल करने के बाद App को ओपन करें।

स्टेप 3: ओपन करने के बाद Blocking ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Blocking ऑप्शन Enable करे, All calls ऑप्शन को चेक मार्क करें, बस हो गया अब आपके मोबाइल में इनकमिंग कॉल बंद हो गया है, आप किसी भी मोबाइल से कॉल करके ट्राई कर सकते हैं।

अगर आप unknown Number से आने वाले इनकमिंग कॉल को बंद करना चाहते हैं तो unknown Number को चेक मार्क करें, इसमें Whitelist का ऑप्शन भी दिया गया है अगर आप चाहते हैं, सभी इनकमिंग कॉल को बंद करने के बाद भी सेलेक्ट किए गए नंबर से कॉल आए तो आप उसको Whitelist में ऐड कर सकते है।

यह भी पढ़ें: 100 मजेदार वाईफाई WiFi के नाम, Funny WiFi Names

इनकमिंग कॉल बंद करने वाला ऐप डाउनलोड करें

incoming call band karne wala apps

ऊपर दी गई ऐप के अलावा भी, मोबाइल की कॉल को कंट्रोल करने वाला बहुत सी ऐप है, इनको भी आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके, स्पैम कॉल और मैसेज की पहचान कर सकते हैं, किसी भी कॉल को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं।

  1. Call Blocker Free – Blacklist and Whitelist
  2. Calls Blacklist – Call Blocker
  3. Hiya – Call Blocker, Fraud Detection & Caller ID
  4. Call Blocker
  5. Should I Answer
  6. Call Control
  7. Incoming Call Lock
  8. Call Control – SMS/Call Blocker. Block Spam Calls
  9. Truecaller
  10. CallApp

इसे पढ़ें: टॉप 10 कॉल को कंट्रोल करने वाला ऐप

मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद करने के फायदे और नुकसान

incoming call band karne ke fayde aur nuksan

मोबाइल फोन पर इनकमिंग कॉल बंद करने के फायदे और नुकसान दोनों हैं। आइए उन पर गौर करें:

इनकमिंग कॉल बंद करने के लाभों में शामिल हैं:

फोकस: इनकमिंग कॉल्स को बंद करके, आप व्यवधानों और विकर्षणों को समाप्त कर सकते हैं, जिससे आप बिना किसी रुकावट के महत्वपूर्ण कार्यों, व्यवसाय या अवकाश गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

उत्पादकता में वृद्धि: आने वाली कॉलों से रुकावटें आपके कार्यप्रवाह और उत्पादकता को कम कर सकती हैं। आने वाली कॉल बंद करके, आप केंद्रित काम या अन्य गतिविधियों के लिए अलग समय निर्धारित कर सकते हैं, जिससे आप काम को अधिक कुशलता से पूरा कर सकते हैं।

बेहतर गोपनीयता और एकांत: आप समय-समय पर फोन कॉल से परेशान हुए बिना एकांत या एकांत पसंद कर सकते हैं। इनकमिंग कॉल्स को बंद करके, आप एक व्यक्तिगत स्थान बना सकते हैं और विश्राम, ध्यान या अन्य निजी गतिविधियों के लिए निर्बाध समय का आनंद ले सकते हैं।

बेहतर समय प्रबंधन: इनकमिंग कॉल बंद करने से आपको अपने समय पर नियंत्रण रखने और दूसरों के साथ बातचीत करने का समय चुनने में मदद मिलती है। आप फ़ोन कॉल वापस करने या संदेशों का जवाब देने के लिए सटीक समय की योजना बना सकते हैं, जिससे आप अपना समय बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकते हैं।

इनकमिंग कॉल बंद करने के नुकसान:

Missed important calls: अगर आप इनकमिंग कॉल्स को स्विच ऑफ कर देते हैं तो महत्वपूर्ण कॉल छूट सकती हैं। यदि आप महत्वपूर्ण जानकारी की अपेक्षा कर रहे हैं या आपात स्थिति या समय-संवेदी स्थितियों के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है तो यह परेशानी भरा हो सकता है।

किसी आपात स्थिति में दुर्गमता: यदि आप इनकमिंग कॉल को अक्षम करते हैं, तो आप उन लोगों के लिए अस्थायी रूप से अनुपलब्ध हो सकते हैं जिन्हें किसी आपात स्थिति में आपसे संपर्क करने की आवश्यकता हो सकती है। लोगों के लिए आपातकालीन स्थितियों में आपसे संपर्क करने के वैकल्पिक साधनों पर विचार करना महत्वपूर्ण है।

सीमित संचार: इनकमिंग कॉल को अक्षम करने से आपकी संवाद करने की क्षमता क्षीण हो सकती है और आप परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों, या ग्राहकों से जुड़े रह सकते हैं, जिन्हें आपसे तुरंत संपर्क करने की आवश्यकता हो सकती है। यह उन लोगों को भी नाराज़ कर सकता है जो आपसे संपर्क करने के लिए फ़ोन कॉल पर भरोसा करते हैं।

रिश्तों और सामाजिक मेलजोल पर असर: इनकमिंग कॉल्स को लगातार बंद करने से आप दूसरों के प्रति अलग या उदासीन दिखाई दे सकते हैं, जिसका असर आपके रिश्तों और सामाजिक मेलजोल पर पड़ सकता है। निर्बाध समय और दूसरों के साथ संचार बनाए रखने के बीच संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है।

अंत में, आपके मोबाइल फोन पर आने वाली कॉल को बंद करने का निर्णय आपकी व्यक्तिगत जरूरतों और परिस्थितियों पर आधारित होता है। यह कुछ सेटिंग्स में फायदेमंद हो सकता है जहां फोकस और एकांत महत्वपूर्ण हैं, लेकिन सफल संचार और पहुंच की गारंटी के लिए संभावित नकारात्मक का मूल्यांकन करना और तदनुसार समायोजन करना महत्वपूर्ण है।

मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद कैसे करें के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद करने का कोड क्या है?

USSD CODE के द्वारा मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद करने के लिए *35*Call Barring Password# डायल करें।

मोबाइल की सेटिंग से इनकमिंग कॉल बंद कैसे करें?

इसके लिए आपको मोबाइल की Call Barring Settings में जाना है जिस का तरीका मैंने ऊपर बताया है उसे फॉलो करें।

मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद करने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

इसके लिए आप Call Blocker App का उपयोग कर सकते हैं, ऊपर हमने इनकमिंग कॉल बंद करने के लिए 10 बढ़िया एप्लीकेशन को लिस्ट किया है उनमें से आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं।

Call Barring Password क्या होता है?

Default Call Barring Password 1234 होता है

मोबाइल की इनकमिंग कॉल चालू करने का कोड क्या है?

यदि आपने call barring code का उपयोग करके अपने मोबाइल पर इनकमिंग कॉल को बंद किया है तो इसे चालू करने के लिए #35*Call Barring Password# डायल करें।

इस पोस्ट में मैंने आपको इनकमिंग कॉल बंद करने के लिए 2 तरीके बताएं इनमें से आप किसी भी एक को आजमा कर कंपनी की तरफ से आने वाली फालतू कॉल को बंद कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं unknown number से call ना आए तो आप उसको ब्लॉक कर सकते हैं How To Stop Mobile Incoming Call की जानकारी मैंने आपको हिंदी में दी है।

आप ये भी पढ़े: Conference Call Karne Ka Tarika

उम्मीद करता हूं, मोबाइल की Incoming Call कैसे बंद Stop, Off, Disabled करे पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा, यदि हां तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Previous articleमोबाइल हैक होने पर क्या करे / मोबाइल हैक हटाने का तरीका
Next articleसिम खो जाने पर क्या करें? जानिए पूरी जानकारी
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

8 COMMENTS

  1. Mra idea ka sim h jisme incoming call anii bnd ho gye h…..but outgoing call jatii h …kya kru plzzz btayee☹️☹️

  2. उस नंबर पर कॉल करने पर क्या बताता है, क्या कॉल किसी दुसरे नंबर पर Forward हो रही है तो ##002# डायल करे, सभी कॉल फॉरवर्ड डीएक्टिवेट हो जाएगी, और आपके नंबर आने लग जायेगा

  3. Sandeep जी पोस्ट में हमने बताया है, यदि आप सेटिंग के द्वारा इनकमिंग कॉल को बंद नहीं कर पा रहे हैं तो Call Blocker ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं, जिसके बारे में भी हमने बताया है, आप पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें

  4. मुझे लगता है किसी ने आपके नंबर की कॉल फॉरवर्ड कर दी है, इसलिए कुछ कॉल उस नंबर पर चली जाती है जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्ड की गई है, आपको कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करना होगा, कॉल फॉरवर्डिंग क्या है चालू और बंद कैसे करें, अधिक जानकारी के लिए आप इसे पढ़े: Call Forwarding Kya Hai / Activate or Deactivate Kaise Kare

Comments are closed.