जीमेल अकाउंट में अपना सिग्नेचर कैसे ऐड करे?

Hello everybody. इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Gmail Account Me Apna Signature Kaise Add Kare? How to add your signature to a Gmail account. जीमेल अकाउंट में Signature ऐड करके आप अपने बिजनेस को फ्री में प्रमोट कर सकते हो Gmail Account में सिगनेचर ऐड करने का ऑप्शन होता है, जीमेल Signature Back link बनाने के लिए बहुत ही अच्छा काम करता है, अगर आप एक ब्लॉगर है तो जीमेल अकाउंट के द्वारा आप बैकलिंक भी प्राप्त कर सकते है।

जीमेल अकाउंट में अपना सिग्नेचर क्यों ऐड करे?

Gmail Signature में हम इमेज फोन नंबर टैक्स लिंक Add कर सकते है, Gmail में Signature Add करने के  बाद जब भी हम किसी को मेल सेंड करते हैं तो हमारा Signature उस मेल के नीचे दिखाई देता है, अगर आप एक ब्लॉगर है तो सिग्नेचर में अपने ब्लॉग का लिंक डालें ताकि आपको High quality Back link मिले।

इस प्रकार से जब आप Mail Signature Add कर देते है तो Signature अपने आप ही मेल के साथ सेंड हो जाता है और मेल  के नीचे दिखाई देता है, अब आप इतना तो समझ गए होंगे Gmail Signature क्या है और यह कैसे काम करता है, चलिए अब आपको बताते हैं Gmail Account Me Apna Signature Kaise Add करते है।

आप ये भी पढ़े 

जीमेल अकाउंट में अपना सिग्नेचर कैसे ऐड करे?

जीमेल अकाउंट में सिग्नेचर ऐड करना बहुत ही सरल है बस आप नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें,कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपने जीमेल अकाउंट में  सिग्नेचर जोड़ सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करें।

स्टेप 2: लॉगइन करने के बाद Gear icon पर क्लिक करें फिर See all Settings पर क्लिक करें।

Gmail Account Me Apna Signature Add

स्टेप 3: फिर स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और Signature के सामने Create New पर क्लिक करें,

स्टेप 4: के बाद देख पॉपअप विंडो ओपन होगा उसमें नाम, फोन नंबर, टेक्स्ट, आदि ऐड कर सकते हैं, नाम टाइप करने के बाद Create पर क्लिक करें ।

स्टेप 5: अब यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक ऐड करना चाहते हैं तो लिंक बटन पर क्लिक करें. फिर Web address को सेलेक्ट करके, Text to display में अपने ब्लॉग का नाम डालें, और Web address में अपनी वेबसाइट का लिंक डालें फिर OK बटन पर क्लिक करें।

apne website ka link add kare

स्टेप 6: फिर scroll down करके नीचे आए और Save Changes पर क्लिक करके सेटिंग को सेव करदे।


आप ये भी पढ़े 

Previous articleअपने ब्लॉग वेबसाइट की ट्राफिक दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कैसे करें
Next articleGmail Se High PR Dofollow Backlink Kaise Banaye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।