इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे, Mobile Hack Hone Par Kya Kare, मोबाइल हैक होने पर क्या करे, Mobile Hack कैसे होता है और मोबाइल फोन हैक होने पर क्या करे? या मोबाइल हैक हो जाये तो क्या करे, हम एंड्रॉयड स्मार्टफोन के द्वारा घर बैठे हैं बहुत से काम निपटा लेते हैं और हम अपने मोबाइल में बहुत सी इंफॉर्मेशन सेव करके रखते हैं। मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए मोबाइल के लॉक लगाना बहुत ही जरूरी है ताकि कोई भी हमारे पर्सनल डाटा से छेड़छाड़ ना करें और उसका गलत उपयोग ना करें, लेकिन बहुत से लोग मोबाइल लॉक लगाने में लापरवाही करते हैं क्योंकि वह मोबाइल लॉक को ज्यादा महत्व नहीं देते है।
जिसकी वजह से उनको भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है, कोई भी उनका मोबाइल हैक कर सकता है। आज बहुत सी ऐसी spy application जिसको किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में इंस्टॉल करके हैक किया जा सकता है। Android Mobile Ko Hack Kaise Kare (मोबाइल हैक कैसे करें) How To Hack Mobile In Hindi इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं।
phone hack हो जाये तो क्या करे या मोबाइल हैक होने पर क्या करना चाहिए, इससे पहले आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है मोबाइल हैक क्यों होता है, Mobile Hack कैसे होता है, मोबाइल हैक होने का क्या कारण है, ताकि भविष्य में आप सावधान रहें और अपने मोबाइल को हैक होने से बचा सके।
इसे भी पढ़ें: सिम खो जाने पर क्या करें? जानिए पूरी जानकारी
मोबाइल फोन हैक होने के कारण क्या है?
नीचे हम आपको मोबाइल हैक होने के कुछ कारण बता रहे हैं जिनकी वजह से मोबाइल हैक हो जाता है या कोई भी उसका मोबाइल हैक कर लेता है। आपको पता चल जाएगा हैकर किसी का मोबाइल हैक करने के लिए किस तकनीक का उपयोग करते हैं।
किसी का मोबाइल हैक कैसे करता है?
- मोबाइल में लॉक लगाकर ना रखना: मोबाइल हैक होने का सबसे मेन कारण है, बहुत से मोबाइल यूजर मोबाइल को बार-बार अनलॉक करने के झंझट से बचने के चक्कर में मोबाइल में लॉक लगाकर नहीं रखते जिसकी वजह से कोई भी उनके मोबाइल में spy app इंस्टॉल कर सकता है।
- मोबाइल से किसी भी प्रकार का OTP चुरा सकता है चाहे वह फेसबुक अकाउंट का हो व्हाट्सएप अकाउंट का हो या फिर किसी भी सोशल वेबसाइट का हो, यहां तक की उनके बैंक अकाउंट का OTP भी चुरा कर उनका बैंक अकाउंट भी हैक किया जा सकता है। यह काम तभी होता है जब वह अपने मोबाइल में सिक्योरिटी लॉक लगाकर नहीं रखते है, जिसकी वजह से कोई भी उनके मोबाइल को अनलॉक करके हैक कर सकता है।
- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल देना: किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल ना दे, जिस पर आपको भरोसा ना हो, ऐसे बहुत से दोस्त होते हैं जो नाम के ही दोस्त होते हैं और हम उन पर भरोसा कर लेते हैं और अपना मोबाइल दे देते हैं, जिसकी वजह से वह मोबाइल में spy app इंस्टाल कर देते हैं, इसकी वजह से भी बहुत से एंड्रॉयड यूजर का मोबाइल हैक होता है।
- ओटीपी कोड के द्वारा मोबाइल हैक करना: व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, इमो, जीमेल आईडी में लॉगइन करने के लिए हमें OTP की जरूरत पड़ती है, अगर आपके मोबाइल पर कोई भी OTP कोड आए और आपसे पूछें तो आपको ओटीपी कोड नहीं बताना चाहिए।
- ऑनलाइन लेनदेन करने करते समय भी हमें OTP की जरूरत पड़ती है, आपके मोबाइल पर जो भी ओटीपी कोड आया है अगर उसका पता किसी को चल गया तो आप का बैंक अकाउंट भी हैक हो सकता है, इसलिए जब भी आपके मोबाइल पर OTP आए तो आपको ध्यान रखना चाहिए OTP कोई भी चुरा ना सके।
- मोबाइल में unknown Apps इनस्टॉल करना: अगर आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के अलावा बाहर से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हो तो उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए सेटिंग में unknown ऑक्शन को इनेबल करना पड़ता है।
- इन एप्लीकेशन को यूज करने के लिए मोबाइल को access करने के लिए full permission देनी होती है, अगर इस प्रकार की एप्लीकेशन आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हो तो आप का मोबाइल हैक हो सकता है, गूगल प्ले स्टोर के अलावा अगर बाहर से किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो ऐसी एप्लीकेशन बहुत ही कम सुरक्षित होती है अगर वह सुरक्षित होती तो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद होती
- अगर वह एप्लीकेशन फेक है यानी सुरक्षित नहीं है, तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं ऐसी एप्लीकेशन आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में क्या सर्च कर रहे हैं, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, जीमेल आईडी पासवर्ड सब कुछ हैक कर सकता है। यहां तक की OTP के द्वारा आपका बैंक अकाउंट भी है किया जा सकता है क्योंकि इन एप्लीकेशन को आपने ही मोबाइल की Full permission दी है।
अब आपको पता चल गया होगा मोबाइल हैक क्यों होता है, मोबाइल हैक कैसे किया जाता है, मोबाइल हैक होने का क्या कारण होता है, चलिए हम आपको बताते हैं मोबाइल हैक हो जाए तो क्या करें।
इसे भी पढ़ें: मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए
क्या मेरा फोन हैक है? हमारा फोन हैक है या नहीं कैसे पता करें?
मोबाइल हैक होने के लक्षण: कई बार मोबाइल हैक हो जाने पर भी यूजर को पता ही नहीं चलता है, कि उसका मोबाइल हैक हो चुका है, इसी के चलते उनको काफी नुकसान होता है, हैकर उसकी प्रश्न डिटेल चुरा कर उसको ब्लैकमेल भी कर सकता है, यदि आप भी इस की तरफ ध्यान नहीं देते हैं, और आपको नहीं मालूम क्या मेरा फोन हैक है? फोन हैक हुआ है या नहीं तो इसका पता लगाने के लिए, नीचे हमने कुछ संकेत बताएं, जिसके द्वारा आप पता लगा सकते हैं आपका मोबाइल हैक हो गया है।
यह भी पढ़ें: भूत दिखाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
फोन हैक होने से क्या होता है? मोबाइल हैक होने के लक्षण
मोबाइल की स्क्रीन पर पॉपअप ऐड दिखाई देना: फोन हैक हो जाने पर मोबाइल की स्क्रीन पर बार-बार पॉपअप ऐड दिखाई देते हैं, यदि आपके मोबाइल पर भी अधिक मात्रा में पॉपअप ऐड दिखाई दे रहे हैं, तो आपका मोबाइल हैक हो चुका है ।
आपके मोबाइल में ऐसी ऐप जिसको आपने इंस्टॉल नहीं किया है: SPY Apps के द्वारा मोबाइल पर कंट्रोल रखना काफी आसान हो जाता है, और यह तरीका बहुत ही सरल है, यदि आपके मोबाइल में कोई भी ऐसी ऐप इंस्टॉल मिले, जिसको आपने इंस्टॉल किया ही नहीं है, तो जरूर वह SPY App है और आपके मोबाइल की जासूसी कर रही है।
मैसेज कॉल जो आपने नहीं किया है: यदि आपको मोबाइल पर कोई ऐसे संदेश या कॉल दिखाई दे, जिसको आपने नहीं किया है तो जरूर आपका फोन हैक हो चुका है ।
मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी समाप्त हो जाना: फोन हैक हो जाने के कारण मोबाइल की बैटरी बहुत ही जल्दी समाप्त हो जाती है, क्योंकि हैकर द्वारा इंस्टॉल की गई ऐप बैकग्राउंड में चलती रहती है जिससे बैटरी की काफी ज्यादा खपत होती है।
फोन का गर्म होना: फोन का अधिक गर्म होना भी मोबाइल हैक होने का संकेत है, क्योंकि जब इंटरनेट कनेक्शन और डाटा का सामान्य से अधिक उपयोग किया जाता है, तो फोन पहले के मुकाबले अधिक गर्म हो जाती है ।
मोबाइल फोन का खराब प्रदर्शन: मोबाइल फोन का खराब प्रदर्शन भी मोबाइल हैक होने का संकेत हो सकता है, जैसे किसी भी वेबसाइट पर विजिट करने पर क्रैश हो जाना, मोबाइल हैंग हो ना, बंद करने पर मोबाइल बंद ना होना।
उपयोग नहीं करने पर भी मोबाइल का डाटा समाप्त हो जाना: कभी-कभी मोबाइल में ऑटोमेटिक ऐप इंस्टॉल होने के कारण मोबाइल का डाटा अपने आप समाप्त हो जाता है, लेकिन आपके साथ यह हमेशा हो रहा है तो ध्यान देने योग्य है कि आपका मोबाइल फोन हैक हो सकता है।
यह भी पढ़ें: अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं
मोबाइल हैक होने पर क्या करे?
दोस्तों अगर आपको लगता है आपका मोबाइल हैक हो गया है और अब आप सोच रहे हैं मोबाइल हैक कैसे हटाए मोबाइल हैक हटाने के लिए क्या करना चाहिए तो इसके लिए मैं आपको बहुत ही सिंपल तरीका बता रहा हूं, जिसको फॉलो करके आप मोबाइल हैक हटा सकते हैं। Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye Top 20 Best Tarike
संदिग्ध ऐप्स को हटाएं
अपने मोबाइल में ऐसी एप्स को हटाए, जिसको आपने इंस्टॉल नहीं किया है, हो सकता है यह ऐप किसी हैकर आपके मोबाइल में इंस्टॉल की है, संदिग्ध ऐप्स उठाने के लिए:
- मोबाइल की सेटिंग को ओपन करें
- apps manager मैं जाए
- उसके बाद यहां सभी एप्स को देखें, आपको कोई ऐसा एप्स मिले, जिसको आपने इंस्टॉल कि नहीं किया है तो उस पर क्लिक करें, फिर Uninstall बटन पर क्लिक करके उसे डिलीट कर देना है।
एंटीवायरस चलाएं
अपने मोबाइल में एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें, और उसको चलाएं, हो सकता है आपके मोबाइल में वायरस आगे हैं, वॉइस मिलने पर उसको डिलीट कर दें, हमेशा अपने मोबाइल में एक अच्छा एंटीवायरस इंस्टॉल करके जरूर रखें: वायरस हटाने वाला ऐप कौन सा है: Top 15 Virus Removal Apps आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
Mobile को Factory Reset करे
यदि आपके मोबाइल में किसी ने spy app इंस्टॉल कर दिया है, तो वह ऐप, एक्टिव होने के बाद, मोबाइल में हाइड हो जाती है और दिखाई भी नहीं देती है, ऐसी स्थिति में आप उसको डिलीट भी नहीं कर सकते, लेकिन मोबाइल को रिसेट करके उसको आसानी से डिलीट कर सकते हैं ।
मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने से आपका मोबाइल उस कंडीशन में आ जाएगा जिस कंडीशन में आपने मोबाइल खरीदा था यानी जो भी आपके मोबाइल में spy app इंस्टॉल है वो बस डिलीट हो जाएगा, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो करें।
- मोबाइल की Setting में जाए।
- Backup & Reset पर क्लिक करें।
- Factory Data Reset पर क्लिक करें।
- Reset phone पर क्लिक करे।
अब थोड़ी देर में आपका मोबाइल Factory reset हो जाएगा और जो भी SPY APP इंस्टॉल है सब डिलीट हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: सिम खो जाने पर क्या करें? जानिए पूरी जानकारी
iPhone को रीसेट करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- अपने iPhone को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
- अब अपनी कंप्यूटर की स्क्रीन पर अपने डिवाइस का विकल्प चुनें।
- स्क्रीन से Restore iPhone का विकल्प चुनें।
- अधिक सहायता के लिए, आप Apple Support पर जा सकते हैं।
हार्ड रिसेट करके मोबाइल हैक हटाये?
Mobile को Hard Reset करे: मोबाइल को हार्ड रिसेट करने से मोबाइल के सभी डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाते हैं मोबाइल हैक हटाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है, अगर आप कभी मोबाइल में पैटर्न लॉक लगा कर भूल जाते हैं।
तो मोबाइल को हार्ड रिसेट करके मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ सकते हैं। इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं Mobile Ko Format/Factory Reset Kaise Kare एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए भी मोबाइल को हार्ड रिसेट ही करना पड़ता है इसलिए आप इस पोस्ट को जरूर रीड करें।
इसे भी पढ़ें: मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद कैसे करें
फोन हैक होने से कैसे बचाएं?
आज के समय दोस्त भी दोस्त को धोखा देता है, इसलिए हमेशा सतर्क रहना ही आपका सबसे बड़ा बचाव है, नीचे हम आपको, मोबाइल हैक होने से बचाने के टिप्स बता रहे हैं, जिस को फॉलो करके आप अपने मोबाइल फोन को हैकर से बचा सकते हैं।
मोबाइल फोन के पासवर्ड लगा कर रखें: मोबाइल के पासवर्ड लगा के रखना मोबाइल की सबसे बड़ी सिक्योरिटी है, हमेशा अपने मोबाइल फोन के पासवर्ड लगा के रखना चाहिए, ताकि किसी वक्त आपके पास मोबाइल ना हो तो उससे कोई दूसरा छेड़छाड़ ना करें, और आपके मोबाइल में कोई भी SPY ऐप इंस्टॉल ना करें ।
अपने मोबाइल फोन को रूट ना करें: इंटरनेट पर आपने काफी सुना होगा मोबाइल को रूट करके अपने अनुसार उसको कस्टमाइज करें, हां यह बात जरूर है मोबाइल को रूट करने से, आप उसको अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं, जैसे इंस्टॉल नहीं होने वाली ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं, और मोबाइल की सिस्टम ऐप को डिलीट कर सकते हैं, लेकिन मोबाइल को रूट करने से मोबाइल की सिक्योरिटी पूरी तरह से टूट जाती है, इससे इससे आपके फोन को हैकर करना आसान हो जाता है, इसलिए अपने मोबाइल को रूट करने से बचें।
मोबाइल फोन को हमेशा अपडेट रखें: मोबाइल को अपडेट करने से काफी सारे फायदे, और सबसे बड़ा फायदा यह है कि अपडेट करने से मोबाइल की सिक्योरिटी बढ़ जाती है, जिससे कोई भी आपके मोबाइल को आसानी से हैक नहीं कर सकता, मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता है अधिक जानकारी के लिए आप इसे पढ़ सकते हैं ।
वाईफ़ाई और ब्लूटूथ बंद करें: वाईफ़ाई और ब्लूटूथ के द्वारा हैकर को आपके मोबाइल तक पहुंचना बहुत ही आसान हो जाता है, इसलिए जरूरत ना होने पर, हमेशा ब्लूटूथ और वाईफाई को बंद करके रखे ।
ऑफिशियल वेबसाइट से ऐप इंस्टॉल करें: हमेशा एप्पल और गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप को इंस्टॉल करना चाहिए, इसके अलावा किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा, ऐप करने से आपके मोबाइल में वायरस आ जाएंगे, और फिर आपका मोबाइल हैक हो सकता है।
हमेशा सतर्क रहें: हमेशा सतर्क रहना ही आप की सबसे बड़ी सिक्योरिटी है, सतर्क रहकर आप अपने आप को किसी बड़े संकट से बचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: किसी अनजान नंबर के बारे में कैसे पता करें कि कौन हैं?
मोबाइल हैक होने के नुकसान
आपका फोन हैक होने के कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं। यहाँ मोबाइल हैक होने पर होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया:
गोपनीयता भंग: मोबाइल हैकिंग के परिणामस्वरूप आपकी गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन हो सकता है। हैकर्स द्वारा संदेशों, छवियों, वीडियो, संपर्कों, ईमेल और सोशल मीडिया खातों सहित आपके व्यक्तिगत डेटा तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त की जा सकती है। यह घुसपैठ आपकी संवेदनशील जानकारी को ख़तरे में डाल सकती है और पहचान की चोरी, ब्लैकमेल और धोखाधड़ी सहित कई तरह के खतरों में आपको उजागर कर सकती है।
पैसे की हानि: आपके वित्तीय खातों, क्रेडिट कार्ड की जानकारी, या ऑनलाइन भुगतान ऐप तक पहुंच प्राप्त करने के लिए हैकर्स आपके मोबाइल डिवाइस को लक्षित कर सकते हैं। वे अवैध लेनदेन कर सकते हैं, आपके खातों का उपयोग करके खरीदारी कर सकते हैं, या आपकी वित्तीय जानकारी चुरा सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप नकद हानि और संभावित क्रेडिट स्कोर क्षति हो सकती है।
व्यक्तिगत सुरक्षा जोखिम: मोबाइल हैकिंग आपकी व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है। हैकर्स आपके ठिकाने को ट्रैक कर सकते हैं, आपकी गतिविधियों को देख सकते हैं, या आपकी निजी चैट को सुन सकते हैं, जिससे आपको शारीरिक हमले या लक्षित हमलों का खतरा हो सकता है।
आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान: यदि आपका मोबाइल उपकरण हैक हो जाता है, तो आपकी व्यक्तिगत या व्यावसायिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है। हैकर आपके चुराए गए खातों का उपयोग खतरनाक सामग्री वितरित करने, स्पैम संदेश भेजने, या साइबरबुलिंग में संलग्न होने के लिए कर सकते हैं, ये सभी आपके संबंधों, पेशेवर संभावनाओं और सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अनधिकृत खाता एक्सेस: मोबाइल हैकिंग हैकर्स को आपके मोबाइल डिवाइस से जुड़े कई इंटरनेट खातों तक पहुंच प्रदान कर सकता है। इसमें सोशल नेटवर्किंग अकाउंट, ईमेल अकाउंट, क्लाउड स्टोरेज और अन्य समान सेवाएं शामिल हैं। एक बार हैकर्स के पास आपके खातों तक पहुंच हो जाने के बाद, वे उनमें हेरफेर कर सकते हैं या उनका दुरुपयोग कर सकते हैं, आपको प्रतिरूपित कर सकते हैं, या यहां तक कि आपके संपर्कों या अन्य ऑनलाइन सेवाओं पर बाद के हमलों के लिए स्प्रिंगबोर्ड के रूप में उनका उपयोग कर सकते हैं।
मैलवेयर वितरण: कुछ स्थितियों में मोबाइल हैकिंग के भाग के रूप में आपके डिवाइस पर मैलवेयर या हानिकारक सॉफ़्टवेयर स्थापित हो सकते हैं। यह मैलवेयर अन्य उपकरणों या नेटवर्कों में फैल सकता है, संभवतः न केवल आपके स्वयं के डिवाइस बल्कि आपके नेटवर्क या संपर्कों में भी समझौता कर सकता है।
आपके उपकरण का नियंत्रण: यदि आपका मोबाइल हैक हो गया है, तो आप इसके कार्यों पर नियंत्रण खो सकते हैं। आपकी जानकारी या स्वीकृति के बिना, हैकर आपके डिवाइस को दूरस्थ रूप से नियंत्रित कर सकते हैं, सेटिंग्स बदल सकते हैं, अवांछित सॉफ़्टवेयर स्थापित कर सकते हैं या महत्वपूर्ण डेटा नष्ट कर सकते हैं।
हैकर के प्रयासों से आपके मोबाइल डिवाइस और डेटा की सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है। मजबूत पासवर्ड, अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अद्यतित रखना, संदिग्ध लिंक या डाउनलोड से बचना, विश्वसनीय सुरक्षा सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना, और व्यक्तिगत जानकारी को ऑनलाइन प्रकट करने के प्रति सतर्क रहना, ये सभी सावधानियों के उदाहरण हैं।
इसे भी पढ़ें: स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग: स्पीड पोस्ट की लोकेशन कैसे पता करे?
फोन हैकिंग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
जब आपका फोन हैक हो जाता है तो आप क्या करते हैं?
जब हमारा फोन हैक हो जाता है तो सबसे पहले हम उसको हार्ड रिसेट कर देते हैं ताकि सभी वायरस और spy ऐप डिलीट हो जाए
क्या आप अपने फोन में हैकर से छुटकारा पा सकते हैं?
एक सरल प्रक्रिया है जो आपके फ़ोन के आंतरिक संग्रहण को पूरी तरह से साफ़ कर देती है। फ़ैक्टरी रीसेट न केवल आपके फ़ोटो, वीडियो, संदेश और अन्य व्यक्तिगत डेटा को हटाता है, बल्कि मैलवेयर को भी मिटा देता है जो हैकर्स को अंदर आने देता है
क्या मेरा फोन हैक किया गया है या नहीं यह जांचने के लिए कोई छोटा कोड है?
*#21# डायल करें और पता करें कि कहीं आपका फोन इस तरह से हैक तो नहीं हुआ।
क्या फोन रीसेट करने से हैकर्स हट जाएंगे?
अधिकांश मैलवेयर को आपके फ़ोन के फ़ैक्टरी रीसेट से हटाया जा सकता है । हालाँकि, यह आपके डिवाइस पर संग्रहीत किसी भी डेटा, जैसे फ़ोटो, नोट्स और संपर्कों को मिटा देगा, इसलिए अपने डिवाइस को रीसेट करने से पहले इस डेटा का बैकअप लेना महत्वपूर्ण है
जब आप हैक हो जाते हैं तो आपको कैसे पता चलता है?
यदि आपका कंप्यूटर हैक किया गया है, तो आपको निम्न में से कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं: बार-बार पॉप-अप विंडो, विशेष रूप से वे जो आपको असामान्य साइटों पर जाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं, या एंटीवायरस या अन्य सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करती हैं। आपके होम पेज में परिवर्तन। आपके ईमेल खाते से बड़े पैमाने पर ईमेल भेजे जा रहे हैं
क्या कोई मेरी गैलरी हैक कर सकता है?
हैकर्स तस्वीरों से उंगलियों के निशान भी कॉपी कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल आपकी पहचान चुराने के लिए कर सकते हैं । शांति-चिह्न वाली सेल्फी और उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें सबसे कमजोर हैं। मानो या न मानो, सब कुछ हैक किया जा सकता है। सिर्फ इसलिए कि आपके पास नवीनतम iPhone X है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप सुरक्षित हैं।
क्या कोई मेरा व्हाट्सएप हैक कर सकता है?
टेक्स्ट सत्यापन कोड प्राप्त करना अधिक कुख्यात तरीकों में से एक है जिससे कोई आपके व्हाट्सएप खाते तक पहुंच प्राप्त कर सकता है । यदि व्हाट्सएप आपको एक टेक्स्ट सत्यापन कोड भेजता है जिसे आपने लागू नहीं किया है, तो इसे अनदेखा करना सबसे अच्छा है। तुम भी एक के बाद एक कई कोड प्राप्त कर सकते हैं।
क्या कोई मेरे नंबर से मेरा फोन हैक कर सकता है?
एक बड़े हमले के हिस्से के रूप में अतिरिक्त पहुंच प्राप्त करने में मदद के लिए हैकर आपके फोन नंबर का उपयोग कर सकते हैं : व्यक्तिगत डेटा के लिए ‘फ़िशिंग’। उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड जानकारी प्राप्त करने के लिए हैकर्स अपने लक्ष्य पर नकली टेक्स्ट संदेश भेजना आम बात है (इसे फ़िशिंग के रूप में जाना जाता है)
क्या भारत में किसी का फोन हैक करना अपराध है?
अधिनियम के अनुसार, हैकिंग पर तीन साल तक की कैद और 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है । 2008 में अधिनियम में संशोधन के बाद, हैकिंग को जमानती अपराध बना दिया गया।
##002# कोड किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
##002# टाइप करके या सेटिंग ऐप के जरिए कॉल फॉरवर्डिंग को डिसेबल किया जा सकता है। फ़ोन के मालिक जो कॉल फ़ॉरवर्डिंग को अक्षम करना चाहते हैं, उन्हें डिवाइस को डिस्पोज़ करने की ज़रूरत नहीं है।
क्या कोई मेरा फोन कॉल सुन सकता है?
सच तो यह है, हाँ। कोई व्यक्ति आपके फोन कॉल को सुन सकता है, यदि उनके पास सही उपकरण हों और वे जानते हों कि उनका उपयोग कैसे करना है – जो कि जब सब कुछ कहा और किया जाता है, तो वह उतना मुश्किल नहीं है जितना आप उम्मीद कर सकते हैं।
हैकर्स फोन क्यों हैक करते हैं?
हैकिंग उनके लिए मनोरंजन का साधन होने के साथ-साथ अहंकार को बढ़ावा देने वाला भी है । यदि साइबर अपराधियों के लिए पैसा प्राथमिक प्रेरक नहीं है, तो कुख्याति एक करीबी दूसरा हो सकता है। हैकर्स फोन में आ सकते हैं क्योंकि यह एक नई चुनौती है जिसके लिए अधिक अत्याधुनिक मैलवेयर विकास तकनीकों की आवश्यकता हो सकती है।
क्या मेरा फोन सुरक्षित है?
जब तक आप सावधान और विचारशील हैं, आपका फ़ोन लगभग सुरक्षित है । अतिरिक्त सुरक्षा स्थापित करना – एंटीवायरस या वीपीएन जैसी चीजें – आपको और भी सुरक्षित बना सकती हैं, क्योंकि वे एक फोन के सभी छोटे कमजोर स्थानों को कवर करते हैं, और यदि आप कभी गलती करते हैं तो वे आपको कुछ छूट देते हैं।
क्या हैकर्स स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं?
अब तक आप शायद अच्छी तरह से जानते होंगे कि हैकर्स आपके कंप्यूटर की तरह वेबकैम को हाईजैक करने की क्षमता रखते हैं। सही मैलवेयर और थोड़ी सी किस्मत के साथ, वे नियंत्रण ले सकते हैं और तस्वीरें खींच सकते हैं और वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
क्या गूगल फोटोज को हैक किया जा सकता है?
कुछ साल पहले, एक स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञ ने एक Google फ़ोटो बग की खोज की, जिसने हैकर्स को आपकी व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंचने की अनुमति दी । फ़ोटो के स्थान, दिनांक और उपयोगकर्ता की जानकारी तक पहुँचने के लिए हैकर्स एक Google फ़ोटो दोष का फायदा उठाने में सक्षम थे।
फोन हैक होने में कितना समय लगता है?
औसतन, इसमें 6.5 मिनट लगते हैं। छह अंकों के साथ, सबसे खराब स्थिति में मूल्य बढ़कर 22.2 घंटे और औसतन 11.1 घंटे हो जाता है।
क्या आप व्हाट्सएप पर किसी टेक्स्ट का जवाब देकर हैक हो सकते हैं?
एक कमांड-एंड-कंट्रोल (C&C) सर्वर से पेलोड के साथ आने वाले व्हाट्सएप संदेशों का जवाब देकर, एक हैकर फ़िशिंग हमलों को वितरित कर सकता है, आगे मैलवेयर फैला सकता है, गलत जानकारी फैला सकता है, या उपयोगकर्ताओं के व्हाट्सएप खातों और बातचीत से क्रेडेंशियल और डेटा चुरा सकता है
व्हाट्सएप कितना सुरक्षित है?
व्हाट्सएप सभी टेक्स्ट, चैट और वीडियो कॉल के लिए सुपर मजबूत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है , यह बहुत अच्छा है! व्हाट्सएप आपके संदेशों को नहीं पढ़ सकता है या आपके कॉल नहीं देख सकता है।
क्या हैकर्स मेरे आपके फोन के कैमरे से देख सकते हैं?
यदि कोई हैकर आपके डिवाइस तक पहुंच प्राप्त करता है, तो वे आपके कैमरे को चालू और बंद करने में सक्षम हो सकते हैं, इसके माध्यम से सीधे देख सकते हैं, इसके साथ फ़ोटो ले सकते हैं, या यहां तक कि आपके डिवाइस के माइक्रोफ़ोन का उपयोग करके आपकी बात सुन सकते हैं। अच्छी खबर (यदि आप इसे कह सकते हैं) यह है कि जब भी कैमरा सक्रिय होता है तो आधुनिक उपकरण एक संकेतक प्रकाश या आइकन का उपयोग करते हैं।
हैकर्स को आपका पासवर्ड कैसे मिलता है?
आपके पासवर्ड “हैशिंग” नामक कुछ विशेष एल्गोरिदम का उपयोग करके सुरक्षित सिस्टम में संग्रहीत किए जाते हैं। हैकर्स विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके इन पासवर्डों को एक्सेस करने का प्रयास करते हैं, सबसे लोकप्रिय पासवर्ड को “डिक्शनरी अटैक” कहा जाता है , जहां कंप्यूटर बार-बार कोशिश करता है।
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे फोन की निगरानी की जा रही है?
हमेशा, डेटा उपयोग में अप्रत्याशित शिखर की जांच करें । डिवाइस में खराबी – अगर आपका डिवाइस अचानक खराब होने लगा है, तो संभावना है कि आपके फोन पर नजर रखी जा रही है। नीली या लाल स्क्रीन का चमकना, स्वचालित सेटिंग्स, अनुत्तरदायी उपकरण आदि कुछ ऐसे संकेत हो सकते हैं जिन पर आप नजर रख सकते हैं।
क्या यह देखने के लिए कोई ऐप है कि आपका फ़ोन टैप किया गया है या नहीं?
क्या कोई ऐप है जो मुझे बता सकता है कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है या नहीं? हां। अगर आपको लगता है कि आपको हैक कर लिया गया है, तो ऐप स्टोर से आईओएस के लिए DontSpy 2 ऐप डाउनलोड करें या Google Play से वायरटैप डिटेक्शन एंड्रॉइड ऐप प्राप्त करें । आईओएस और एंड्रॉइड ऐप भी हैं जो एक टैप किए गए फोन के “संदिग्ध लक्षणों” की निगरानी के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
मैं अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा कैसे करूं?
- अपनी स्क्रीन को मजबूत पासवर्ड से सुरक्षित करें।
- अपने डिवाइस की ऑटो-लॉक सुविधा चालू करें।
- एक विश्वसनीय सुरक्षा ऐप इंस्टॉल करें।
- ऐप्स इंस्टॉल करते समय सावधान रहें।
- उपलब्ध होने पर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट इंस्टॉल करें।
- असुरक्षित, सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करने से बचें।
मैं मैन्युअल रूप से किसी वायरस को कैसे हटाऊं?
- एक सेवा पेशेवर से संपर्क करें।
- एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करें।
- सुरक्षित मोड में रीबूट करें।
- एक पूर्ण स्कैन चलाएं, वायरस को हटा दें या इसे संगरोध में रखें।
- अस्थायी फ़ाइलें हटाएं और ब्राउज़र कैश साफ़ करें।
- अपने ब्राउज़र और ओएस को अपडेट करें।
क्या हैकर्स आपकी तस्वीरें देख सकते हैं?
हैकर्स पासवर्ड का अनुमान लगाने के लिए “क्रैकिंग” टूल की एक विस्तृत श्रृंखला का उपयोग करते हैं। तो आपका पासवर्ड जितना बेहतर होगा, हैकर द्वारा आपके व्यक्तिगत फोटो, पत्राचार, वित्तीय जानकारी और व्यक्तिगत डेटा से समझौता किए जाने की संभावना उतनी ही कम होगी ।
क्या हैकर्स आपको सुन सकते हैं?
एक हमलावर मोबाइल फोन मास्ट ट्राइंगुलेशन के आधार पर किसी व्यक्ति के स्थान को ट्रैक कर सकता है, उनके भेजे और प्राप्त टेक्स्ट संदेशों को पढ़ सकता है, और उनके फोन कॉल को लॉग, रिकॉर्ड और सुन सकता है, बस उनके फोन का उपयोग करके एक पहचानकर्ता के रूप में संख्या।
अगर मुझे हैक किया गया था तो क्या मुझे अपना ईमेल हटा देना चाहिए?
यदि आपको कई बार हैक किया गया है और आपका ईमेल प्रदाता आपको प्राप्त होने वाले स्पैम की मात्रा को कम नहीं कर रहा है, तो फिर से शुरू करने पर विचार करें लेकिन अपना ईमेल पता न हटाएं ! कई विशेषज्ञ ईमेल खातों को हटाने के खिलाफ चेतावनी देते हैं क्योंकि अधिकांश ईमेल प्रदाता आपके पुराने ईमेल पते को रीसायकल करेंगे।
क्या हैकर्स आपके फोन को कंट्रोल कर सकते हैं?
फ़ोन हैकिंग सभी प्रकार के फ़ोनों में हो सकती है, जिनमें Android और iPhone शामिल हैं । चूंकि कोई भी फोन हैकिंग की चपेट में आ सकता है, इसलिए हम अनुशंसा करते हैं कि सभी उपयोगकर्ता एक छेड़छाड़ किए गए डिवाइस की पहचान करना सीखें।
क्या पासवर्ड बदलने से हैकर्स बंद हो जाते हैं?
हां, अपना पासवर्ड बदलने से हैकर्स आपके खाते तक पहुंच नहीं पाएंगे । हमले के पहले संकेत पर अपना खाता पासवर्ड अपडेट करने से नुकसान सीमित होता है। अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलने से सुरक्षा में भी सुधार होता है। डेटा उल्लंघनों में चोरी की गई साख अक्सर पुरानी होती है।
हैकर्स क्यों हैक करते हैं?
हैकिंग के कुछ सामान्य कारणों में बुनियादी डींग मारने का अधिकार, जिज्ञासा, बदला, ऊब, चुनौती, वित्तीय लाभ के लिए चोरी, तोड़फोड़, बर्बरता, कॉर्पोरेट जासूसी, ब्लैकमेल और जबरन वसूली शामिल हैं। हैकर्स अपने व्यवहार की व्याख्या करने के लिए नियमित रूप से इन कारणों का हवाला देते हैं।
आपका मोबाइल कोड क्या है?
मोबाइल कोड का क्या अर्थ है? मोबाइल कोड कोई भी प्रोग्राम, एप्लिकेशन या सामग्री है जो ईमेल, दस्तावेज़ या वेबसाइट में एम्बेड किए जाने के दौरान गति करने में सक्षम है । मोबाइल कोड नेटवर्क या स्टोरेज मीडिया का उपयोग करता है, जैसे कि यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) फ्लैश ड्राइव, किसी अन्य कंप्यूटर सिस्टम से स्थानीय कोड निष्पादन को निष्पादित करने के लिए।
क्या कोई मेरा फोन कॉल सुन सकता है?
सच तो यह है, हाँ। कोई व्यक्ति आपके फोन कॉल को सुन सकता है, यदि उनके पास सही उपकरण हों और वे जानते हों कि उनका उपयोग कैसे करना है – जो कि जब सब कुछ कहा और किया जाता है, तो वह उतना मुश्किल नहीं है जितना आप उम्मीद कर सकते हैं।
भारत में सबसे सुरक्षित फोन कौन सा है?
- Apple iPhone 12 Pro Max Secure Phone
- Apple iPhone SE Secure Phone
- Silent Circle Blackphone 2 Secure Phone
- Sirin Labs Finney U1 Secure Phone
- Samsung Galaxy Note 20 Ultra Secure Phone
- Google Pixel 5 Secure Phone
- Samsung Galaxy S20 Ultra Secure Phone
उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे मोबाइल हैक होने पर क्या करे और मोबाइल हैक हटाने की पूरी जानकारी, साथ ही कैसे पता करें फोन हैक हो गया है, अपने मोबाइल फोन को हैक होने से कैसे बचाएं इन सब की तमाम जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर इस पोस्ट से आपको हेल्प मिलती है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
Mobile hack ho jane par kaise kare ki jankari aapne bahut achi di hai
Thank you so much
मै अपने मोबाइल को कई बार रीसेट कर चुका हूं।
फेसबुक के अलावा और कई ऐप्स हैं जिनकी ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है और कुछ की प्राप्त होती हैं।
फिनेनेंस से जुड़ी ऐप्स से ओटीपी खास कर प्राप्त नहीं हो रहा
यह मोबाइल का कमी नहीं है यह उस वेबसाइट का ही कमी है, किसी साइड का ओटीपी तुरंत आ जाता है लेकिन किसी में थोड़ा समय लगता है और किसी में कभी कभी आता भी नहीं है
Mere phn hack hua tha to usme koi app hide tha jis waha se phn hack hua tha pr hacker k. Pas mera mail. Id or mobile no h pr mene phone restored kr dia to kia ab b wo hack krega ya nhi jbki uske pas meri id or phone no h btaye plzz
नहीं अब आपका मोबाइल हैक नहीं होगा और email ID पता होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जब तक कि उसको email ID का पासवर्ड पता नहीं है, यदि उसको ईमेल आईडी का पासवर्ड पता है लेकिन आपने email ID पर 2 verification Enable कर रखा तो भी वह आपके गूगल अकाउंट में लॉग इन नहीं कर सकेगा, अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े Google Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये
Mere phone m bina net on kiye bina kisi wifi connection ke net chl rha hai koi net ka sign bhi show ni ho raha hai….iss baat ka matalab kya hai…. Mera phone hack ho gya h kya …..plz batayen
ऐसा पहली बार सुना है बिना नेट चालू किए और बिना वाईफाई चालू किए, मोबाइल में इंटरनेट चल रहा है, आपको तो फायदा ही है आपको इंटरनेट का पैसा खर्च करना नहीं पड़ेगा, यदि आपको लग रहा है किसी ने आपके मोबाइल को हैक कर लिया है आपके मोबाइल में spy App इंस्टॉल कर दिया है जिसकी वजह से यह सब हो रहा है तो आप अपने मोबाइल को एक बार फैक्ट्री रिसेट कर दीजिए, यह सभी समस्या हल हो जाएगी. इसे पढ़े: Android Mobile Ko Format/Factory Reset Kaise Kare
Ok thanks sir but fir bhi asa ho sakta h kya
ये संभव नहीं है
Mera mobile hack hua hai usne YouTube ke jariye chhote baccho keliye Jo chainel hote hai usse Kiya uske baad usne linedin per mere Gmail naam ka I’d banaya aur hack Kar diya…. automatically camera vedio recording , audio recording chalu thi would waha baithe sab dekh raha that…2 week ke baad jab audio setting me dekha to aajubaju ka sab recording mujhe Mila uske baad hame pata chala mobile hack ho chuka hai…..uske baad humne reset kiya , sim nikala lekin kuch fayda nahi hua q ki mere mobile ka WiFi band rehne ke bavjud usme andar auto WiFi rehta hai uske wajah see wo handle Kar raha that….
Apna mobile alarm clock aur calendar reminder se hack hota hai yaad rakhna….
Bitedefender install Kiya aur mobile think hogaya .. lekin abhi bhi mujhe bharosa nahi mobile thik hai ya nahi …kiske pass solution rahega to mujh contact karo plz. Qki isme Google bhi kuch nahi Kar pata yeah mujhe samau aaya….play protect ke bharose raho he mat …
Ha ye sab to thik hai par ye bataiye ki sim bhi hack sakte hai hai kya jisse kuchh log sim ka Galt istemal ho rha hai mere number me ICICI Bank ka kuchh logo wale massage aye hai to batao me kaise thik karoo mera bank only SBI account hai par icici Bank se koi reletion nhi h
सिम कार्ड हैक नहीं हो सकता, किसी भी सिम कार्ड की काल हैक की जा सकती है, कॉल को डाइवर्ट करके, यदि आपके नंबर पर ICICI Bank के मैसेज आ रहे हैं तो किसी ने गलती से आपका नंबर डाल दिया है, यह तो आप जानते ही हैं की एक भी नंबर गलत लिखने से मोबाइल नंबर बदल जाता है और इससे आपको कोई प्रॉब्लम नहीं है, इससे उस अकाउंट वाले को प्रॉब्लम है क्योंकि उसको कोई मैसेज OTP नहीं मिलेगा
Sir mere mobile me kuch app app hai jo app Maine playstore se download kiye hai or jaise he app open karte hai wo full permission mangte hai jaise contacts phone storage location call logs etc.
Maine yah sab ok kar diya hai lekin kuch dino baad ek call aata hai jo mere bade bhai saheb ke pass paise ke liye or wo kahte hai sir aapke bhai ne loan liya hai uski payment kijiye but maine koi loan nhi liya or na he mere bhai saheb ne to sir isse kis parkar chhutkara mil sakta hai unhone pahle bhi kai baar meri contact list se relative s ko phone karke pareshan kar rakha hai or WhatsApp par contact list ki photo bhejte hai aap ne payment nhi kiya to hum in logo ko bhi call karrenge.
Sir main bahut dukhi ho gya hu Please koi solution btaye.
Thanks
यदि आपने लोन नहीं लिया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि किसी को आपका मोबाइल नंबर पता चल जाने से वह है यह नहीं कह सकता कि आपने लोन लिया है, एक बार तो आप उसको समझा दीजिए कि हमने कोई लोन नहीं दिया है, यदि वह ज्यादा ही आपको परेशान कर रहा है तो आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर उसके खिलाफ FIR दर्ज करा सकते हैं।
Agar hum koi mobile hack Karte hai pir use hack se kaise remove krnge
us SPY app ko mobile se remove kardo
MERA MO AUTOMATIC RESTART HO JATA HAI OR BAHUT DER MAI ON HOTA HAI ON HONE KE BAAD SETUP LENE LAGTA HAI OR JAB MO PURI TARAH SE ON HO JATA HAI USKE BAAD PURA MOBILE KA DATA OR SARE APP DELETE HO JATA HAI OR YE 1 HAFTE SE ROJ HO RAHA HAI
aap 1 bar mobile ko Factory Reset kar lijiye, aur reset karne ke bad usme sirf jruri app hi install kare
मैं कितनी बार फॅक्टरी reset किया हूं फिर भी हॅकर, मोबाईल हॅक कर ही लेता है। उसने हामार tv भी हॅक किया है।और जीन से देर तक बात करता हूं उनका भी मोबाईल हॅक किया हुआ है, याने अगर मैं फोन, और नंबर भी बदलू तो भी उनसे वो मेरा नंबर फिर से पा सके जीन से मैं बात कर ता हूं। उसके पास मेरा आधार पॅन का फोटो है, जो उसने मोबाईल के gallery से लिया है। घर के मेंबर्स का भी मोबाईल हॅक किया हुआ है।वो हमारी सब बात सूनता है, हमारी उपर tv के जरिये मोबाईल के कॅमेरा के जरिये निगराणी रखता है।
यह सब आपके समार्ट टीवी के कारण हुवा है, लेकिन कुछ उपाय है जिसको अपना कर आप भविष्य में अपने आप को सुरक्षित रख सकते हो,
सेटिंग्स में जा कर माइक्रोफोन की ऑलवेज ऑन ऑप्शन को ऑफ कर दें.
कंपनी द्वारा दिए गए अपडेट को इग्नोर न करें और समय पर अपडेट करते रहें.
अपने Smart TV में बिना काम की ऐप्स इंस्टॉल न करें, खास कर जिनके बारे में आपको पता नहीं है.
थर्ड पार्टी रिमोट ऐप यूज न करें, कंपनी की तरफ से दिया गया रिमोट ही यूज करें.
स्मार्ट टीवी को किसी ओपन वाईफाई से कनेक्ट न करें. सिक्योर कनेक्शन का ही यूज करें.
अगर आपका काम ट्रेडिशनल टीवी से चल रहा है और आप तो स्मार्ट टीवी को Avoid कर सकते हैं
इतना करने के बाद एक बार मोबाइल को भी रिसेट करे और google play store के अलावा किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से एप्प डाउनलोड न करे
Sir mere friend k mo me kl whatsap Aya laatry Ka to Uske jariye Mera phone hack or lots Gaya h ab mere no se dushro ko BHI whatsap or Raha h wo Kai phone as Chile h mere pass unko BHI yahi lattry wala msg or Raha h mere whatsap no se or maine phone resett mar Diya h for BHI whatsap BHI chal Raha h khul hi nhi Raha h band bats Raha h kya Kate sir g
आप इसे पढ़े कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये?
Mera mobile hack hua hai… isi vajah se dead bhi hua hai…arestart kaise karen.?
post me yahi bataya gaya hai, dhyan se read kare
Mera phone baar bear hack ho rha h Kuch bhi nhi chal rha
पोस्ट में बताया गया है यदि आपका मोबाइल हैक हो गया है तो एक मोबाइल को रिसेट कर लीजिये, सब ठीक हो गायेगा, और यदि मोबाइल हैंग हो रहा है, मोबाइल की स्पीड बहुत स्लो हो गई है तो यह समस्या भी रिसेट करने से ठीक हो गाएगी
Mere fon syad hack ho gya h hack krke koi mere par najar rakh rha hai
Call kru to dubbl ap dikhai dete hai dabbal fb lite dubbl wgatsap or mera Facebook accounts hack ho gya hai pls help me
मोबाइल हैक होने पर क्या करे पोस्ट में यही बताया गया है, पोस्ट को फॉलो करे
Sir mere contact no hack ho gye h mne ek company se loan Liya h so mere relative ko call Karke preshan kar rhe h koi upay btaye
कांटेक्ट नंबर हैक होना आम बात है आपको शायद पता नहीं है जब भी आप कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल करते हैं तो वह है फोन बुक, स्टोरेज कैमरा, माइक इस प्रकार की बहुत सी परमिशन मांगता है, परमिशन देने का मतलब होता है आप जिस भी चीज की उसे परमिशन देते हैं वह उस तक पहुंच सकता है, इसलिए कोई भी एप्लीकेशन इनस्टॉल करते समय उसे बिना काम की परमिशन ना दे और मोबाइल हैक होने पर क्या करें इसका तरीका हमने इस पोस्ट में बताया है
SIR MERA ABTAK 2 PHONE HACK HO GYA HAI, MERE IP ADDRESS SE HACK KIYA GYA HAI.. YAHA TAK KI MERE AAS PAAS HONE WALA BAAT BHI WO SUN RHA HAI.. MUJHE KYA KRNA CHAIYE.. IP ADDRESS SE HACK KO KAISE HATAYE
सबसे पहले तो पोस्ट में बताए गए अनुसार आप अपने मोबाइल को रिसेट कर लीजिए ताकि आपके मोबाइल में जो भी spy app है वह डिलीट हो जाए, और आपका आईपी ऐड्रेस हैक हो गया है तो आप VPN का यूज़ करें, फिर वह आपके आईपी ऐड्रेस को ट्रैक नहीं कर पाएगा, इसके अलावा आप अपना मोबाइल चेंज करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, लेकिन मोबाइल चेंज करने के बाद भी आपको ध्यान रखना होगा कभी भी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर के अलावा एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें और किसी भी एप्लीकेशन को बिना काम की परमिशन ना दें
Hello sir, Maine ek website open kiya whapr likha tha ki this site may be hacked aur Maine dhyaan nhi diya aur open kr diya uske baad website open hone ke baad loading ka message aaraha hai
Aur waha pr cancel aur leave ka bottom show kr raha tha tb Maine leave pr click kiya aur apne mobile ke back button se baahr aa gye.
Aur sir Maine apne mobile se router or Wi-Fi ko apne mobile se connect kiya tha kya tb router or Wi-Fi bhi hack hao chuka hai.
Mobile aur router or Wi-Fi sir kya hack hao chuka hai
Please sir tell me …
केवल साइट ओपन करने से मोबाइल हैक नहीं होता है जिन वेबसाइट पर वायरस है, हो सकता है उन वेबसाइट को ओपन करने से आपके मोबाइल में वायरस घुस जाए, यदि कोई फाइल ऑटोमेटिक आपके मोबाइल में डाउनलोड हो गई है तो आप अपने मोबाइल को एक बार रिसेट कर लीजिए, बाकी आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है
Mera mobile hack ho gaya hai aor meri privet pics hacker ko mil gayi hai ab wo mere se hafte ka 1000 hajar rupaye maang raha hai mai kya karun
मोबाइल हैक होने पर क्या करें, इसके बारे में, हमने पोस्ट में बता ही दिया है, यदि हैकर के पास आपकी कोई भी प्राइवेट इमेज है और वह आप को ब्लैकमेल कर रहा है तो आप उसके खिलाफ FIR दर्ज करवा सकते हैं
Sir mera mobile bhi hack ho chuka h me kya kru otp se hack kr liya h mujhe kya krna chahiye me sim band kra du kya sir please reply sir
OTP के द्वारा तो कुछ भी हो सकता है यदि आपको लगता है आपका मोबाइल हैक हो गया है तो आप पोस्ट में बताएंगे अनुसार अपने मोबाइल को रिसेट कर लीजिए, उसके बाद भी आपको लगता है इस नंबर की ओटीपी किसी दूसरे के पास पहुंच रही है तो जहां जहां उस नंबर को यूज किया है सभी पर अपना मोबाइल नंबर चेंज कर लीजिए, जैसे बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट आदि
sir phone number hack ho gaya h mere phone ki sari call ditel dusre ko pta chal jati h. mai esse kayse chutkara pau. pleas sir tell me
yadi aapke phone me koi spy app install hai to phone ko reset kare
Sir mere mobile ka all data as app. Call recording , cantact, massage sab kuch other device par transfer hi rha hai . Sir three time mobile reset kar liya hai
Sir
Mre mobile ka all data transfer ho raha hai jaise app. ,Massage , contact, call recording three time mobile reset kar liya hai help me
यदि किसी ने आपके मोबाइल में spy ऐप इंस्टॉल कर दिया है तो मोबाइल को रिसेट करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, लेकिन आपका आईपी ऐड्रेस hack हो गया है तो आपको मोबाइल बदलना होगा या फिर VPN का इस्तेमाल करना होगा, Google play और Apple Store के अलावा किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड ना करें, और किसी भी एप्लीकेशन को बिना सोचे समझे परमिशन ना दें, जिसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं, आप इसे पढ़ें Apps Permission Kya Hai
मोबाइल को रिसेट करने के बाद भी यदि आपकी समस्या ठीक नहीं हुई है तो आपका आईपी एड्रेस हैक हुआ है, हर एक मोबाइल, कंप्यूटर का आईपी एड्रेस होता है या तो आप अपना मोबाइल चेंज करें या फिर किसी vpn का यूज़ करें, यदि आप मोबाइल चेंज करते हैं उसके बाद भी आप को ध्यान रखना होगा जैसा हमने पोस्ट में बताया है किसी भी App को बिना काम की परमिशन ना दें और गूगल प्ले स्टोर के अलावा एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें।
sir do din se mere whatup pe bhout sare nigerian number se messages arhe h or puchne p vo btate h ki hmare whatup k through unke pas koi earn daily income 2000or 3000 ka message gya but mene unhe koi esa message ni kia iske liye mene check kiya ki khi mera what hack to nhi h iske liye mene whatuo web pe bhi check kiya vha pr bhi shiw ho rha h mera account khin login nhi h or mene vapis account delet krke fir login kiya lekin fir bhi messgaes arhe h to mein kya kru or kya koi mere numver ka misuse kaise kr rha h
आप उसको ब्लॉक कर सकते हैं, ब्लॉक करने के बाद वह आपको मैसेज नहीं भेज पायेगा
sir ek no se message aye to block krde but bhout sare number se message a rhe h km se km 25 ya 30 no block kr chuki hu fir abhi or alg alg no se message arhe h jbki mein inhe apne whtup se koi advertisement message nhi bhej ri hu please sir btaiye ki kya koi bina whtupweb ko ya bina otp share kiye ya koi or trike se bina hmare knowledge k hmara no whatup k liye use kr skta h
आप इस पोस्ट को पढ़ें: कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये?
सर मेरा पूरा मोबाइल ही हैक किया हुआ है कैसे छुटकारा मिल सकता है । मेरा वाट्सअप, fb , कॉल डिटेल्स सब कुछ अन्य व्यक्ति अपने मोबाइल पर देख रहा है । कृपया मदद कीजिये
मोबाइल हैक होने पर क्या करें, पहले तो आप पोस्ट में बताए गए अनुसार उसको फॉलो करें, उसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करें, फिर आप इस पोस्ट को पढ़ें: कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये?
Sir mera personal no कोई अपने mobile me connect kr लिया है जिससे koi mere pass call krta hai to उसके पास chla जाता है plzzzz कोई solutions btaiye kya mera mobile hack hai aur wo mera no बिना mobile liye kaise connect kr liya
Sir jab mere phone ka internet on hota hai tab whatsapp ka sign upar ban ke aata hai jabki whatsapp par koi msg n aata hai aur automatically wo sign kuch der rehta h fir hat jata hai aur aisa hota rehta hai,
2. Sir kya kisi ka phone touch kiye bina uski sim card ki call ko hack kiya ja sakta hai mujhe aisa lagta hai ki meri call kisi ne hack kiya hai sir ye possible h kya
यह सब Call Forwarding के द्वारा हुआ है, आप इसे पढ़े: Call Forwarding Kya Hai / Activate or Deactivate Kaise Kare
मोबाइल को टच किए बिना कोई भी मोबाइल को हैक नहीं कर सकता
Sir, thank you
Sir mera gmail account block ho gaya h usme mere bahut sare important documents hai maine kafi try kiya par open n hua mere pass wo number bhi hai fir bhi open n hota hai
आपके पास वह मोबाइल नंबर है फिर भी ओपन नहीं हो रहा है ऐसा क्यों, आप इसे पढ़े: Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे- पूरी जानकारी
Sir agar ph ko resat nhi kr ske to es ke elaba or koi upye nhi jis se ph bi resat nhi krna pde or hmara ph hack bi na ho sir plz btyia
Sir mere mobile mai thode time phle 3.4.bar ek what’s app Cord aya ta or sir jb bo Cord aya ta to usi time uske shat ek call bi ati thi sir ese kya meri what’s app or call ja fir ph hak huya hoga sir plz btyia 🙏
आप इसे पढ़े: कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये?
फोन को रिसेट किए बिना यह समस्या हल नहीं होगी, क्योंकि हो सकता है किसी ने आपके मोबाइल में SPY ऐप इंस्टॉल कर दिया होगा, और बहुत सी SPY App ऐसी होती है जिसको फोन में एक्टिवेट करने के बाद हाईड हो जाती है और वह बैकग्राउंड में अपना काम करने लगती है, इसलिए फोन को रिसेट करना ही बेहतर होगा
Sir,
Mera ek jio ka keypad set he aur wo hack ho chuka he, mere call ki puri details, outgoing aur incoming dono hacker ko chala jata he. Sir please mujhe bataiye ki me wo hack ko kaise todu.
पोस्ट में हमने यही बताया है मोबाइल हैक होने पर क्या करे / मोबाइल हैक हटाने का तरीका, पोस्ट को फॉलो करें
Sir mera mobile hack krliya anydesk app ke through aur usne mera gmail mein apna no dalkr password change krdiya aur mera phone khud se reset ho gya aur ab mere phone mein koi data nhi hai mera aur meri email id mein bahut important information thi mere exams se related to ab kya karna chaye mjhy
आप इसे पढ़ें: Gmail ID हैक हो गया रिकवर कैसे करें
Mera mob hack jo gaya hai jismae hacker ko mera email id passward sab pata hai kaisae thik karae.whatsaap v hack hai
मोबाइल हैक हो गया है तो मोबाइल हैक कैसे हटाए इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है अपने मोबाइल को रिसेट कर लीजिए, और हेकर को जीमेल आईडी का पासवर्ड पता चल गया है तो अपने गूगल अकाउंट पर 2 verification इनेबल कर लीजिए इसके लिए आप इसे पढ़े: Google Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये और व्हाट्सएप के लिए आप इसे पढ़े: कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये?
Kya hackers phone se deleted photos ko bhi pta lga skte h ??
नहीं
Sir mera upi pin hack Ho gya hi or mera sara paisa nikal raha hi isko kaise roke koi sleution De Sir
UPI PIN तो ट्रांजैक्शन ऐप के अंदर ट्रांजैक्शन करते समय इंटर करना होता है, यदि आपके मोबाइल मैं SPY ऐप इंस्टॉल है तो एक बार अपने मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कर लीजिए, उसके बाद अपना UPI PIN चेंज कर लीजिए, मोबाइल के पिन लॉक, या फिर पैटर्न लॉक लगाकर रखें, आप ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन में भी, लॉक लगा कर रख सकते हैं, यदि कोई आपके मोबाइल का लॉक खोल भी लेता है, तो पहले उस ऐप को ओपन करने के लिए, पिन लॉक इंटर करना होगा, उसके बाद ट्रांजैक्शन करने के लिए UPI PIN इंटर करना होगा, इस प्रकार से आप अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं. Phonepe और Google Pay UPI Pin Change/ Reset करने की जानकारी यहां दी गई है
Mere phone se Apne aap link Share ho rahi hai disre unknown no Pai to Mai kya karu aur Maine Google pay per Mera bank account join Kiya to muje axis Bank se bhi massage aaraha hai mera axis Bank mai account Nahi hai phir bhi AISA ho Raha hai kya karu mai
axis Bank मैसेज इसलिए आ रहा है क्योंकि आपने axis Bank का UPI ID यूज़ किया है जैसे example@okaxis, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आपके मोबाइल से अपने आप लिंक शेयर हो रही है, यह बुरी खबर है, मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए, हमने पोस्ट में सभी तरीके बताएं, आप पोस्ट को फॉलो करें ।
Sir ji mere phone per jo bhi call ata he vo kisi dusre ladke ke phone me notification dikhata hai .
Jaise ki sir ji mujhe ap ne call kiya to vaha us ladke ko pata chal jata hai ki mere number per apka call aya hai .
Please sir help me mai ise kaise band karu
जरूर आपके मोबाइल में कोई spy ऐप इंस्टॉल है, आपकी कॉल ही नहीं आप मोबाइल में क्या सर्च करते हैं कहां जाते हैं तमाम जानकारी उसके पास होती है पोस्ट को फॉलो करके अपने मोबाइल को सुरक्षित करें
Sir mera ek samsung keepad mobaile hai hai usko koie hack kar liya hai aur hum us number se ya us samsung mobile se kahi bhi call karte hain to usko uski details mill jati hai ye kaise sahi hoga sir aur kaise hota hai
Sir mera bi hack hua h or isme call recording or location sb bi pta lg ri h hacker btaiye Mai. Kya kr skti hu
पोस्ट में यही बताया गया है मोबाइल हैक होने पर क्या करें, पोस्ट को फॉलो करें
कीपैड मोबाइल हैक नहीं होता है, क्योंकि उसमें spy ऐप इंस्टॉल नहीं किया जा सकता, यदि आपके नंबर की कार किसी ने फॉरवर्ड की है, तो आप कॉल फॉरवर्ड को डिसएबल कर सकते हैं आप इसे पढ़े: Call Forwarding (Call Divert) कैसे करें चालू और बंद करने की पूरी जानकारी
Hello sir mera phone bhi hack kar liya hai…. Or mera contect list jaan gya h mere jitne bhi contect me h sabhi ko WhatsApp pr gandi gandi gaali de rha sir bhut hi dhamki de rha h….. Or bolta h ki loan liya h paisa do…. Or bhut kuchh bol rha h… Sir kya kre please help me 🙏🙏
Sir mera phone hack kar liya h or mere contect list me jo bhi h wo sabko paresan kr rha h gandi gandi post kar raha h… Loan bolkar paisa maang rha h
ऐसा तब होता है जब आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा ऐप को इंस्टॉल करते हैं और उसे कांटेक्ट लिस्ट की परमिशन देते हैं: Apps Permission Kya Hai इसे पढ़ें, और उसे बोल दो यह हरकत करना छोड़ दो हमने कोई भी लोन नहीं लिया है, यदि फिर भी वह नहीं मानता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कराएं
सब को परेशान कर रहा है तो कोई भी उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत क्यों नहीं करता, ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस को शिकायत करना बहुत जरूरी है
Mera contact number kch loan company ne hack kr liya h aur mere contact number pr call kr rahe h payment k lye. Main kaise hacker k system se apna contact number delete karu. Please mujhe bataye
लोन कंपनी ऐसा नहीं करती है, यह कोई फ्रॉड है जो आप को गुमराह कर रहा है, ऐसे लोगों के खिलाफ आप पुलिस को शिकायत कर सकते हो
Sir mera Mobile hak hai otp lekr krbaya gya hai to kya kre jisse yah unhak ho jaye kyuki meri calling no. Jate hai oske pass jitne bhi call aate hai ya hmm kisi ko lgate hai bo sare no. Oske pass pahuch jate hai to aap meri help kr do jisse hmesa ke liye mera mobile hak se hat jay please sir🙏
मोबाइल हैक कैसे हटाए इसकी पूरी जानकारी हमने पोस्ट में दिए पोस्ट को फॉलो करें
Sir mera mobile anydesk se hack huwa he to me kya karu abhi
AnyDesk के द्वारा वह आपके मोबाइल के सभी डाटा तक पहुंच सकता है, आपको AnyDesk यूज़ करने की जरूरत क्यों पड़ती है? एक बार मोबाइल को रिसेट करें, उसके बाद अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, जीमेल आईडी जो भी आप मोबाइल में यूज करते हैं उन सभी का पासवर्ड रिसेट करें ताकि वह आपके अकाउंट तक ना पहुंच सके
Hacker अपने Gmail ID से दुसरे का फोन hack कर सकता है क्या
Gmail ID के द्वारा फोन को हैक नहीं कर सकता, लेकिन वह है जीमेल आईडी आपके मोबाइल में लॉगिन है तो, कांटेक्ट लिस्ट, फोटोस, ब्राउजर हिस्ट्री, और सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर सकता है
अगर किसी का Gmail ID लँगिन है तो कैसे पता करें और डिलीट कैसे करें
इसकी जानकारी आप https://myaccount.google.com फिर security मैं देख सकते हो, यहां पर आपको वह है सभी डिवाइस दिखाई देंगे, जो इस जीमेल आईडी के द्वारा लॉगिन है, और कब से लॉगिन है वह सब जानकारी आपको दिखाई देगी, यदि कोई संदिग्ध डिवाइस दिखाई दे तो आप उसको लॉग आउट कर सकते हैं
सर…. मेरी फेसबुक आईडी के मैसेज कई बार पढ़ें हुए मिलते हैं……और एक तो एक ऐसा इंसान भी फ्रेंड लिस्ट मे दिखा…जिसको मैंने ना तो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और ना ही उसकी आई मिली फिर भी वो फ्रेंड लिस्ट में एकदम आ गया……. जबकि मैं फेसबुक का पासवर्ड भी बदलता रहता हूं…….और क्या सिमकार्ड हैक हो सकता है.?
sim Clon हो सकता है इसे पढ़े: मोबाइल फोन क्लोनिंग क्या है और कैसे की जाती है
मैंने अपने फोन में ANIDESK APP इंस्टाल कर लिया था जिसे मैंने तुरंत डिलीट कर दिया लेकिन कुछ समय तक मेरा नंबर उसके पास था और ओ मेरा मोबाइल देख रहा था उसने कुछ डाटा चुरा लितया था उसक बाद मैंने अपना मोबाइल बंद कर दिया था और अब तक अपने मोबाइल कको २ बार फक्ट्री रिसेट कर दिया हूँ क्या वह अब भी मेरे मोबाइल को हैक कर सकता है उसने मेरा उनो SBI और क्रेडिट कार्ड भी हैक किया था क्या ओ अब भी मेरे उक्त हैक किये गये डेट का इस्तेमाल कर सकता है
उसने आपके मोबाइल से जो भी पर्सनल डिटेल चुराई है वह तो उसके पास रहेगी ही, लेकिन आपने Anydesk को अब डिलीट कर दिया है तो अब वह आपके मोबाइल को हैक नहीं कर सकता
1. Mera mobile Samsung galaxy achhe se kam nahi kar rha sirf uski back button hi kar rhi hai aur Home Button ko dabane par “The Knox security policy restricts this action” ka massege a rha hai.
2. Aur uske upar se jaise scroll karte hai wo bhi nhi ho rha hai jo ki mobile ki screen achchhi se chal rhi hai.
3. agar mai uske google me find my device me search karta hu to vah Realmi 3i likh a rha hai jo ki mera mobile Samsung galaxy hai
mere mobile ka kya solution hai.
इसका पूरा तरीका पोस्ट पर बताया गया है यदि आपको लगता है आप मोबाइल हैक गए हैं तो आप एक बार अपने मोबाइल को रिसेट कर लीजिए, और गूगल के Find My Device में किसी दुसरे का मोबाइल दिखा रहा है तो आपका Gmail ID हैक हो सकता है, इसके लिए आप https://myaccount.google.com/ पर जाये और उसी Gmail ID लॉग इन करे, फिर security आप्शन कर क्लिक करे, जो भी मोबाइल कंप्यूटर आपके अकाउंट से जोड़े हुए है सब आपको दिखाई देगा, यदि कोई ऐसा डिवाइस है जिसको आप नहीं पहचानते हैं तो उसको लॉगआउट करके अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर दीजिए
Sir,
Mera mobile Samsung Galaxy formate reset nhi hota ye mobile Uttar Pradesh ke mukhmantri Shri Adityanath Yogi ji ne BA. passed ke samay vitran kiya tha.
Settings, General management, fir Reset par hit kare
Sir,
Setting General management, fir Reset par hit kare,
sir reset tak pahuchne ke bad es tarah dikh rha hai
Reset all setting
reset network settings
reset accesssibility settings
Factory data reset
lekin factory data reset dim light dikh rha hai par usme kuchh kam nahi ho rha hai.
इसका मतलब आपके डिवाइस पर प्रतिबंध लगाया गया है आप इसे रिसेट नहीं कर सकते, दुर्भाग्य से, आपके डिवाइस को फ्लैश करने का एकमात्र विकल्प है।