2023 में सिम खो जाने पर क्या करें? जानिए पूरी जानकारी

इस पोस्ट में सिम खो जाने पर क्या करे? पूरी जानकारी दे रहे है, यदी आप सोच रहे है सिम कार्ड खो जाने पर, मोबाइल चोरी हो जाने पर उसका सिम कार्ड बंद करवाना ही सही है तो आप गलत सोच रहे है क्योंकि आगे चलकर आपको सिम कार्ड की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए बिना सोचे समझे किसी भी सिम कार्ड को बंद करवाना सही नहीं है, मोबाइल नेटवर्क कंपनी कस्टमर को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर के साथ सिम कार्ड लांच करती रहती है बहुत से लोग इसका फायदा उठाने के लिए कई सिम खरीद लेते हैं।

जब सिम कार्ड ऑफर खत्म हो जाता है तो उस सिम कार्ड को निकाल कर फेंक देते हैं, 3 महीने तक अगर किसी भी सिम कार्ड को यूज़ ना किया जाए तो है अपने आप ही बंद हो जाता है तो चलिए जानते है सिम खो जाने पर क्या करना चाहिए।

सिम खो जाने पर क्या करे?

सिम खो जाने पर क्या करें? जानिए पूरी जानकारी

सिम कार्ड खो जाने पर मोबाइल चोरी हो जाने पर सबसे पहले आपको कस्टमर केयर में कॉल करके उस सिम कार्ड को बंद करवाना है बंद करवाने के साथ-साथ उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेना चाहिए।

इसके अलावा खोये हुए सिम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो जिओ में ऑनलाइन सिम बंद करवाने का तरीका भी आप किसी भी समय ऑनलाइन जिओ सिम को Deactivate और फिरसे activate कर सकते हो इसके लिए नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े ।

बंद सिम कैसे चालू करें

Airtel, Idea, Vodafone, BSNL, jio बंद सिम चालू करने लिए उस टेलिकॉम कम्पनी के किसी भी नजदीक ऑफिस में जाकर उसका दूसरा सिम {duplicate sim} ले सकते है आपको वही डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी साथ लेकर जाना होगा जिस डॉक्यूमेंट की कॉपी उस नम्बर को लेते वक़्त दिया था, इस प्रकार से बंद सिम चालू करवा सकते है।

सिम खो जाने पर उसी नंबर का दूसरा सिम ना ले तो क्या होगा?

किसी भी सिम कार्ड को बंद करवाना तो बहुत ही सरल है लेकिन कई लोग सिम कार्ड बंद करवा कर भूल जाते हैं की इस नंबर से हमारी कौन-कौन सी सेवाएं जुड़ी हुई है।

किसी भी सिम कार्ड को बंद करवाने के कुछ दिनों बाद टेलीकॉम कंपनी उस नंबर का दूसरा सिम कार्ड बनाकर दूसरे कस्टमर को बेच देती है।

यदि आप उस नंबर का दूसरा सिम कार्ड नहीं लेते हैं और कोई दूसरा उस नंबर को खरीद लेता है तो आपको कई समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

Google Account: यदि आपने उस नंबर से Gmail id बना रखी है तो आपका जीमेल आईडी हैक हो सकता है आप गूगल की सर्विस यूज़ करते है तो आपको मालूम ही होगा Gmail id के द्वारा हम क्या क्या कर सकते है।

Social Account : यदि आपने उस नंबर से व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर मतलब कोई भी सोशल अकाउंट बना रखें तो वह भी हैक हो सकता है।

क्योंकि जब वह उस नंबर से अकाउंट बनाएगा तो वहां पर उसको बताया जाएगा इस नंबर से पहले ही अकाउंट बनाया हुआ है फिर वह रिकवरी पासवर्ड के द्वारा अकाउंट को हैक कर सकता है।

Bank Account : यदि आपने बैंक अकाउंट में वह नंबर दे रखा है तो आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।

Aadhar Card & Pan Card: यदि आपने आधार कार्ड, पैन कार्ड में उस नंबर को यूज़ किया है तो ऑनलाइन आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपडेट नहीं कर पाएंगे।

इसके अलावा LPG Gas, LIC Policy, Government Scheme जेसी कई सर्विस होती है जो हमारे मोबाइल नंबर से जुड़ी हुई होती है ऐसी कंडीशन में सिम नंबर को स्थायी बंद करवाने से अछा है आप उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ले ले, ताकि आपको इस प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ना ले तो क्या करें

कई बार सिम कार्ड बंद करवाने के बाद उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

यदि आपको उस नंबर का दूसरा सिम कार्ड नहीं मिल रहा है या फिर आप लेना नहीं चाहते तो आपको उन सभी सोशल मीडिया अकाउंट से उस नंबर को डिलीट करना है और उसकी जगह कोई भी एक्टिवेट नंबर ऐड करना है।

इसी प्रकार बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको बैंक की नजदीक ब्रांच में जाना होगा, इसके अलावा Gmail Mobile Number Change/Edit/Update करना चाहते हैं तो गूगल अकाउंट में लॉग इन करने के लिए आपको रिकवरी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

मुझे उम्मीद है अब आपको पता चल गया सिम खो जाने पर क्या करे? यह पोस्ट उन लोगो के लिए मददगार साबित होगा जो बिना सोचे समझे सिम कार्ड को बंद करवा देते हैं और सिम कार्ड बंद करवाने से पहले जरा भी विचार नहीं करते है।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।