आज हम आपके लिए एक ऐसी वेबसाइट लेकर आए हैं जिसका Domai Authority और Page Authority बहुत ही High है,अगर ऐसी वेबसाइट से हमें High Quality Backlink मिल जाये तो हमारेब्लॉग की रैंकिंग सर्च इंजन में बहुत ही जल्दी Boost होगी, अगर आप सर्च इंजन में अच्छा रिजल्ट पाना चाहते हो तो आपको, उच्च गुणवत्ता बैकलिंक बनानी होगी।
High Quality Backlink Banani Hogi इस पोस्ट में हम आपके साथ Livejournal.Com Se Dofollow Backlink Kaise Banaye इसकी Full Detail Hindi में शेयर करने जा रहे है।
Livejournal.Com की Domain Authority और Page Authority बहुत ही हाई है इसवेबसाइट से मिलने वाली Backlink बहुत ही High Quality Backlink की होगी, देखिए अगर आपको ब्लॉगिंग में Success होना है तो आपको SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखने के साथ-साथ अपने Blog के लिए High Quality Backlink भी बनानी होगी।
चलिए अभी आपको बताते हैं Livejournal.Com Se Dofollow Backlink Kaise Banaye, Livejournal.Com Se High Quality Backlink इसके लिए आप मेरे निम्न स्टेप्स को फॉलो करें,Livejournal.Com Se Dofollow Backlink Banane Ki Jankari Step To Step इसके लिए सबसे पहले हमें Livejournal.Com वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा तो चलिए Livejournal.Com पर अकाउंट कैसे बनाते हैं।
Livejournal.Com Par Account Kaise Banaye
स्टेप 1: सबसे पहले आप Livejournal.Com पर जाये।
स्टेप 2: अब राइट साइड कोने में Join पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एक फॉर्म आपके सामने ओपन होगा उसमें निम्न जानकारी भरें।
- अपना यूजर नाम डालें।
- अपना ईमेल IDडालें।
- स्ट्रांग पासवर्ड बनाकर डाले।
- Date of Birth सेलेक्ट करें।
- जेंडर सेलेक्ट Male या Female।
- फिर Create Account पर क्लिक करे।
स्टेप 4: Create Account पर क्लिक करने के बाद अपना ईमेल ID ओपन करें उसमें Livejournal.Com की तरफ से एक ईमेल आया है, अपनी ईमेल ID को वेरीफाई करें ईमेल ID वेरीफाई करने के बाद Livejournal.Com की वेबसाइट पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
Livejournal.Com पर अकाउंट बनाने के बाद अब बात आती है Livejournal.Com Se High Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye ये सब जानने के लिये आप मेरे निम्न स्टेप को फॉलो करे।
Livejournal.Com Se Dofollow Backlink Kaise Banaye
स्टेप 1: अपने Livejournal.Com के Account यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर लोग इन करे।
स्टेप 2: अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें फिर Settings पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब Edit Profile पर क्लिक करे और Change Default Userpic पर क्लिक करके अपने ब्लॉग का Logo या अपना फोटो लगा दीजिये।
स्टेप 4: अब Scroll डाउन करके निचे आये और उसमे निम्न जानकारी भरे।
INTERESTS: इसमें आप लिख दीजिए आपका किस चीज में रुचि है लेकिन ध्यान रहे जो भी टॉपिक लिख रहे हो वह आपके ब्लॉग से रिलेटेड होना चाहिए, जेसे Blogging, Youtube, Make Money, Internet इनके बारे में थोड़ा विस्तार से लिखिए।
BIO: इसमें आप अपने Blog के बारे में लिखें आप Blog पर किस चीज की जानकारी देते हैं, क्या शेयर करते हैं, WEB PAGE Link में अपने ब्लॉग का URL डालें और Name में अपने ब्लॉग का नाम डालें, LOCATION इसमें आप अपना एड्रेस बता टाइप करें।
CONTACT INFO: इसमे आप अपने सोशल पेज का लिंक डाल दीजिये, जो भी इसमे सोशल साईट दे रखी है, अगर उन सब पर आपने Account बना रखा है तो सभी का लिकं डाल दीजिये, सब जानकारी भरने बाद नीचे की तरफ Save Changes पर क्लिक करके सेटिंग को सेव कर दीजिए।
अब आपने Livejournal.Com वेबसाइट से High Quality Dofollow Backlink बना ली है और कुछ दिनों में ही आपको इसका अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
आज का मेरा पोस्ट Livejournal.Com Se Dofollow Backlink Kaise Banaye Full Detail In Hindi आपको कैसा लगा कॉमेंट करके अपने विचारों से अवगत जरूर कराएं, अगर आप अपने ब्लॉग के लिए इसी प्रकार की High Quality Dofollow Backlink बनाना चाहते हो तो आइए सीखें डॉट कॉम पर विजिट करते रहिए क्योंकि हम आपके लिए ऐसी बहुत सी पोस्ट लिखने वाले हैं जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Dofollow Backlink बना सकेंगे।
आप ये भी पढ़े
- Feedburner Kya Hai Blog Subscribe Ke Liye Feedburner Account Kaise Banaye Banaye
- Blogger Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Fix Solved Ya Thik Kaise Kare
- Top 10 Best High PR Dofollow Backlink Website List Full Details Hindi
- Gmail Se High PR Dofollow Backlink Kaise BanayeTop 100 High PR Social Bookmark Site List