अगर आप अपने एक ब्लॉग की ट्राफिक दूसरी ब्लॉग पर ट्रांसफर करना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकती है, एक ब्लॉग की ट्राफिक दूसरे ब्लॉग ट्रांसफर करने के कई कारण हो सकते हैं, अगर आपने अभी-अभी अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर ट्रांसफर किया है और आपकी ट्राफिक बहुत कम हो गई है तो पहले वाले ब्लॉग की ट्रैफिक दूसरे ब्लॉग पर रेडायरेक्ट करके अपने ब्लॉग की Traffic बढ़ा सकते है।
और अगर आपने बहुत सारे ब्लॉग बनाकर रखें और आप चाहते हैं कि सभी ब्लॉग की ट्रैफिक एक ही ब्लॉग पर आजाये तो आप उनसे सभी ब्लॉग को अपने दूसरी ब्लॉग पर Redirect करके उसकी उसकी ट्रैफिक को बढ़ा सकते है।
किसी ब्लॉग की ट्रैफिक दूसरे ब्लॉग पर रेडायरेक्ट करने की जरूर हमें ज्यादातर तब पड़ती है, जब हम Blogspot Blog को वर्डप्रेस पर ट्रांसफर करते हैं उस समय WordPress की Traffic बहुत ही कम हो जाती है, क्योंकि WordPress Blog और Blogspot Blog की URL अलग-अलग होती है इसलिए जब भी ब्लॉग को वर्डप्रेस पर ट्रांसफर करने के बाद कोई भी Old लिंक पर क्लिक करता है, 404 Page Not Found बताता है, लेकिन एक सिंपल कोड के द्वारा आप एक ब्लॉग की ट्रैफिक दूसरे ब्लॉग पर रेडायरेक्ट कर सकते है। Blogger Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Fix Solved Ya Thik Kaise Kare इसके लिए आप ये पोस्ट पढ़े।
ब्लॉग की ट्रैफिक दूसरे ब्लॉग पर रेडायरेक्ट कैसे करें, दोस्तों इसके लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है, बस आपको सिंपल Code उस Blog में ऐड करना है, जिस का ट्राफिक आप दूसरे ब्लॉग पर भेजना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं ब्लॉग की ट्रैफिक दूसरे ब्लॉग पर रेडायरेक्ट कैसे करें, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
अपने ब्लॉग वेबसाइट की ट्राफिक दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कैसे करें
स्टेप 1 – सबसे पहले आप नीचे दिए गए कोड को कॉपी कीजिए।
<meta content='0;url=https://aaiyesikhe.com/' http-equiv='refresh'/>
स्टेप 2 – अब जिस भी ब्लॉग का ट्राफिक रीडायरेक्ट करना चाहते हो उस ब्लॉग के Dashboard में लॉगिन करें
स्टेप 3 – Theme पर क्लिक करे, फिर Edit HTML पर क्लिक करे।
स्टेप 4 – अब hrml box में कही पर भी माउस से क्लिक करे, फिर अपने कीबोर्ड से CTRL+F दबाये
स्टेप 5 – उपर एक Search Box ओपन हुवा है उसमे <head>टाइप करके Enter दबाये।
स्टेप 6 – अब जो कोड कॉपी किया था उसको <head> के नीचे पेस्ट कर दें, और aaiyesikhe.com की जगह अपने ब्लॉग का URL चगे करले फिर Template को Save कर दीजिये।
अब आप ब्लॉग को ओपन करके देखिए, आपका ब्लॉग आपके Dusre Blog Par Redirect हो गया है, दोस्तों इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग को रीडायरेक्ट करके अपने ब्लॉग कि ट्रैफिक बढ़ा सकते हो, उम्मीद करता हूं अपने ब्लॉग वेबसाइट की ट्राफिक दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कैसे करें पोस्ट आपको पसंद आया होगा।
आप ये भी पढ़े